फतहनगर। कोरोना को लेकर आज शाम उपखण्ड अधिकारी रमेश शिरवी औचक निरीक्षण पर चंगेड़ी पंचायत जा पहुंचे। उपखण्ड अधिकारी के साथ नायब तहसीलदार डाॅ.अभिनव शर्मा, थानाधिकारी भगवतीलाल पालीवाल समेत अन्य अधिकारी थे। चंगेड़ी पहुंचे उपखण्ड अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी मंशापुरी गोस्वामी से पंचायत क्षेत्र में होम क्वारंटीन कर रखे लोगों के बारे में एवं खाद्यान्न की उपलब्धता समेत अन्य जानकारी ली। अधिकारी इसी पंचायत के बीकाखेड़ा होते हुए दूधालिया पहुंचे जहां पर क्वारंटीन कर रखे लोगों के घर जाकर परिवारजनों को हिदायत भी दी। ग्रामीणों को उपखण्ड अधिकारी ने कोरोना को लेकर सावचेत किया तथा इससे बचाव की जानकारी शेयर की। सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। इस दौरान पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार,सरपंच पति भगवतीलाल जाट,सम्पत सोनी समेत अन्य सरकारी कार्मिक भी मौजूद थे। यहां से उपखण्ड अधिकारी आमली पंचायत पहु...
Read MoreArchives
फतहनगर(प्रातःकाल संवाददाता)। नगर कांग्रेस कमेटी फतहनगर- सनवाड द्वारा कोरोना महामारी के चलते चैथा किट सेट 100 राशन किट का आज नायब तहसीलदार डाॅ.अभिनव शर्मा के जरिए प्रशासन को सौंपा गया। अभी तक 408 किट जिसमे आटा, तेल ,गरम मसाला,नमक, दाल आदि सामग्री है,प्रशासन को सुपुर्द किए जा चुके हैं। इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष थावरचंद बापना, कैलाशचन्द्र अग्रवाल, पूर्व प्रधान बाबूलाल खटीक, लक्ष्मीलाल खेरोदिया, कैलाश भंडारी, पार्षद दुर्गाशंकर बंजारा,राधेश्याम कुमावत, महासचिव गोरधन पहाड़िया, रामेश्वर खटीक,बल्लू प्रजापत,लोकेश खटीक, पीयूष खटीक सहित अन्य वरिष्ठ जन मौजूद रहे। ...
Read Moreचित्तौड़गढ.भारतीय संस्कृति में युगो से उदाहरण है कि यज्ञ हवन के कारण वातावरण प्रदूषण मुक्त होता है और यज्ञ हवन के कारण क्षेत्र में और विश्व में मनुष्य का आत्मबल बढ़ता है। चित्तौड़गढ़ जिले के भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख जनप्रतिनिधि सांसद सी.पी.जोशी, जिलाध्यक्ष गौतम दक, विधायक अर्जुनलाल जीनगर, ललित ओस्तवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष रतन गाडरी ने अमरा भगत की धूनी अनगढ़ बावजी में बुधवार को हवन किया। हवन में आहुति के वक्त सभी ने विश्वकल्याण की प्रार्थना की एवं इस महामारी में सभी का जीवन दीर्घायु हो उनका मनोबल और आत्मबल बड़े और सब मिलकर इससे परिस्थितियों का दृढ़ता पूर्वक सामना कर सके ऐसी मंगल कामना भी की। ...
Read Moreफतहनगर। कोरोना का कहर है कि थमने का नाम नही ले रहा है। अब तक 15 लाख से अधिक लोग इससे यंक्रमित हो चुके हैं वहीं मृतकों का आंकड़ा 88हजार के पार निकल चुका है। कोरोना से सर्वाधिक इटली,स्पेन,अमेरिका,फ्रांस,ब्रिटेन,इरान,इटली अधिक प्रभावित है। पिछले 24 घंटों के दौरान अमेरिका में 1373,ब्रिटेन में 938,स्पेन में 628 एवं इटली में 542 लोगों की मौत हुई है। भारत में धीरे-धीरे कोरोना पैर पसार रहा है। यहां अब तक 5916 लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि 182 की मौत हो चुकी है। हमारे देश के स्वास्थ्य कर्मियों ने 507 लोगों को ठीक भी किया है। कोरोना पर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए यूपी के 15 जिले पूरी तरह सील कर दिए हैं। राजस्थान में कोरोना के 383 मामले हो गए हैं। 40 नए लोग पाॅजीटिव मिले हैं। जयपुर में सबसे ज्यादा 23 लोग संक्रमित मिले। ...
Read Moreफतहनगर. राम भक्त हनुमान की जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई गई. हालांकि मंदिरों में दर्शन नहीं हुए लेकिन पुजारियों ने आकर्षक आंगी कर हनुमान चालीसा सुंदरकांड इत्यादि अनुष्ठान हुए. कोरोना के चलते किसी भी मंदिर पर भक्तों का जुटना नहीं हो पाया तथा सभी ने अपने अपने घरों पर ही पूजा-पाठ ,सुंदरकांड ,राम नाम स्तुति समेत अन्य धार्मिक अनुष्ठान किए. सुबह सिद्ध हनुमान मंदिर पर पुजारी पंडित ओम प्रकाश शर्मा द्वारा आंगी कर बालाजी को सज्जित किया गया एवं आरती की गई. इसी तरह से सेतुबंध रामेश्वर महादेव मंदिर पर भक्तों ने बालाजी की विशिष्ट आंगी की तथा श्रद्धा पूर्वक महा आरती में भाग लिया. महा आरती के दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन किया गया .इस अवसर पर नगर के कई प्रमुख लोग उपस्थित थे. इसी तरह से आसपास के गांव में भी हनुमान जयंती पर बालाजी को आंगी से सज्जित किया गया एवं विधि पूर्वक हनुमान जयंती मनाई गई.
Read Moreराजनीतिक दलों के नेताओं के साथ विचार-विमर्श कियाः सरकार की प्राथमिकता प्रत्येक व्यक्ति की जिंदगी को बचाना हैः प्रधानमंत्री
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संसद में राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में पूरी दुनिया कोविड -19 की गंभीर चुनौती का सामना कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान स्थिति मानव जाति के इतिहास में एक युगांतकारी घटना है और हमें इसके प्रभावों का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से सक्षम होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में केंद्र के साथ मिलकर काम करने वाली राज्य सरकारों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में एकजुट मोर्चा पेश करने के उद्देश्य से देश में राज्य-व्यवस्था के सभी वर्गों की एकजुटता के माध्यम से रचनात्मक और सकारात्मक राजनीति देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि चाहे सामाजिक दूरी बनाए रखना हो या जनता कर्फ्यू या लॉकडाउन के मानदंडों का पालन करना ...
Read Moreप्रतापगढ़, 8 अप्रैल। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर आज एक हायना एवं सियार को बचाया है। उपवन संरक्षक संग्राम सिंह कटियार के निर्देश पर जिले की देवगढ़ वन विभाग की टीम ने गडोला ग्राम पंचायत के धामाखेड़ी गांव में कुंए में गिरे सियार को रेस्क्यू कर बचाया वही मंदसौर रोड़ में 10 फिट गहरी नहर में गिरे हायना को प्रतापगढ़ वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर बचाया। ---
Read Moreशहरवासियों को रास आ रही है प्रशासन की पहल, डोर-टू-डोर फल-सब्जी बिक्री की मुहिम में जुड़े और विक्रेता
उदयपुर.कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन में शहरवासियों की आवश्यक वस्तुए मुख्यतः फल-सब्जी इत्यादि सुलभता से उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन मुस्तैदी से जुटा हुआ है। प्रशासन की यह पहल शहरवासियों को रास आ रही है वहीं इस मुहिम में लगातार नए-नए फल-सब्जी विक्रेता जुड़ रहे हैं। जिला कलक्टर श्रीमती आनन्दी के निर्देशानुसार कृषि उपज मंडी (फल सब्जी) द्वारा आमजन की सुविधार्थ डोर टू डोर फल-सब्जी विक्रय के लिए हाथ थेला या ऑटो के माध्यम से अनुमत विक्रेताओं द्वारा यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मण्डी सचिव ने बताया कि इसी कड़ी में शहर के फतहपुरा व अहिंसापुरी के लिएं भरत सोनी, सविना, सेक्टर 9 (वार्ड 21, 22 व 23) के लिए सुरेश माधवानी, हिरण मगरी, सुभाष नगर व डोर नगर कच्ची बस्ती (वार्ड 30 व 21) में किशन भोई व भुवाणा, चित्रकूट नगर व मीरा नगर के लिए विक्रेता हीरालाल माली को यह दायित्व सौंपा है। ...
Read Moreगुरूवार से फतहनगर कृषि मंडी में क्रय विक्रय होगा प्रारंभ,माल लाने से पहले करवाना होगा रजिस्ट्रेशन
फतहनगर। यहां की कृषि उपज मंडी में गुरूवार से मंडी प्रांगण में कृषि जिंसों का क्रय विक्रय प्रारंभ होगा। जो किसान मंडी प्रांगण में कृषि जिंस विक्रय हेतु लाना चाहता है वह किसान मंडी समिति द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम पर प्रातः 9.00 से सायं 6.00 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। रजिस्ट्रेशन हेतु कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 02955 220 052 हैं। इसके अलावा चल दूरभाष 9460507048 व 8003575386 पर करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद आप को कंट्रोल रूम से कृषि जिंस मंडी लाने की नियत तिथि आवंटित की जाएगी। आवंटित तिथि को ही कृषि ंिजंस मंडी में विक्रय हेतु लाना होगा। बिना रजिस्ट्रेशन कराए कृषि मंडी में आने वाले को प्रवेश नहीं दिया जावेगा। मंडी प्रांगण में कृषि जिंस लाने वाले किसान के साथ अधिकतम दो व्यक्ति से अधिक का प्रवेश मंडी प्रांगण में वर्जित होगा। मंडी में कृषि जिंस प्रातः 6.00 से 10.00 बजे तक ही प्रवेश दि...
Read Moreफतहनगर.नगरपालिका क्षेत्र फतहनगर-सनवाड़ में आज टेक्नो मोटर्स के समाजसेवी और उद्योगपति दिनेश कावडिया की ओर से 200 राशन किट नायब तहसीलदार डाॅ.अभिनव शर्मा को सुपुर्द किए। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन सेठिया, समाजसेवी मनोहर लाल कावडिया,पार्षद कल्याण सिंह पोखरना,मुकेश खटीक, गोवर्धन सोनी,महामंत्री अशोक मोर ,रोशन खटीक, समाजसेवी बाबूलाल उनिया,मांगीलाल सॉखला, राजेन्द्र उनिया,मंडल उपाध्यक्ष रामचंद्र महलाना,खेमराज मेनारिया, युवामोर्चा महामंत्री संतोष प्रजापत, एस टी मोर्चा अध्यक्ष शैलेश मीणा ,राजेन्द्र मोर,छोगालाल प्रजापत आदि लोग मोजूद थे
Read Moreफतहनगर. पीपा क्षत्रिय समाज के सभी लोग आज श्री पीपाजी महाराज की 697 जयंती घर पर ही परिवार के साथ मनाऐंगे। कोरोना की महामारी को देखते हुए सामूहिक रूप से पीपा जयंती का कार्यक्रम निरस्त किया गया है। सभी जनों से निवेदन किया गया है कि पीपा जयंती का कार्यक्रम पूजा अर्चना अपने अपने घर के अंदर सभी अपने परिवार सहित पीपाजी महाराज की पूजा अर्चना करें,आरती करें एवं भजन कीर्तन कर प्रसाद वितरण करें। उक्त अपील पीपा क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों ने की। ...
Read Moreफतहनगर। हनुमान जयन्ती पर आज यहां के सिद्ध हनुमान मंदिर पर बालाजी का श्रृंगार किया गया एवं सूर्य की पहली किरण के साथ ही बालाजी की आरती पं.ओमप्रकाश शर्मा द्वारा की गई। कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी से अपील की गई है कि श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व के अवसर पर घर पर ही रहते हुए श्री रामचरित मानस, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण आदि का पाठ करते हुए श्री हनुमानजी महाराज का स्मरण करें। अपने घर के पूजा स्थल पर निर्धारित दूरी बनाये रखते हुए सपरिवार श्री हनुमानजी महाराज की पूजा व आरती करके पंचामृत एवं प्रसाद का भोग लगाकर श्रीराम जय राम जय जय राम का जाप व श्री हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए जन्मोत्सव मनाकर प्रसाद ग्रहण करें। ...
Read Moreजयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को दानदाताओं, संगठनों तथा संस्थानों की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष के लिए लगातार सहायता राशि प्राप्त हो रही है। मंगलवार तक कोविड-19 राहत कोष में कुल 147.72 करोड़ रूपये की राशि जमा हुई। श्री गहलोत ने संकट की घड़ी में सरकार का सहयोग करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया हैं।मुख्य न्यायाधीश श्री इन्द्रजीत महांति ने राजस्थान उच्च न्यायालय के सभी न्यायाधीशों की ओर से मुख्यमंत्री श्री गहलोत को मंगलवार को कोविड-19 राहत कोष के लिए कुल 14 लाख 75 हजार रूपये की सहायता राशि का चेक भेजा है। ऑटोमोबाइल डीलर्स ने दिया एक करोड़ रूपये से अधिक का सहयोगश्री अशोक गहलोत को फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) की ओर से 1 करोड़ 2 लाख 22 हजार 22 रूपये का चेक मंगलवार को भेंट किया गया। इस दौरान परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास, परिवहन आयुक्त श्री र...
Read More’आयुर्वेद, होम्योपैथी व यूनानी चिकित्सको और कंपाउंडरों की सेवा अग्रिम आदेशों तक चिकित्सा विभाग को सौंपी’
जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री रोहित कुमार सिंह ने एक आदेश जारी कर राज्य के समस्त आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा अधिकारी और कंपाउडरों की सेवाएं अग्रिम आदेशों तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को सौंपने के निर्देश दिए हैं।श्री सिंह ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोविड-19 वायरस को महामारी घोषित करने के बाद उत्पन्न हुए हालात में यह निर्णय लिया गया है। इन विभागों के कार्मिकों की सेवाएं चिकित्सा विभाग में लिए जाने से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे कायोर्ं में मदद मिलेगी। ...
Read Moreकोरोना से मौतों का आंकड़ा 80000 के पार पहुंचा अमेरिका में 24 घंटे में 1356 लोगों की मौत
फतहनगर . कोरोना वायरस के चलते मौतों का आंकड़ा 80000 के पार पहुंच चुका है . साथ ही संक्रमित मरीजों की तादाद भी 1400000 हो चुकी है. अब तक सर्वाधिक मौतें इटली में 17127 दर्ज की गई है जबकि स्पेन में 13 891 अमेरिका में 12227 एवं फ्रांस में 10328 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों के दौरान फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, इटली और स्पेन में अधिक मौतें हुई है .भारत में संक्रमित मरीजों की तादाद 5337 दर्ज की गई है. इनमें से 158 लोगों की मौत हो चुकी है. 560 नए मामले सामने आए हैं जबकि 445 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. भारत में 8 दिन में पहली बार नए मरीजों की संख्या में कमी आई है .राजस्थान में कोरोना के 343 मामले सामने आए हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहां है कि 21 दिन का लॉक डाउन लंबा है और अर्थव्यवस्था पर इसका बहुत बुरा असर हो रहा है .लेकिन कोरोना महामारी से लोगों को बचाना जरूरी है .इसलिए वर्तमान...
Read Moreउदयपुर, 7 अप्रेल/कोरोना महामारी से उत्पन्न आपदा की घड़ी में मेवाड़ के भामाशाहों का सहयोग सराहनीय एवं अनुकरणीय है। लॉकडाउन की इस स्थिति में असहाय, गरीब एवं जरूरतमंदों की सहायतार्थ अपेक्षित सहयोग मिल रहा है, इसमें कोई धन का सहयोग कर रहा है तो कोई अन्न का।इसी कड़ी में एलपीजी फेडरेशन के कोर्डिनेटर सुनील जोशी ने अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बुनकर को कोरोना पीडि़त सहायतार्थ तीन लाख पचपन हजार रुपये के चेक उदयपुर एलपीजी फेडरेशन की तरफ से भेंट किया गया।वहीं शहर के भुवाणा स्थित दिग्गज फ्यूल्स की ओर से 2 लाख रुपये की सहायता राशि जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री सहायता कोष (कोविड) में जमा कराई है। इस सहयोग राशि में संस्थान के डॉ. राकेश भण्डार व डॉ. रितु भण्डारी की ओर से एक-एक लाख रूपये का सहयोग प्रदान किया गया है। ...
Read Moreउदयपुर। शहर के पांच निजी मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों को दिया जा रहा प्रशिक्षण। कोरोना से लड़ने के तरीकों व पीड़ितों को बचाने का गहन प्रशिक्षण। मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ, असिस्टेंट प्रोफेसर, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, एलटी आदि को मिल रहा प्रशिक्षण। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के न्यू लेक्चर थियेटर में हो रहा प्रशिक्षण। बड़ी संख्या में विशेषज्ञ व चिकित्सक भी रहे हैं मौजूद। सीएमएचओ उदयपुर डॉ. दिनेश खराड़ी ने दी जानकारी। ...
Read Moreफतहनगर। नगरपालिका क्षेत्र फतहनगर-सनवाड़ के मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के लोग भी कोरोना को लेकर मदद को आगे आए हैं। इन लोगों से समाज से सामूहिक रूप से 300 राशन किट बनाकर समाज भवन में नायब तहसीलदार डाॅ.अभिनव शर्मा को सुपुर्द किए। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष चंचल स्वर्णकार,गोपाल सोनी,रामलाल सोनी समेत स्वर्णकार समाज के लोग मौजूद थे। प्रत्येक किट में 10 किलो आटा,चना दाल 1किलो,आलू 1किलो,प्याज 1किलो,नमक 1किलो,शक्कर1किलो,सरसो तेल 500लीटर,चायपत्ती 100ग्राम,मीर्ची 100ग्राम, हल्दी100ग्राम, साबुन 2 नहाने व कपड़े के शामिल थे। ...
Read Moreभीलवाड़ा की तर्ज पर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर लगाई जाएगी लगाम-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
जयपुर, 07 अप्रेल। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना पॉजीटिव की बढ़ती तादात को नियंत्रित करने और इसे समुदाय में फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सघन कार्यवाही निरंतर जारी है। कोरोना प्रभावित शहरों में भीलवाड़ा मण्डल में स्थानीय जरूरतों के अनुसार सुधार कर लागू किया जाएगा। डॉ. शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए राजस्थान ने योजनाबद्ध तरीके काम किया है। यही वजह है कि ‘भीलवाड़ा मण्डल‘ की देश भर में चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रतिनिधियों, वरिष्ठ चिकित्सकों, महामारी विशेषज्ञों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विस्तार से चर्चा कर स्थानीय आवश्यकतानुसार कोरोना रोकथाम की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस स्तर पर स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस बल और अन्य विभागों के...
Read Moreफतहनगर। कोरोना वायरस महामारी से निपटने हेतु सहयोग को अपना धर्म समझते हुए उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड में कार्यरत अधिकारियों व स्थाई कर्मचारियों ने अपने वेतन से एक दिन की वेतन राशि और ठेका श्रमिकों ने आधे दिन की वेतन राशि कटवा कर कुल 6.40 लाख रुपयों(छः लाख चालीस हजार रुपयों) का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए राजस्थान इंटक प्रदेशाध्यक्ष व उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ के सरंक्षक जगदीश राज श्रीमाली,कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक नवीन शर्मा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष(कामर्शियल एंड एच.आर.)एस.आर.पाण्डेय ने उदयपुर जिला कलेक्टर श्रीमती आनंदी को सुपुर्द किया। उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ के अध्यक्ष गौतम आमेटा व महामंत्री मांगीलाल प्रजापत ने बताया कि राजस्थान में इस विपत्ति की घड़ी में राजस्थान इंटक व हमारी यूनियन जरूरतमंदों के साथ है और हर सम्भव मदद करने की कोशिश करेंगे। संघ सरंक्षक श्रीमाली ने कहा कि उदयपुर सीमेंट ...
Read More