नई दिल्ली. लॉकडाउन के दौरान डीडी नेशनल और डीडी भारती पर अपने पुराने प्रतिष्ठित धारावाहिकों के फिर से प्रसारण के साथ, दूरदर्शन ने फिर से भारतीयों के दिल में राष्ट्रीय प्रसारक के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया (बार्क) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार दूरदर्शन ने पुराने क्लासिक कार्यक्रमों को प्रसारित करके लोगों को घर पर खुद को रखने में मदद करने का अपना उद्देश्य हासिल किया है। बार्क के मुताबिक रामायण के पुनः प्रसारण ने 2015 के बाद से एक हिंदी जीईसी शो के लिए उच्चतम रेटिंग हासिल की है। कोविड-19 के प्रकोप से निपटने के लिए 21 दिनों के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर, लोक सेवा प्रसारक ने 80 के दशक के पौराणिक धारावाहिकों- ‘रामायण’ और महाभारत’ को फिर से प्रसारित करने का फैसला किया है। इन पौराणिक धारावाहिकों के पुनरू प्रसारण के लिए सार्वजनिक रूप से मांग की...
Read MoreArchives
फतहनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशानुसार, गृह मंत्रालय ने पर्यटक वीजा पर तब्लीगी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के कारण 960 विदेशियों को ब्लैक लिस्ट किया है और साथ ही उनका भारतीय वीजा भी रद्द कर दिया है। गृह मंत्रालय ने तब्लीगी जमात, निजामुद्दीन के मामले में दिल्ली पुलिस और अन्य सम्बंधित राज्यों के पुलिस महानिदेशकों को विदेशी अधिनियम,1946 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए 960 विदेशियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाई करने के निर्देश दिए हैं। ...
Read Moreसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आमेट क्षेत्र के 153904 लोगों की स्क्रीन की गई,एक भी नहीं आया पोजिटिव, पुलिस प्रशासन की सख्ती से पसरा है आमेट की गलीयों मे सन्नाटा.चैराहै, सडके विरान,
(मुबारिक अजनबी) आमेट.कोरोना संक्रमण बीमारी की रोकथाम को लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र में डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ द्वारा बाहर गांव व शहरों से आने वाले सभी बीमारियों के पीड़ित करीब 153904 की जांच की गई ।वही करीब 3375 लोगों की स्क्रीन की गई!मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डां. सीपी सूर्या ने बताया कि विगत 13 दिनों में राजस्थान में लांक डाउन के दौरान बाहर से आने वाले लोगों की अलग से बनाए गए वार्ड में जांच की गई । इन वार्ड में गुरूवार तक कुल करीब 3375 लोगों की स्क्रीन की गई । साथ ही 95 लोगों को होम आइसोलेशन में रखने के लिए चयनित किया गया। दो अन्य को हॉस्पिटल आइसोलेशन,14 बांगड़ हॉस्पिटल के मरीजों की जांच, 5 विदेश से आये हुये लोगो को भी होम आइसोलेशन में रखा गया है । इन लोगों को घर के बाहर नहीं निकलने एवं चिकित्सक के परामर्श के साथ अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी। वही गुरुवार को लां...
Read Moreकोरोनाः मृतकों का आंकड़ा 52 हजार के पार तो संक्रमित पहुंचे 10लाख, प्रधानमंत्री आज एक विडियों संदेश साझा करेंगे
फतहनगर। कोरोना का कहर है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वैश्विक महामारी की चपेट में आने से दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में भी हालात खराब है। यहां हालात खराब होने का अहम कारण रहा है समय पर लाॅक डाउन न करना। अमेरिका में मरने वालों की तादाद 5738 पहुंच गई है जबकि इटली में सर्वाधिक 13915 लोगों की मौत हो चुकी है। वायरस की वजह से मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में भी तबलीगी जमात की वजह से आंकड़ा तेजी से ब़ढ़ा है तथा सोशल डिस्टेंट का पालन नहीं किया तो भारत में भी हालात चिंताजनक होंगे। कुछ लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं तथा उपचार एवं स्क्रीनिंग में लगे लोगों को भी निशाना बना रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री ने सभी धर्म गुरूओं से निवेदन किया है कि वे अपनों को सोशल डिस्टेंट समझाएं। विश्व के समेकित आंकड़े बता रहे हैं कि दुनिया की हालत कितनी खराब है। अब तक पूरी दुनिया में को...
Read Moreखाता संख्या के अंतिम अंक के आधार पर राशि निकासी की तारीख निर्धारित- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज योजना के तहत प्रधानमंत्री जनधन खातों की लाभार्थी महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था
जयपुर, 2 अप्रेल। जयपुर जिले में लाभार्थी महिलाएं उनके जनधन खातों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज योजना के अन्तर्गत अप्रेल के प्रथम एवं दूसरे सप्ताह में जमा कराई राशि को जनधन खाता संख्या के अंतिम अंक के आधार पर निर्धारित दिनांक पर आहरित कर सकेंगी।अग्रणी जिला प्रबन्धक जयपुर श्री एस.के.गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज योजना के जनधन खातों में योजनान्र्तत 500 रुपए अप्रेल माह के प्रथम व द्वितीय सप्ताह में जमा होते हैं। वर्तमान में कोराना संक्रमण से बचाव एवं बैंक शाखाओं, एटीएम, बी,सी प्वाइंट पर भीड़भाड़ की स्थिति से बचने के लिए भारत सरकार द्वारा लाभार्थी महिलाओं द्वारा यह राशि निकाले जाने हेतु यह योजना तैयार की गई है। इसके तहत हर लाभार्थी महिला को अपने खाता नम्बर को जांच कर अंतिम अंक के आधार पर निर्धारित दिवस पर ही राशि निकलवाने आना चाहिए। यदि इस निर्धारित तिथि पर किसी कारणव...
Read Moreफतहनगर। आज राम नवमी पर महिलाओं ने अपने घरों की दहलीज पर दीपक जलाकर अपना उल्लास प्रकट किया। राम नवमी पर इस मर्तबा कोरोना के कारण कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हो पाया। मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित होने से पुजारियों ने राम नवमी का श्रृंगार धराया एवं आरती इत्यादि की। गली मोहल्लों में सांझ के समय महिलाओं ने दीपक जलाए। महामारी काल में प्रभू से सभी ने कुशलता की कामना की। ...
Read Moreमहामारी से बचाव के लिए सहायता शिविर बनें वरदान,क्यूरेनटाइन में रखे शिविरार्थियों को करवा रहे योगाभ्यास
उदयपुर, 2 अ्रपेल/कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी श्रमिकों के लिए आयोजित सहायता शिविर वरदान साबित हो रहे है। ये शिविर इन प्रवासी श्रमिकों के लिए महामारी से बचाव के साथ-साथ स्वस्थ भविष्य की सौगात देने वाले भी साबित हो रहे हैं।जिला प्रशासन के निर्देशों पर अधिग्रहित किए गए सिंघानिया विश्वविद्यालय में संचालित हो रहे सहायता शिविर में प्रवासी श्रमिकों के लिए प्रभारी अधिकारी वल्लभनगर एसडीओ शैलेश सुराणा के निर्देशन में अलग-अलग गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। यहां पर क्यूरेनटाइन में रखे गये शिविरार्थियों को योगाभ्यास के साथ अलग-अलग प्रयासों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सहायता शिविर में 492 शिविरार्थी क्यूरेनटाईन में है। शिविर में क्यूरेनटाईन किए गए श्रमिकों को सुबह से योगाभ्यास करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में दो सौ से अधिक शिविरार्थियों ने गु...
Read Moreकोरोना को मात देगा उदयपुर:उदयपुर के विधायकों ने दिखाई संवेदनशीलता,विधायक मद से कुल 62 लाख की स्वीकृतियां जारी
उदयपुर, 2 अप्रेल/कोरोना महामारी की रोकथाम व बचाव को लेकर जहां सम्पूर्ण देश-प्रदेश में प्रभावी प्रयास किए जा रहे है वहीं उदयपुर जिले के सभी विधायकों ने भी इस संकट की घडी में संवेदनशीलता दिखाते हुए राशि स्वीकृति की अनुशंसा की है।जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमर चौधरी ने बताया कि विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से कुल 62 लाख की स्वीकृतियां जारी हुई है, इनमें सलूम्बर विधायक अमृतलाल मीणा ने सर्वाधिक 13.50 लाख रुपये तथा खेरवाड़ा, उदयपुर ग्रामीण, गोगुन्दा, वल्लभनगर, झाड़ोल, मावली व उदयपुर शहर विधायक द्वारा 6-6 लाख रुपये की अनुशंसा की है।सीईओ चौधरी ने बताया कि विधायकों ने विधानसभा क्षेत्रों में मास्क, सेनिटाइजर और अन्य उपकरणों के क्रय के साथ मुख्यमंत्री सहायता कोष में कोविड-19 में सहयोग के लिए यह स्वीकृति जारी की गई है। इनमें खेरवाड़ा विधायक दयाराम परमार, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीण...
Read More’आवश्यक वस्तुओं को घर-घर पहुंचाने के लिए डाक विभाग के संसाधनों का किया जाएगा उपयोग’’डाक विभाग ने श्रम शक्ति वाहन एवं अन्य संसाधनों का उपयोग करने की राज्य सरकार को दी सहमति’
जयपुर 2 अप्रेल। प्रदेश में लॉक डाउन की अवधि के दौरान आवश्यक वस्तुओं एवं अन्य सहायता को घर-घर पहुंचाने के लिए डाक विभाग के श्रम शक्ति, वाहन एवं अन्य संसाधनों का उपयोग किया जाएगा इसके लिए डाक विभाग द्वारा लिखित में राज्य सरकार को सहमति प्रदान कर दी गई है।खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि लॉक डाउन अवधि के दौरान जिलों में मानव श्रम एवं संसाधनों की कमी रहने की संभावना रहती है तो ऎसी स्थिति में जिला कलेक्टर डाक विभाग के अधिकारियों से बैठक कर मानव श्रम वाहन एवं अन्य संसाधनों का उपयोग आवश्यक वस्तुएं एवं अन्य सहायता को घर-घर पहुंचाने के लिए कर सकते है। उन्होंने बताया कि संबंधित जिला कलेक्टर डाक विभाग की सेवाओं को आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत भी अधिग्रहण कर सकता है। श्री महाजन ने बताया कि डाक विभाग के पास 17 हजार से अधिक पोस्टमैन है जिन...
Read Moreप्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग,केंद्र सरकार राज्यों को तत्काल उपलब्ध करवाए आर्थिक मदद,इंटर स्टेट सप्लाई चेन प्रोटोकॉल लागू करे केंद्र – मुख्यमंत्री
जयपुर, 2 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया है कि वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए राज्यों को एक लाख करोड़ रूपए की सहायता तत्काल उपलब्ध करवाई जाए। साथ ही संकट की इस घड़ी में आवश्यक वस्तुओं, दवाओं एवं चिकित्सा उपकरणों की निर्बाध आपूर्ति के लिए केंद्र सरकार इंटर स्टेट सप्लाई चेन प्रोटोकॉल शीघ्र लागू करे। श्री गहलोत गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ राज्यों के मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग ले रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री को राज्य सरकार द्वारा बेसहारा एवं निराश्रितों, गरीबों, निर्माण श्रमिकों सहित तमाम जरूरतमंद वर्गों को राहत पहुंचाने के लिए किए गए फैसलों से अवगत कराते हुए कहा कि कोरोना जैसी आपदा का सामना करने के लिए केंद्र सरकार का पर्याप्त सहयोग राज्यों के लिए बेहद जरूरी है। प्रदे...
Read Moreराज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने पीएम केयर्स में दी बीस लाख रुपये की राशि,कोरोना की जांच में सभी धर्मों के लोग सहयोग करे,ऎसे प्रयास हों कि कोई भी व्यक्ति और पशु-पक्षी भूखा न रहे.राज्यपाल की मुख्यमंत्री से कोरोना के हालातों पर चर्चा
जयपुर, 2 अप्रेल। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने विभिन्न धमोर्ं के मंहत, मौलाना, फादर और गुरूओं को कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए किए जाने वाली मेडीकल जांचों में बिना किसी धार्मिक आधार पर सहयोग करने का अनुरोध किया है। राज्यपाल श्री मिश्र ने मरकज से आये व्यक्तियों से आग्रह किया है कि वे डरें नही। स्वास्थ्य कर्मी, प्रशासन और पुलिस का सहयोग करें। देश में लगभग 171 व्यक्ति इस बीमारी से ठीक हो गये हैं।राज्यपाल की मुख्यमंत्री से चर्चाराज्यपाल श्री कलराज मिश्र कोरोना से बचाव के लिए राज्य में किये जा रहे प्रयासों पर निरन्तर निगरानी रखे हुए हैं। गुरूवार को राज्यपाल ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से दूरभाष पर वार्ता की। राज्यपाल श्री मिश्र ने मुख्यमंत्री से पूरे प्रदेश के हालात जाने। ऎसे प्रयास हों कि कोई भी व्यक्ति और पशु-पक्षी भूखा न रहेराज्यपाल ने कहा कि यदि आपके आसपास ऎसे लोग हैं, जिन...
Read Moreफतहनगर। नगर कांग्रेस कमेटी फतहनगर-सनवाड़ द्वारा जरूरतमंदों में वितरण को लेकर राशन सामग्री सनवाड़ नायब तहसीलदार डाॅ.अभिनव शर्मा को सौंपी। पूर्व में भी एक खेप कमेटी प्रशासन को सौंप चुकी है। आज दूसरी खेप के तहत 105 राशन के पैेकेट सुपुर्द किए गए। पहली खेप में 101 राशन के पैकेट दिए गए थे। इन पैकेट्स में आटा,दाल,तेल,नमक,मिर्च व हल्दी रखे गए हैं। पदाधिकारियों का कहना है कि कोई भी निर्धन व्यक्ति नगर में भूखा ना सोए। इसी उद्देश्य से हम निरन्तर प्रयासरत है। कमेटी का कहना है कि कोई भी व्यक्ति सहयोग करना चाहे तो नगर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों एवम् पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते है। नितेशपुरी गोस्वामी सहित टीम ने पैकेट तैयार करने में सहयोग किया। ...
Read Moreधनेरिया(रेलमगरा) कोरोना वाइरस के फैलाव को रोकने हेतु देशव्यापी लॉकडाउन को सफल बनाने हेतु धनेरिया के युवा प्रशासन के साथ मिलकर लोगो को इस महामारी से बचाव करने हेतु लोगो को घर से बाहर नही निकलने हेतु ग्राम पंचायत के सभी गाँवो में घर घर जाकर लोगो को जागरूक कर रहे है । धनेरिया पँचायत के जागरूक भामाशाहो ने जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरण हेतु जन सहयोग से 2लाख 35 हजार रुपये इकट्टे कर राशन किट तैयार किये। अभी तक लगभग 102 किट जरूरत परिवारों वितरित किये जा चुके है वही ग्राम पँचायत के चावण्डिया ,छापरी, खेतीखेड़ा,मड़ीखेड़ा व धनेरिया आदि गाँवो के लोग बड़ी सख्या के महाराष्ट्र,गुजरात, मध्यप्रदेश,दिल्ली आदि राज्यो विभिन्न राज्यो में अपना रोजगार व मजदूरी करते है। उनमे से 168 लोग पिछले दिनों वापिस गाँवो में आये जिनको ग्राम पँचायत ,स्वास्थ्य विभाग ,शिक्षा विभाग,आंगनवाड़ी के कार्मिको ने उनके स...
Read Moreधनेरिया। पुलिस प्रशासन द्वारा जिला कलेक्टर राजसमन्द के आदेशानुसार धनेरिया पँचायत के खेतीखेड़ा सीमा पर स्थित उदयपुर राजसमन्द बॉर्डर को नाकाबंदी कर पूरी तरह से सील कर दिया गया तथा दिन रात बॉर्डर पर पटवारी, अध्यापक, स्वास्थ्य कर्मचारी पुलिस विभाग के द्वारा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पहरेदारी की जा रही है। ...
Read Moreरक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कोविड-19 से निपटने के रक्षा मंत्रालय के प्रयासों की समीक्षा की
सभी संगठनों को सिविलियन प्राधिकरणों की सहायता पहुंचाने के प्रयासों को दोगुना करने का निर्देश दिया DELHI. रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने मंत्रालय एवं इसके विभिन्न घटकों द्वारा कोविड-19 से निपटने के लिए किये जा रहे कारगर उपाओं की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की। रक्षा राज्य मंत्री श्रीपाद नाइक, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, नौ सेना अध्यक्ष एडमिरल कर्मबीर सिंह, वायु सेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया, थल सेना अध्यक्ष जनरल एम एम नरवणे, रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार, सचिव (रक्षा उत्पादन) श्री राज कुमार, सचिव ( पूर्व सैनिक कल्याण) श्रीमती संजीवनी कुट्टी, सचिव ( रक्षा वित्त) श्रीमती गार्गी कौल, सचिव आर एंड डी रक्षा विभाग एवं रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) अध्यक्ष डॉ जी सतीश रेड्डी, महानिदेशक भारतीय तटरक्षक श्री कृष्णास्वामी नटराजन, महानिदेशक सशस्त्र सेना ...
Read Moreजयपुर। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बुधवार को जयपुर में अपने निवास स्थान पर कोरोना महामारी के कारण परेशानियों का सामना कर रहे जरूरतमंद, गरीब, बेघर एवं दिहाड़ी मजदूरों को वितरित करने के लिए भोजन के पैकेट प्रदान किए। डॉ. कल्ला ने इस अवसर पर कहा कि विपदा की इस घड़ी में पूरे प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सभी लोगों से बढ़ चढ़कर योगदान करने की अपील की है। उनके आह्वान पर पूरे प्रदेश में ऎसे वंचित एवं कमजोर तबकों के लोगों की सहायता के लिए प्रशासनिक मशीनरी, पुलिस के जवान, सामाजिक संगठन, सरकारी कार्मिक, राजनीतिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्थाएं, दानवीर, भामाशाह और अलग-अलग वगोर्ं के लोग अनूठी पहल के साथ अपने-अपने स्तर पर मुहिम चला रहे हैं। मानवता की सेवा में वक्त की पुकार पर जुटे ऎसे सभी व्यक्ति साधुवाद के पात्र है। ...
Read Moreउदयपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय उदयपुर एवं पालन पोषण प्राणी सेवा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में कोराना वायरस की महामारी के दौरान बुर्जुग, असहाय, दिहाडी मजदूरी कर अपना परिवार चलानें वाले परिवारों तथा राहगीरों को आपात स्थिति में सुबह-शाम भोजन पैकेट तैयार कर वितरित किये जा रहे हैं। सी.ओ स्काउट सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने बताया कि उदय ओपन रोवर क्रू भुवाणा, स्थानीय संघ बडगॉंव के रोवर लीडर सुरेश कुमार प्रजापत तथा पालन पोषण प्राणी सेवा संस्थान के प्रकाश चन्द्र मेनारिया की टीम द्वारा भुवाणा क्षेत्र में भोजन पैकेट वितरण तथा बलीचा बाइपास और अंबेरी पुलिया के पास लाइव भोजन काउंटर पर आते जाते राहगीरों को निरंतर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। पाण्डे ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में 31 मार्च तक तक कुल 10 हजार 062 पैकेट भोजन के तैयार कर वितरित किये जा चुके है। इस पुनीत सेवा म...
Read Moreउच्चतम न्यायालय का मिडिया को निर्देशः ऐसे अप्रमाणित समाचारों का प्रसार न करें जिनसे दहशत फैल सकती हों।
नई दिल्ली. उच्चतम न्यायालय ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया सहित मीडिया को जिम्मेदारी की प्रबल भावना बरकरार रखने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि ऐसे अप्रमाणित समाचारों का प्रसार न होने पाए, जिनसे दहशत फैल सकती हो। उच्चतम न्यायालय ने इस बात पर ध्यान दिया है कि शहरों में काम करने वाले कामगारों के बड़ी संख्या में प्रवासन का कारण इस फेक न्यूज के कारण फैली दहशत थी कि लॉकडाउन तीन महीने से ज्यादा अवधि तक चलने वाला है। न्यायालय ने गौर किया है कि इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और सोशल मीडिया द्वारा प्रसारित की जाने वाली फेक न्यूज की अनदेखी कर पाना उसके लिए संभव नहीं है, क्योंकि इनसे फैली दहशत के कारण हुए प्रवासन ने उन ऐसे समाचारों का पालन करने वाले लोगों की तकलीफे बेतहाशा बढ़ा दीं, इसके कारण कुछ लोगों को जान तक गंवानी पड़ी। न्यायालय ने अपने आदेश में कहा है कि वह महामारी के बारे में निष्पक्ष च...
Read Moreप्रदेश भर में लिए 6557 हजार सैंपल, 6289 मिले नेगेटिव108 कोरोना पॉजीटिव, 19 को किया पॉजीटिव से नेगेटिव, आमजन के सहयोग से ही कम्यूनिटी में फैलने से रोक पाना संभव -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अब तक 6557 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 6289 नेगेटिव आए हैं, जबकि 178 सैंपलों की जांच अभी प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की मेहनत से अब तक 19 पॉजीटिव मरीजों को नेगेटिव किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में आमजन के शत-प्रतिशत सहयोग से ही कोरोना को कम्यूनिटी में फैलने से रोका जा सकता है।अब तक तक 108 पॉजीटिवचिकित्सा मंत्री ने बताया कि राज्य में बुधवार दोपहर 3 बजे तक 15 नए कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने आए हैं। उनमें से 13 जयपुर के रामगंज में आए पॉजीटिव के संबंधी ही हैं, जबकि 1 ईरान से इवेक्यूएट कराकर लाई गई महिला पॉजीटिव आई है, जो कि आर्मी कैंप में क्वारेंटाइन में थी। इसके अलावा एक 65 वर्षीय पुरुष जोधपुर के एमडीएम अस्पताल, जोधपुर में भर्ती थे। इस तरह राज्य में कुल कोरोना पॉजीटिव की संख्या 108 हो गई है।...
Read Moreकोरोना अपडेटःसंक्रमितों की तादाद 932000 के पार पहुंची, मौतों के मामले में अमेरिका तीसरे स्थान पर पहुंचा
फतहनगर। कोराना वायरस पाॅजीटिव मरीजों की तादाद 932000 के पार पहुंच चुकी है। यह संख्या अब तेजी से बढ़ रही है। सम्पूर्ण विश्व के लिए यह चिंता का विषय है। जिस तेजी से इसकी संख्या में इजाफा हो रही है उससे मृतकों का आंकड़ा भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक मृतकों का आंकड़ा भी 46809 तक जा पहुंचा है। भारत में मरीजों की संख्या 2004 हो गई है जबकि मौतों का आंकड़ा 58 हो चुका है। राजस्थान में बीते 24 घंटे के दौरान 15 नए मामले सामने आए हैं। जयपुर के रामगंज मोहल्ले में एक ही दिन में 13 पाॅजीटिव पाए गए। यूएन का कहना है कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद यह सबसे बड़ी चुनौती है। इटली में एक दिन में 727 तो स्पेन में 589 लोग मारे गए। मौतों के मामले में इटली में सर्वाधिक 13155 लोग,स्पेन में 9053 लोग मारे गए हैं। मौतों के आंकड़ों के मामले में अब अमेरिका तीसरा सबसे बड़ा देश है जहां यह आंकड़ा 4516 तक जा पहुंचा है। कोरोन...
Read More