फतहनगर - सनवाड

जरूरतमंदों को भोजन बांटने पहुंचे जिला कलेक्टरमुख्यमंत्री के र्निदेशों की अनुपालना में बनी कार्य योजना को पहनाया अमलीजामा

जयपुर. कोई व्यक्ति भूखा ना सोए मुख्यमंत्री के इस र्निदेश की पालना में जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम और उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समाप्त होने के 4घंटे बाद ही गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित करने पहुंचे।  कोरोना वायरस से बचाव को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी। कॉन्फ्रेंस में अन्य र्निदेशों के साथ-साथ गहलोत ने कहा कि सभी जिला कलेक्टर इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जो फुटपाथ पर रहते हैं या बेघर हैं अथवा किसी कारणवश प्रतिदिन क्या कर अपने भोजन का इंतजाम करते हैं ऎसे लोगों को 31 मार्च तक लाक डाउन के दौरान भोजन मिले इसकी पुख्ता व्यवस्था होनी चाहिए।  मुख्यमंत्री के र्निदेशों की पालना में गौतम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में इस विषय पर काम करने की योजना बनाई और उसे रविवार की रात  9ः30...

Read More
फतहनगर - सनवाड

सांसद जोशी ने कर्मयोद्धाओं का किया आभार व्यक्त

नई दिल्ली/चित्तौड़गढ़ 22 मार्च :- चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर दिनांक 22 मार्च 2020 को कोरोना वायरस के संकट से देश को सुरक्षित करने के लिये सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे के लिये लगाये गये जनता कर्फ्यू में सहयोग प्रदान करने वाले कर्मयोद्धाओं के लिये घंटी, थाली तथा ताली बजाकर आभार व्यक्त किया।सांसद जोशी ने कहा की आज कोरोना जैसी बीमारी जो की विश्व में महामारी बन चुकी हैं, उससे लड़ने के लिये देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की जनता से एक दिन के लिये घरों में रहने की अपील की जिसका देश की जनता ने घरों में रहकर धेर्य का परिचय देते हुये भरपुर सहयोग देते हुये समर्थन किया एवं एक सकारात्मक संदेश दिया की इस बीमारी से लड़ने के लिये पुरा देश एकजुट है।इसके साथ ही आज इस इस बीमारी से लड़ने के लिये कार्यरत डॉक्टरों, पुलिस , पैरामिल...

Read More
फतहनगर - सनवाड

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ने वाले कर्मवीरों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए लोगों का धन्यवाद किया है प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यह इस लड़ाई में विजय की शुरुआत है’

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे कर्मवीरों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए आज लोगों का धन्यवाद किया। प्रधानमंत्री ने अपने अनेक ट्वीट में यह लिखा है, ‘कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया। देशवासियों का बहुत-बहुत आभार।’  प्रधानमंत्री ने कहा कि  यह ‘कोविड-19’ के बड़े खतरे के खिलाफ लंबी लड़ाई में देश की जीत की शुरुआत भी है। प्रधानमंत्री ने लोगों से इसी संकल्‍प और इसी संयम के साथ स्‍वयं को सामाजिक दूरी या एक-दूसरे से दूरी रखने के सिद्धांत से बांधने का अनुरोध किया है। . Narendra Modi✔@narendramodi कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया। देशवासियों का बहुत-बह...

Read More
फतहनगर - सनवाड

घंटे,शंख,थाली,ताली से किया कर्मवीरों का आभार व्यक्त

फतहनगर। प्रधानमंत्री के आह्वान पर शाम को पांच बजे लोगों ने अपने घरों के दरवाजे एवं खिड़कियों से थाली,शंख,ताली आदि बजाकर कोरोना महामारी से बचाव को लेकर मैदान में डटे लोगोें का आभार व्यक्त किया। जैसे ही पांच बजे चहुंओर से थाली की आवाज गुंजायमान हो उठी। हर ओर लोगों ने घरों के दरवाजे पर पहुंच कर इसी के साथ एक दूसरे का उत्साहवर्द्धन भी किया तथा कोरोना से लड़ने की हिम्मत दिखाई। ईंटाली,सनवाड़,भूमलावास,चंगेड़ी,जेवाणा, खरतांणा आदि गांवों में भी लोगों ने जनता कफ्र्यू का समर्थन किया एवं पूरी तरह से बंद रखा। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोना संकट से प्रभावित पर्यटन एवं होटल व्यवसाय को राहत

जयपुर, 22 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के कारण संकट के दौर से गुजर रहे पर्यटन उद्योग एवं होटल व्यवसाय को राहत देने के लिए होटल एवं रेस्टोरेंट बार लाइसेंस फीस में कमी करते हुए इसके पुनर्निर्धारण के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। साथ ही उन्होंने इन उद्योगों के लिए आगामी वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एसजीएसटी की प्रतिपूर्ति करने की भी स्वीकृति दी है।उल्लेखनीय है कि बीते दिनों होटल एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कोरोना वायरस के कारण करीब 80 प्रतिशत बुकिंग कैंसिल होने से इस उद्योग के सामने आए संकट से अवगत कराया था। उन्होंने होटल एवं पर्यटन व्यवसाय को राहत देने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की मांग पर इस व्यवसाय को राहत देने के लिए होटलों से ली जाने वाली सालाना बार लाइसेंस फीस को कम किया है। साथ ही अप्रैल, 2020 से जून 2020 तक एसजी...

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोना संकट पर मुख्यमंत्री का प्रधानमंत्री को पत्र संकट की इस घड़ी में कमजोर वर्गों और उद्योगों को मिले राहत

 जयपुर, 22 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के संकट से प्रभावित पर्यटन, होटल एवं अन्य एमएसएमई इकाइयों को राहत देने तथा समाज के कमजोर वर्गों को खाद्य एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध किया है। 29 लाख जरूरतमंद परिवारों के लिए मांगा राहत पैकेज मुख्यमंत्री ने इस संबंध में लिखे पत्र में कहा कि वायरस संक्रमण के कारण प्रदेश के करीब 23 लाख निर्माण श्रमिकों, पांच लाख पंजीकृत कारखाना श्रमिकों तथा शहरी क्षेत्रों के करीब एक लाख स्ट्रीट वेंडर्स पर रोजगार का बड़ा संकट आ खड़ा हुआ है। केन्द्र सरकार इनके लिए राहत पैकेज की घोषणा करे ताकि ये वर्ग अपनी रोजी-रोटी जुटा सकें।खाद्य सुरक्षा और बेरोजगारी भत्ता मिलेमुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में दिहाड़ी पर जीविकोपार्जन करने वाले खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियों को सबसे अधिक संब...

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोना वायरस से लड़ने वालों के प्रति राज्यपाल ने आभार जताया राज्यपाल श्री मिश्र ने थाली बजाकर हौसला बढ़ाया

जयपुर, 22 मार्च। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र रविवार को यहां राजभवन में सांय 5 बजे मुख्य भवन के द्वार पर आये। राज्यपाल ने थाली बजाकर  कोरोना वायरस से बचाने में लगे हुए स्वास्थ्य व सुरक्षाकर्मी और अन्य लोगों के प्रति आभार जताया। राज्यपाल ने पांच मिनिट तक थाली बजार्ई। इस मौके पर राज्य की प्रथम महिला श्रीमती सत्यवती मिश्र ने भी घंटी बजाई और उनके परिजनों ने भी थाली और ताली बजाई।       राज्यपाल ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए किये गये जनता कफ्र्यू का समर्थन कर प्रदेशवासियों ने एकजुटता का परिचय दिया है। यहां के लोगों ने घर पर रह कर इस महामारी से देश को बचाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है। राज्यपाल ने प्रदेशवासियों के प्रति भी आभार जताया।      राज्यपाल ने आज दिन भर कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश में किये जा रहे उपचारों पर निगरानी रखी। राज्यपाल न...

Read More
फतहनगर - सनवाड

वायरस के सफाए को लेकर प्रताप चैराहे को किया सेनेटाइज,अलर्ट प्रशासन नहीं चाहता कोई लापरवाही

फतहनगर। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा प्राइवेट बस स्टेण्ड प्रताप चैराहा को सेनेटाइज किया गया। इसके लिए पालिका के अग्निशमन वाहन का उपयोग किया गया। इसके जरिए प्रताप चैराहा पर सेनेटाइज लिक्विड का छिड़काव किया गया। अन्यत्र स्थानों को भी सेनेटाइज किया जा रहा है। प्रताप चैराहा से रेलमगरा, देवगढ़,आमेट,नाथद्वारा,कांकरोली एवं भीलवाड़ा की ओर जाने वाली बसें रवाना होती है। इन्ही बसों में वे यात्री भी यात्रा करते हैं जो सुबह मुंबई,अहमदाबाद,सूरत,बड़ौदा समेत दक्षिण भारत के राज्यों से आते हैं। आज मेडिकल की टीम ने भी बाहर से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच की। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

ट्रेनों पर लगा कोरोना का ब्रेक,रेलें 31 मार्च तक रहेगी बंद: भारत में पाॅजिटिव मरीजों की तादाद 354 पहुंची, मौत का आंकड़ा 6

फतहनगर। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण न केवल राजस्थान अपितु पंजाब सरकार ने भी लाॅक डाउन कर दिया है। रेलवे ने भी अब 31 मार्च तक सभी रेलों को बंद रखे जाने का फैसला लिया है। रेलवे सूत्रों के अनुसार सभी तरह की ट्रेनें बंद रहेगी। माल वाहक रेलों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। इधर भारत में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या निरन्तर बढ़ती हुई अब तक 354 तक जा पहुंची है। शनिवार की देर रात तक पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 327 थी। इसके साथ ही मृतकों की संख्या 6 पहुंच गई है। विश्वव्यापी इस महामारी के चपेट में अब तक विश्व में पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3लाख सात हजार दो सौ इठ्योत्तर पहुंच चुकी है वहीं मृतकों का आंकड़ा भी अब तक 13049 पहुंच गया है। कोरोना के खतरे के मद्देनजर राजस्थान में पूर्ण लॉकडाउन लागू होने के कारण सार्वजनिक परिवहन बसों (रोडवेज व निजी ) से राजस्थान में प्रवेश एवं बाहर जाना प्रतिबंधित कर दिया गया ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों से न घबराने और अनावश्यक यात्रा को टालने का अनुरोध किया

https://www.fatehnagarnews.com प्रधानमंत्री ने कहा, ‘डॉक्टरों की सलाह और निर्देशों का पालन करें’ प्रधानमंत्री ने साथी नागरिकों को निर्बाध सेवाएं प्रदान करने के लिए आईटी प्रोफेशनलों और कामगारों की सराहना की DELHI. प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों से न घबराने और अनावश्यक यात्राओं को टालने का अनुरोध किया है। प्रधानमंत्री ने सभी लोगों से कहा है कि वे डॉक्टरों द्वारा दी गई सलाह को ध्‍यान में रखें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी कहा है कि जिन लोगों को अपने घर पर ही बिल्‍कुल अलग-थलग रहने (होम क्‍वारंटाइन) के लिए कहा गया है, उन्हें इन निर्देशों का पालन करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने अपने कई ट्वीट्स में कहा है, ‘कभी न भूलें - सावधानियां बरतनी हैं, घबराएं नहीं! न केवल अपने घर पर ही रहना आवश्‍यक है, बल्कि उसी कस्‍बे/शहर में ही ठहरे रहें जहां आप अभी हैं। अनावश्यक यात्राएं आपकी या दूस

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोनाः जनता कफ्र्यू के चलते बाजारों में नजर भी नही आ रहा परिन्दा

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। प्रधानमंत्री के आह्वान पर आज देशभर में जनता कफ्र्यू लगा है। इसके तहत आज फतहनगर का बाजार ही नहीं अपितु गली मोहल्ले भी पूरी तरह से विरान हैं। बाजार में परिन्दा भी नजर नहीं आ रहा। अस्पताल एवं मेडिकल स्टोर खुले हैं। वाहनों की आवाजाही भी बंद है। बाहर से आने वाले वाहनों मेें सवार लोगों को लेकर प्रशासन सजग है। चैक पोस्ट पर स्वास्थ्य जांच एवं रेकर्ड संधारित किया जा रहा है। गांवों में भी सन्नाटा पसरा है। गांवों में लोगों ने जनता कफ्र्यू का समर्थन करते हुए स्वैच्छिक बंद रखा है। हाइवे पर भी वाहनों की अवाजाही बहुत कम हो गई है।

Read More
फतहनगर - सनवाड

कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश,अधिग्रहित की गई सेवाएंःचैक पोस्टों पर कर्मचारियों की नियुक्ति

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। कोरोना वायरस के चलते पैदा हुई स्थिति पर प्रशासन पूरी तरह से निगरानी कर रहा है तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश भी दिए जा रहे हैं। प्रशासन की ओर से शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। प्रशासन की ओर से कुछ कर्मचारियों को विभिन्न चैक पोस्टों पर भी नियुक्त किया गया है। इस मामले में सेवाएं अधिग्रहित करते हुए प्रशासन की ओर से कहा गया है कि किसी भी प्रकार की कोताही नहीं की जावे। चैक पोस्टों पर लगाए गए कर्मचारी बाहर से आने वाले वाहनों में सवार लोगों की जानकारी का रजिस्टर संधारित करेंगे तथा स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करेंगे। सनवाड़ चैराहा,बडियार गांव,गुड़ली के पास एवं डबोक गोपाल ढाबे के पास चैक पोस्ट स्थापित की गई है।

Read More
फतहनगर - सनवाड

सेनीटाईज़र की कालाबाजारी पर हुई कार्यवाही:अधिक राशि वसूलने पर सेनीटाईज़र की 631 बोतलें जब्त

https://www.fatehnagarnews.com उदयपुर.जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को सेनीटाईजर की कालाबाजारी पर कार्यवाही की गई और तय कीमत से अधिक राशि वसूलने के एक मामले में सेनीटाईज़र की 631 बोतलें जब्त की गई। जिला रसद अधिकारी ज्योति ककवानी ने बताया कि जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी द्वारा मास्क व सेनीटाईजर की कालाबाजारी पर कार्यवाही के लिए गठित दल द्वारा शनिवार को नियंत्रण कक्ष पर मिली शिकायत पर छापामार कार्यवाही की गई। इस दौरान जांच दल में शामिल संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी जयमल राठौड़, प्रवर्तन अधिकारी प्रद्युम्न सिंह एवं औषधि नियंत्रक अधिकारी धीरज शर्मा ने कोर्ट चौराहे के समीप हजारेश्वर महादेव कॉलोनी में मैसर्स हर्ष ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर्स की जांच की गई। जहां पर फर्म मालिक मयूर जैन से दल ने पूछताछ की जिन्होंने सेनिटाईजर्स को 250 ए

Read More
फतहनगर - सनवाड

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कोरोना की रोकथाम व नियंत्रण बैठक दिए विशेष दिशा निर्देश

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 22 मार्च। अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री रोहित कुमार सिंह ने सचिवालय में कोरोना के रोकथाम और नियंत्रण को लेकर उच्चाधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की और जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। श्री सिंह ने प्रदेश और देश के सभी निवासियों से घरों में रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को रोकने का सबसे कारगर उपाय घर में रहना है। इसके अलावा उन्होंने आमजन से स्वच्छता का ध्यान रखने और जब तक जरूरी ना हो अस्पताल ना जाने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि जो कोई भी खांसी जुकाम या बुखार से पीडित है वह अव्वल तो घर पर ही रहे। यदि बाहर भी निकलना पडे तो मास्क का उपयोग करना ना भूले। उन्होंने आमजन से थोडे थोडे अंतराल में साबुन से हाथ धोने के लिए भी कहा। श्री सिंह ने एसएमएस अस्पताल में कोरोना की जांच की क्षमता बढ़ाने के भी निर्देश दिए। उन्होंन

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोना संक्रमण की समीक्षा के दौरान सरकार के महत्वपूर्ण निर्णय,प्रदेश में 31 मार्च तक पूरी तरह लॉकडाउन करें ः मुख्यमंत्री

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 21 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए प्रदेशभर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर 22 मार्च से 31 मार्च तक पूरी तरह लॉक डाउन के निर्देश दिए हैं। इस लॉक डाउन के तहत आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्ति समस्त राजकीय एवं निजी कार्यालय, मॉल्स, दुकानें, फैक्टि्रयां एवं सार्वजनिक परिवहन आदि बंद रहेंगे। उन्होंने कहा है कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए लोगों का घरों में रहना बेहद जरूरी है। श्री गहलोत शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति को लेकर समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में सरकार प्रदेशवासियों के साथ खड़ी है। आमजन कोरोना को हराने के लिए सरकार के निर्णयों और एडवाइजरी का पूरी तरह पालन करें ताकि स्थिति नियंत्रण से बाहर ना हो। दैनिक निर्णयों के लिए कोर गु

Read More
फतहनगर - सनवाड

राज्यपाल स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला बढ़ायेंगे

https://www.fatehnagarnews.com      जयपुर, 21 मार्च। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र रविवार 22 मार्च को किसी भी आगुन्तक से नहीं मिलेंगे। राज्यपाल राजभवन में अपने निवास पर ही रहेंगे। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने प्रधानमंत्री द्वारा आह्वान किये गए जनता कफ्र्यू का समर्थन किया है। राज्यपाल रविवार को सायं 5 बजे राजभवन में अपने निवास के मुख्य भवन के द्वार पर आयेंगे। श्री मिश्र अपने निवास के द्वार पर खड़े होकर थाली बजायेंगे और कोरोना वायरस से बचाव में जुड़े स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला बढ़ायेंगे। श्री मिश्र अपने राजकीय निवास पर रहकर प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए चल रहे जागरुकता कार्यक्रमों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं व अधिकारियों को आवश्यकतानुसार निर्देश दे रहे हैं। श्री मिश्र का प्रयास है कि राज्य में कोरोना वायरस ना फैले तथा लोगों में इस वायरस से बचाव के लिए जागरुकता आये।

Read More
फतहनगर - सनवाड

चिकित्सा विभाग ने निजी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों के लिए जारी की एडवाइजरी

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 20 मार्च। कोरोना के बचाव और नियंत्रण के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री रोहित कुमार सिंह ने निजी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों के लिए एजवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के अनुसार सभी अस्पतालों को इंडोर, आउटडोर, प्रशासन और प्रचार-प्रसार से जुडे कुछ विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं।     निजी अस्पतालों में इंडोर फैसेलिटी के लिए 1.अति आवश्यक सर्जरी के अलावा सामान्य सर्जरी टाली जाए। 2. अस्पतालों में कुछ बैड को आइसोलन के हिसाब से तैयार रखा जाए, ताकि जरूरत पडने पर उनका उपयोग किया जा सके। 3. सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में मास्क,ग्लव्ज, पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट व अन्य सामग्री रखी जाए। 4. सभी चिकित्साकर्मियों को संक्रमण बचाव और संक्रमण नियंत्रण का प्रशिक्षण दिया जाए किसी भी आपातकाल के लिए स्टाफ को पर्याप्त प्रशिक

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोनाःएहतियातन फतहनगर के बाजार बंद,लोगों से घरों में रहने की अपील

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एहतियातन आज फतहनगर के बाजार बंद है। पुलिस की गाड़ी नगर के बाजार एवं गली मोहल्लों में घूम-घूम कर लोगों को बाजार बंद रखे जाने एवं रविवार से अपने घरों से बाहर अनावश्यक नहीं निकलने की अपील कर रही है। आज फतहनगर का बाजार व्यापार मण्डल एवं प्रशासन की संयुक्त बैठक के बाद बंद है तथा अग्रिम आदेश तक बाजार बंद रखे जाने का आग्रह किया गया है। जहां कहीं भी दुकानें खुली दिखाी पुलिस ने दुकानें बंद रखे जाने का आग्रह किया है। संक्रमण को रोकने के लिए हर प्रकार की जरूरी सावधानियां रखे जाने की बात कही जा रही है।

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोना से बचाव हेतु शिक्षकों के लिए 31 मार्च तक अवकाश घोषित करने की मांग.

https://www.fatehnagarnews.com -------------------------------------------------------------- आमेट 20 मार्च.राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने महा बिमारी कोरोना के संक्रमण के बचाव हेतु प्रदेश के सभी शिक्षक व कार्मिकों के लिए 31 मार्च तक अवकाश घोषित करने की मांग की गई l राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय आमेट के सभा अध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने बताया की माननीय मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से प्रदेश अध्यक्ष सम्पत सिंह,सभाध्यक्ष देवलाल गोचर,संगठन मंत्री प्रहलाद शर्मा, महामंत्री अरविंद व्यास, प्रदेश मंत्री रवि आचार्य ने राजस्थान सरकार को पत्र भेजकर प्रदेश के सभी विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों व कार्मिकों के लिए भी कोरोना संक्रमण महा बिमारी से बचाव हेतु अवकाश की घोषणा करने का आग्रह किया गया l

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम की दृष्टि से कार्यालयों में आंगतुकों के आने पर रोक, कार्मिकों के लिए भी आवश्यक निर्देश जारी

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 20 मार्च। कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम की दृष्टि से उद्योग विभाग कार्यालय में भी आने वाले आगंतुकों पर रोक लागू की है। विभाग से संबंधित जानकारियां विभागीय वेबसाइट से प्राप्त करने या अतिआवश्यकता पर संबंधित अधिकारी से मोबाईल या दूरभाष पर संपर्क करने का आग्रह किया है। वहीं विभागीय अधिकारियों के मोबाईल व दूरभाष नंबर चस्पा करने के साथ ही वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। उद्योग आयुक्त श्री मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों के क्रम में मुख्यालय व जिला उद्योग केन्द्रों के लिए शट डाउन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। सहायक निदेशक एवं इससे उच्च स्तर के अधिकारी नियमित रुप से विभाग में उपस्थित रहेंगे वहीं शेष अधिकारी व कर्मचारियों में से 50 प्रतिशत की उपस्थिति रोटेशन के आधार पर तय की जाएगी। इसी तरह से जिला उद्योग केन्द्रों क

Read More