फतहनगर - सनवाड

नोवल कोरोनवायरस बीमारी के लिए अतिरिक्त यात्रा परामर्श (कोविड-19)

https://www.fatehnagarnews.com Delhi 11 मार्च, 2020 और 16 मार्च, 2020 को जारी किए गए यात्रा परामर्श को जारी रखते हुए, निम्नलिखित अतिरिक्त परामर्श जारी किए गए हैं: अफगानिस्तान, फिलीपींस, मलेशिया से भारत आने वाले यात्रियों की यात्रा तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित की गई है। भारतीय समयानुसार शाम तीन बजे के बाद इन देशों से भारत के लिए कोई उड़ान नहीं भरी जाएगी। यह निर्देश एक अस्थायी उपाय है और 31 मार्च 2020 तक लागू रहेगा और बाद में इसकी समीक्षा की जाएगी।

Read More
फतहनगर - सनवाड

वर्ष 2020-21 के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिक:राज्य बीमा पॉलिसी के भुगतान हेतु दावा प्रपत्र ऑन-लाईन प्रस्तुत करें

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 17 मार्च। सरकार ने राज्य कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2020-21 के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों  जिनकी  राज्य बीमा पॉलिसियॉं 1 अप्रेल 2020 को परिपक्व होने जा रही हैं उनसे अपनी राज्य बीमा पॉलिसी के भुगतान हेतु दावा प्रपत्र ऑन-लाईन प्रस्तुत करने की अपेक्षा की है। साथ ही सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को दावा प्रपत्र ऑन-लाईन फारवर्ड करते हुए हार्ड कॉपी अविलम्ब संबंधित जिला कार्यालय में प्रेषित करने के निर्देश भी दिये गये हैं। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, जयपुर संभाग द्वितीय के अतिरिक्त निदेशक श्री सुरेश कुमार पूनियां ने बताया कि सभी विभागों से अपेक्षा की जाती है कि बीमेदारों से अविलम्ब स्वत्व प्रपत्र ऑन-लाईन भरवाकर हार्ड कापी तुरन्त विभागीय जिला कार्यालय में भिजवाने की कार्यवाही करें ताकि 1

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोना वायरस: सार्वजनिक स्थलों पर 50 से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर 31मार्च तक प्रतिबंध

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 17 मार्च। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर COVID -19 (कोरोना वायरस) संक्रमण से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए इसकी रोकथाम एवं बचाव के लिए प्रदेश के समस्त सार्वजनिक स्थलों पर 50 से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर 31मार्च, 2020 तक तुरन्त प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। आदेश के अनुसार पर्यटन स्थल, संग्रहालय, ऎतिहासिक स्मारक, किले, हटवाडे़, पार्क, खेल मैदान, चिड़ियाघर, स्पा, अभ्यारण्य, सार्वजनिक मेले, स्वीमिंग पूल, सांस्क्रतिक एवं सामाजिक केन्द्रों आदि पर यह प्रतिबंध रहेगा।

Read More
फतहनगर - सनवाड

आयुष्मान भारत योजना में वंचित लोगों को भी मिले स्वास्थ्य बीमा का लाभ-सांसद जोशी

https://www.fatehnagarnews.com नई दिल्ली/17 मार्च 2020 :- चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने आज लोकसभा में सदन की कार्यवाही में भाग लेते हुये शुन्यकाल के दौरान आयुष्मान भारत योजना में वंचित लोगो को भी इसमें शामिल किये जाने का विषय रखा। सांसद जोशी ने बताया की दिनांक 1 अप्रेल 2018 से भारत सरकार के द्वारा गरीब लोगों के परिवारों के लिये चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत 5 लाख रूपये तक का केशलेस स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया गया हैं। इस योजना से देश की 50 करोड़ से अधिक आबादी को जोड़ा गया है, इसके साथ ही इस श्रेणी में आने वाले लोग इस योजना से लाभान्वित हो पार रहे है। इस सन्दर्भ में सांसद जोशी ने आग्रह किया की इस योजना से वंचित लगभग 80 करोड़ देशवासियों के लिये भी कोई विकल्प उपलब्ध कराया जाना चाहिये जिसमें इच्छुक व्यक्ति निश्चित प्रीमीयम राशि जमा करवाकर कैशलेस स्वास्थ्य बीमा का

Read More
फतहनगर - सनवाड

बादशाह की सवारी में दिखा युवाओं का जोश,सवारी देखने उमड़ा सैलाब

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। रियासतकालीन परम्परा को याद दिलाने वाली बादशाह की सवारी का सोमवार को सनवाड़ में आयोजन किया गया। प्रति वर्ष शीतला सप्तमी के अवसर पर बादशाह की सवारी निकाली जाती है। दिनभर होली खेलने के बाद शाम को बादशाह की सवारी का आयोजन किया गया। सदर बाजार में बादशाह की सवारी सज्जित की गयी। बग्घी में बादशाह एवं बेगम को विराजित किया गया तथा बैंडबाजों के साथ बादशाह की सवारी को रवाना किया गया। बग्घी के आगे बादशाह की सेना चल रही थी तथा रास्ते में महाराणा की सेना अलग-अलग सेनापतियों के नेतृत्व में छापामार हमले कर रही थी। बादशाह की सेना एवं महाराणा की सेना के बीच अच्छी रस्सा कस्सी चली। बादशाह की सवारी रावला चैक होते हुए रावले में प्रवेश कर गयी जहां पर बादशाह की दाढ़ी नोंच ली गयी तथा बादशाह को कैद कर लिया गया। बाद में नगरवासियों ने गैर नृत्य किया। इसके अलावा बादशाह की बेगम बने क

Read More
फतहनगर - सनवाड

शीतला पूजन कर बास्योड़ा का किया सेवन

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। फतहनगर में शीतला सप्तमी का पर्व सोमवार को मनाया गया। यहां महिलाएं मध्य रात्रि बाद से ही पूजन के लिए अखाड़ा मंदिर स्थित शीतला माता के स्थानक पर पहुंच गयी तथा पूजन एवं कहानी कथन का क्रम सुबह तक भी चलता रहा। महिलाएं नवीन वस्त्रों में सजधज कर हाथों में बास्योड़ा व्यजंन से सजे थाल लेकर पहुंची तथा पूजन के बाद माताजी की कहानियां सुनी एवं बास्योड़ा खाया। इसी तरह से ईंटाली,सनवाड़,चंगेड़ी समेत आस पास के गांवों में भी शीतला सप्तमी के अवसर पर शीतला माता का पूजन एवं कहानी श्रवण का दौर चलता रहा। फतहनगर एवं सनवाड़ में शीतला सप्तमी के अवसर पर जमकर रंग भी खेला गया। ढोल ढमाकों के साथ थिरकते हुए गली-गली युवाओं की टोलियां देखी गई।

Read More
फतहनगर - सनवाड

सेठिया ने भाजपा मण्डल की कार्यकारिणी घोषित की

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। भाजपा मण्डल अध्यक्ष नीतिन सेठिया ने सोमवार को भाजपा देहात जिलाध्यक्ष भंवरसिंह पंवार के निर्देशानुसार मण्डल कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए विनोद धर्मावत,राजेन्द्र मोर,बाबुलाल चैपड़ा,खेमराज मेनारिया,मदन तेली व चंचल मंगल को उपाध्यक्ष,अशोक मोर,फुलचंद कुमावत व रोशन खटीक को महामंत्री,रामचन्द्र महलाना,चेतन खाब्या,सरोज सोनी,सीमा पोखरना,आशा सेन,कृष्णा तेली को मंत्री एवं पुष्पेन्द्र बड़ालमिया को कोषाध्यक्ष बनाया गया। सेठिया ने 44 जनों को बतौर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया है।

Read More
फतहनगर - सनवाड

कार्यकारी मंडल प्रस्ताव – नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 – भारत का नैतिक व संवैधानिक दायित्व

https://www.fatehnagarnews.com प्रस्ताव - नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 – भारत का नैतिक व संवैधानिक दायित्व संघ का अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल, पड़ोसी इस्लामिक देशों पाकिस्तान, बाँग्लादेश एवं अफगानिस्तान में पांथिक आधार पर उत्पीड़ित होकर भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी व ईसाइयों को भारत की नागरिकता देने की प्रक्रिया की जटिलताओं को समाप्त कर सरल बनाने हेतु, नागरिकता संशोधन अधिनियम - 2019 पारित करने पर भारतीय संसद तथा केंद्र सरकार का हार्दिक अभिनंदन करता है। 1947 में भारत का विभाजन पांथिक आधार पर हुआ था। दोनों देशों ने अपने यहाँ पर रह रहे अल्पसंख्यकों को सुरक्षा, पूर्ण सम्मान तथा समान अवसर का आश्वासन दिया था। भारत की सरकार एवं समाज दोनों ने अल्पसंख्यकों के हितों की पूर्ण रक्षा की तथा सरकार ने उसके भौगोलिक क्षेत्र में रह रहे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा एवं विकास के लिए संवैधानिक प्र

Read More
फतहनगर - सनवाड

प्रधानमंत्री ने सार्क नेताओं से क्षेत्र में कोविड-19 से मुकाबला करने के लिए बातचीत की

https://www.fatehnagarnews.com प्रधानमंत्री ने सार्क देशों के लिए कोविड-19 इमरजेंसी फंड स्थापित करने का प्रस्ताव रखा   DELHI प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सार्क देशों के नेताओं के साथ क्षेत्र में कोविड-19 से मुकाबले के लिए साझा रणनीति बनाने के लिए बातचीत की। साझा इतिहास- सामूहिक भविष्य प्रधानमंत्री ने कम समय के नोटिस पर कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए नेताओं का शुक्रिया अदा किया। प्राचीन समय में सार्क देशों के समाजों में परस्पर संबंध और लोगों के लोगों से रिश्तों पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रों के लिए यह जरूरी है कि साथ मिलकर चुनौती का सामना करने को तैयार रहें। आगे बढ़ने का रास्ता सहयोग की भावना के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने सभी देशों के स्वैच्छिक योगदान के आधार पर कोविड-19 इमरजेंसी फंड बनाने का प्रस्ताव रखा। साथ ही भारत ने फंड के

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोना वायरस से डरे नहीं डटकर मुकाबला करें -खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री 

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 15 मार्च।खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चंद मीना ने बताया कि कोरोना वायरस से डरे नहीं बल्कि डटकर मुकाबला करें। उन्हाेंने बताया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोके, भीड वाली जगहों पर जाने से बचें, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, बार-बार अपने हाथों को धोने के साथ साथ सतर्क व जागरूक रहकर कोरोना को हराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के बचाव के लिये बाजार में मास्क व हैंडसेनेटाईजर उपलब्ध है लेकिन कुछ विक्रता उपभोक्ताओं से मनमानी राशि वसूल रहे है ऎसा करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में उन्होंने जिला रसद अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिये है। इसके साथ ही उन्हाेंने आमजन से अपील की है कि अगर कोई भी विक्रेता बिना एमआरपी के मास्क व हैंडसेनेटाईजर की विक्री करता है तो उपभोक्ता उस विक्रेता के खिलाफ उपभोक्ता मामले

Read More
फतहनगर - सनवाड

शीतला सप्तमी पर आज सनवाड़ में निकलेगी बादशाह की सवारी

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। शीतला सप्तमी का पर्व यहां सोमवार को मनाया जाएगा। सुबह शीतला पूजन अखा़ड़ा मंदिर पर होगा तत्पश्चात दिन में लोग रंगोत्सव मनाऐंगे। इसके बाद शाम 5बजे सनवाड़ में बादशाह की सवारी का आयोजन होगा। परम्परागत बादशाह की सवारी को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। बादशाह की सवारी का लुत्फ उठाने के लिए फतहनगर समेत आस पास के गांवों से भी लोग काफी तादाद में जुटते हैं। रियासतकालीन परम्परा को जीवंत बनाए रखने के लिए प्रति वर्ष सप्तमी के अवसर पर इसका आयोजन किया जाता है। द्याड़ा बावजी का महिलाओं ने किया व्रतः रविवार को यहां महिलाओं ने द्याड़ा बावजी का व्रत किया। इसके निमित्त महिलाओं ने द्याड़ा बावजी की कहानी सुनी एवं रोठ बनाकर घी,गुड़ व दही से खाया। यह सब प्रक्रिया महिलाओं ने बंद कमरे में की। इस व्रत का सम्बन्ध दशामाता-द्याड़ा बावजी से जुड़ा हुआ है।

Read More
फतहनगर - सनवाड

कार-बाइक भिड़न्त में बाइक सवार युवक की मौत,कार सवार भी हुआ घायल

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। रविवार की शाम सनवाड़ से आगे टोल नाके के समीप एक कार की बाइक से भिड़न्त हो गई जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक गोविंदसिंह खेतीखेड़ा की ओर से रीको सनवाड़ मजदूरी पर आ रहा था कि सनवाड़ की ओर से आ रही कार से उसकी भिड़न्त हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार में सवार एक व्यक्ति भी इससे घायल हो गया। कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर आए लोगों ने घायलों को सनवाड़ अस्पताल पहुंचाया जहां बाइक सवार युवक गोविंदसिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि कार सवार घायल को उपचार के बाद रवाना कर दिया गया। हादसे में युवक की मौत के बाद अस्पताल में युवक के परिजनों एवं गांव के लोगों का जमावड़ा लग गया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए रास्ता भी अवरूद्ध हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गाड़ी को रास्ते से हटवा

Read More
फतहनगर - सनवाड

गौमाता संग बच्चों ने मनाया रंगोत्सव

https://www.fatehnagarnews.com ताणा : जेजीएम गुरुकुलम माध्यमिक विद्यालय में स्टाफ व बच्चों ने रंगोत्सव के मौके पर गौमाता के संग रंग खेला । साण्डेश्वर महादेव निकटवर्ती विद्यालय में बच्चों ने जमकर फाग खेला । निदेशक शंकर जाट ने बताया कि सर्वप्रथम गौमाता की फागोत्सव की विशेष पूजा अर्चना की गई । बच्चों को बताया गया कि भारतीय संस्कृति के अनुसार होली व रंगोत्सव प्रेम व भाईचारे का त्योहार है । इस त्योहार पर बुराई को भुला कर अच्छाई को अपनाने का संदेश देता है । सभी ने पहले गौमाता को रंग लगाकर रंगोत्सव की शुरुआत की । सभी स्टाफ व बच्चों ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर फागोत्सव की बधाई व शुभकामनाएं दी । सभी विद्यार्थियों को नेचुरल गुलाल से ही रंग खेलने की बात कही गयी । रासायनिक रंगों से दूर व सावधान रहने की बात बताई गयी । इस मौके पर प्रधानाध्यापक विजयकुमार, मनोज कुमार, राजेन्द्र कुमार, नंदकिशोर, मनोज कुम

Read More
फतहनगर - सनवाड

विधि विधान से हुई शिवालय में स्थापना

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। यहां के अखाड़ा मंदिर स्थित मंशापूर्ण महादेव मंदिर के जीर्णोद्वार के साथ ही विधि विधान से शिवलिंग की स्थापना की गई। इसके तहत 11 मार्च को कलश एवं शिवलिंग की शोभायात्रा निकाली गई तथा दूसरे ही दिन रात्रि जागरण के दरम्यान भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। अंतिम दिन हवन किया गया तथा विधिपूर्वक स्थापना की गई। उक्त कार्यक्रम अखाड़ा के महन्त रामचन्द्रदास एवं पं. मुकेश शर्मा के सानिध्य में किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष मौजूद थे।

Read More
फतहनगर - सनवाड

समस्त आंगनवाड़ी केंद्र 31मार्च तक रहेंगे बंद ,टेक होम राशन का वितरण यथावत जारी – महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री 

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर ,15 मार्च । महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) श्रीमती ममता भूपेश ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव से  बचाव के लिए एहतियात के तौर पर समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों एवं मिनी आंगनबाड़ी केंद्र 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। कोरोना की स्थिति की समीक्षा बैठक के दौरान श्रीमती भूपेश ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है । महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण को महामारी घोषित करने तथा केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के क्रम में एहतियात के तौर पर संक्रमण से बचाव के लिए यह निर्णय लिया गया है । उन्होंने कहा कि पोषाहार से लाभान्वित 3 से 6 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को टेक होम राशन का वितरण यथावत रूप से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा जारी रखा जाएगा। श्रीमती भूपेश ने यह भी निर्देश प्रदान किए की वजन ,त्यौह

Read More
फतहनगर - सनवाड

जिला कलक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग:मुख्यमंत्री की लोगों से अपील कोरोना वायरस को लेकर गंभीरता बरतें,मेलों एवं भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 15 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि विश्व के 152 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस को लेकर गंभीरता बरतें और मेले, आयोजनों, सार्वजनिक स्थलों एवं अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। श्री गहलोत रविवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में कोरोना को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कलेक्टरों को संबोधित कर रहे थे। बीमारी की गंभीरता के बारे में जागरूकता फैलाएं मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को बीमारी की गंभीरता और विश्वभर में इसके असर के बारे में भी बताया जाए। कोरोना वायरस की भयावता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी और अमेरिका इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस बात के लिए जागरूक करना होगा कि यह वायरस तेजी से फैलता है, इसलिए किसी भी संक्रमित व

Read More
फतहनगर - सनवाड

नवीन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम में ई-कॉमर्स कंपनियों की जवाबदेही भी होगी

https://www.fatehnagarnews.com मास्क एवं हैंड सेनिटाइजर को ई सी एक्ट में किया शामिल विभाग द्वारा एमआरपी से ज्यादा मूल्य नहीं वसूलने के संबंध में जारी किए दिशा-निर्देश -उपभोक्ता मामलात मंत्री जयपुर, 15 मार्च। उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री श्री रमेश चन्द मीना ने बताया कि उपभोक्ताओं के अधिकारों को मजबूत करने के लिए नवीन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 में ई-कॉमर्स कंपनियों की जवाबदेही निश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता को नुकसान होने पर विक्रेता के साथ ही विनिर्माता एवं उत्पादक को भी जिम्मेदार बनाया है। उपभोक्ता मामलात मंत्री ने विश्व उपभोक्ता दिवस 2020 के अवसर पर कही जिसकी थीम दी संस्टेनेवल कंजूमर है। विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर प्रदेश में जिला स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है। उन्होंने बताया कि मिलावटी एवं नकली वस्तुओं के उत्पादन, विक्रय आयात एवं संग्रह के सं

Read More
फतहनगर - सनवाड

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने जम्मू एवं कश्मीर की अपनी पार्टी के 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की

https://www.fatehnagarnews.com नरेन्द्र मोदी सरकार जम्मू एवं कश्मीर के राज्य बनने की उम्मीदों को पूरी करने के लिए जल्द से जल्द समाज के सभी वर्गों के साथ कार्य करेगीः श्री शाह जम्मू एवं कश्मीर में केन्द्रीय कानूनों के क्रियान्वयन में कोई भेदभाव नहीं: गृह मंत्री आर्थिक विकास एवं बेरोजगारी के मुद्दे के समाधान के लिए शीघ्र ही एक औद्योगिक नीति घोषित की जाएगीः श्री शाह आरक्षण मुद्दों पर एक आयोग का शीघ्र गठन किया जाएगा, गुज्जरों समेत किसी भी समुदाय के साथ कोई अन्याय नहीं किया जाएगा DELHI. केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में श्री अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व में जम्मू एवं कश्मीर की अपनी पार्टी के 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार जम्मू एवं कश्मीर के सर्वांगीण विकास के लिए सभी कदम उठाएगी

Read More
फतहनगर - सनवाड

सौभाग्यमुनि का आगामी चातुर्मास पावनधाम फतहनगर में घोषित,पावनधाम पदाधिकारियों ने किया हर्ष व्यक्त

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्य मुनि ने अपने व प्रवर्तक मदन मुनि महाराज आदि ठाणा, साध्वी रवि रश्मि आदि ठाणा का चातुर्मास सूखे समाधे अंबेश गुरु पावनधाम फतहनगर में करने की घोषणा की है। यह घोषणा शनिवार को देवगढ़ में एक समारोह के दौरान की जहां इस घोषणा पर पूरा पांडाल हर्ष हर्ष से गुंजायमान हो उठा। सौभाग्यमुनि के पावनधाम चातुर्मास पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी पावनधाम पदाधिकारियों एवं श्रीसंघ फतहनगर के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया। फतहनगर पावनधाम में मुनि के चातुर्मास को लेकर लम्बे समय से विनती की जा रही थी। चातुर्मास की श्रेणी में साध्वी राजमती, विजय प्रभा आदि ठाणा का चातुर्मास सेमल व महावीर जयंती नाथद्वारा करने की घोषणा की। इसके अलावा कई अन्य चातुर्मास स्थल भी घोषित हुए। श्री रितेश मुनि जी महाराज साहब का थामला, श्री कमल मुनि कमलेश का जोधपुर,श्री जयमाला श्रीजी

Read More
फतहनगर - सनवाड

श्री गुरू सौभाग्य मदन गौशाला का लोकार्पण,गौवंश के संरक्षण और संवद्र्धन में सरकार कोई कमी नहीं रखेगी -मुख्यमंत्री

https://www.fatehnagarnews.com Fatehnagar. मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गौमाता को ऊंचा दर्जा दिया गया है। निराश्रित एवं मूक गौधन की सेवा बड़े ही पुण्य का काम है और हमारी सरकार गौवंश के संरक्षण और संवर्धन में कोई कमी नहीं छोड़ेगी।   श्री गहलोत शनिवार को राजसमंद जिले के देवगढ़ में श्री गुरू सौभाग्य मदन गौशाला के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी पूर्ववर्ती सरकार के समय गौसेवा के लिए अलग से निदेशालय स्थापित किया गया। ऎसा करने वाला राजस्थान पहला राज्य था। अब हमने गौशालाओं के लिए दिए जाने वाले अनुदान को बढ़ाया है।   मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान ऎसा राज्य है जहां सदियों से अकाल एवं सूखा पड़ता रहा है। प्रवासी राजस्थानियों के योगदान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश और दुनिया में राजस्थान का नाम रोशन करने वाले प्रवासी राजस्थानियों ने

Read More