फतहनगर - सनवाड

सनवाड़ मेें विनायक के साथ भक्तों ने खेला फाग

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। सनवाड़ के गजानन मंदिर फाग का आयोजन किया गया। गजानन मंदिर पर भक्तों ने प्रतिमा की आंगी कर श्रृंगार धराया तथा शाम को 251 किलो की पकौड़ी का प्रसाद चढ़ाया गया एवं गुलाल से गणेश भक्तों ने विनायक संग फाग खेला। महा आरती के साथ ही प्रसाद वितरण किया गया। नगर से बड़ी तादाद में लोग फागोत्सव में जुटे। सनवाड़ में फाग का अलग ही उत्साह रहता है। कस्बे में युवा इस कार्य को बड़ी तन्मया के साथ अंजाम देते हैं। यही कारण है कि कस्बे सहित आस पास के गांवों से भी लोग फाग का लाभ लेने के लिए सनवाड़ पहुंचते हैं।

Read More
फतहनगर - सनवाड

सांसद जोशी ने की केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से भेंट,राव जयमल पर डाक टिकिट जारी करने का किया आग्रह

https://www.fatehnagarnews.com नई दिल्ली. चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय संचार, विधि एवं न्याय, इलेक्ट्रोनिक्स एवं आई.टी. मंत्री रविशंकर प्रसाद से भेंट की तथा संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ से जुडें विभिन्न विषयों पर चर्चा की। संासद जोशी ने बताया इतिहास पुरूष राव जयमल के बारे में मंत्री महोदय को अवगत कराया कि विश्व विख्यात वीर भूमि चित्तौडगढ मेवाड का इतिहास गौरवमयी रहा है जहां भक्त शिरोमणी मां मीरा ने कृष्ण भक्ति के चरम को छुआ है तो प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप ने देश प्रेम और स्वतन्त्रता की अलख को जगाया है तथा यहां हजारों हजार वीरांगनाओं ने तीन-तीन बार जौहार कर त्याग और बलिदान के उच्च आदर्श स्थापित किए हैं। ई.स. 1568 में बादशाह अकबर ने लाखों सैनिकों के साथ दिल्ली से कूच कर चित्तौडगढ पर आक्रमण कर दिया । तत्कालीन समय में भक्त शिरोमणी मीरा बाई के भाई और मेडताधीश राव

Read More
फतहनगर - सनवाड

घर-घर गौरी, कंठ कंठ कथा,,,

https://www.fatehnagarnews.com *श्री कृष्ण जुगनू होली के बाद मेवाड़ के पूरे इलाके में घर-घर गौरी और कंठ-कंठ कथा को अनुभव किया जा सकता है। सुबह-सुबह हाथ में गेहूं के दाने लिए महिलाएं व्रत कथाओं को कहते सुनते मिलेंगी। कहीं पीपल के तले तो कहीं तुलसी क्‍यारे या वृंदावन के पास या फिर घर में देव दरबार के सामने। शीतला माता की व्रत कथा के साथ ही सात दिन की कथाएं तो पूरी हो गई मगर दशामाता की कहानियां इन दिनों जारी है। दशामाता, यानी चेत्र कृष्‍णा 10 यह वह तिथि है जिसको देवी के रूप में माना गया है। यूं तो तिथियों की मान्‍यता का विकास भी शक्ति के रूप में ही हुआ है। यह नवांक से आगे संख्‍या की गणना के वृद्धिगत होने का सूचक है। क्‍योंकि, दशामाता के पर्व के साथ जो कथा जुड़ी है, वह बहुत पुरानी है। जूआ की क्रीडा, जिसका जिक्र वैदिक काल से ही मिलता है, के फल के साथ ही दुर्दिनों के आगमन और सुदिन के फलित

Read More
फतहनगर - सनवाड

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सार्क देशों से एक मजबूत रणनीति बनाने का आह्वान किया

https://www.fatehnagarnews.com DELHI प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सार्क देशों से एक मजबूत रणनीति बनाने का आह्वान किया है। उन्‍होंने यह भी सुझाव दिया कि इन रणनीतियों पर वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये विचार-विमर्श किया जा सकता है और आपस में एकजुट होकर सार्क देश दुनिया के सामने एक उत्‍कृष्‍ट उदाहरण पेश कर सकते हैं एवं स्‍वस्‍थ धरती सुनिश्चित करने में बहुमूल्‍य योगदान दे सकते हैं। प्रधानमंत्री ने अपने कई ट्वीट में कहा है कि दक्षिण एशिया में ही वैश्विक आबादी का एक बड़ा हिस्‍सा रहता है, अत: दक्षिण ए‍शिया के देशों को अपने यहां रहने वाले लोगों का अच्‍छा स्‍वास्‍थ्‍य सुनिश्चित करने के लिए अपनी ओर से कोई भी कसर नहीं छोड़नी चाहिए। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) से लड़ने के लिए विभिन्‍न स्‍तरों पर अपनी ओर से अथक कोशि

Read More
फतहनगर - सनवाड

आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अब मास्क और हैंड सैनिटाइजर भी

https://www.fatehnagarnews.com DELHI विगत कुछ सप्ताहों के दौरान कोविड-19 (कोरोना वायरस) के मौजूदा प्रकोप और कोविड-19 प्रबंधन के लिए लॉजिस्टिक संबंधी चिंताओं के परिप्रेक्ष्य में तथा यह भी देखते हुए कि मास्क (2 प्लाई एवं 3 प्लाई सर्जिकल मास्क, एन95 मास्क) और हैंड सैनिटाइजर या तो बाजार में अधिकांश विक्रेताओं के पास उपलब्ध नहीं है अथवा बहुत अधिक कीमतों पर काफी मुश्किल से उपलब्ध हो रहे हैं, सरकार ने आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की अनुसूची में संशोधन करते हुए, इन वस्तुओं को दिनांक 30 जून, 2020 तक आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत आवश्यक वस्तु के रूप में घोषित करने के लिए एक आदेश अधिसूचित किया है। सरकार ने विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत एक एडवाइजरी भी जारी की है। आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत, राज्य, विनिर्माताओं के साथ विचार-विमर्श करके उनसे इन वस्तुओं की उत्पादन क्षमता बढ़ाने, आपूर्

Read More
फतहनगर - सनवाड

फागोत्सव का आज सनवाड़ में होगा आयोजन

http://www. fatehnaganews.com फतहनगर.होली दहन के साथ ही क्षेत्र में फाग उत्सव के कार्यक्रम प्रारंभ हो गए हैं. शुक्रवार की शाम सनवाड़ के गजानन मंदिर पर 7:30 बजे फाग उत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन के तहत भक्त विनायक के साथ फाग खेलेंगे एवं महाआरती के साथ ही लोग पकौड़ी का प्रसाद व दर्शन लाभ लेंगे . इसी तरह से शनिवार की शाम फतहनगर के द्वारिकाधीश मंदिर के सामने स्थित बालाजी के यहां पर भी फाग उत्सव का आयोजन किया जाएगा . आयोजकों ने फागोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आग्रह किया है.

Read More
फतहनगर - सनवाड

पर्यटन विभाग की अनुदानित मांगे ध्वनिमत से पारित

http://www. fatehnagarnews.com आरटीडीसी की बंद इकाईयों को चालू करने के लिए कार्य योजना बनाई, नई पर्यटन नीति शीघ्र जारी की जाएगी 100 करोड़ रुपये की राशि का ‘पर्यटन विकास कोष’ -पर्यटन मंत्री जयपुर, 13 मार्च। पर्यटन मंत्री श्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में पर्यटन को गति देने के लिए कई नए कार्य कर रही है। आरटीडीसी की बंद 16 इकाईयों को चालू करने के लिए कार्य योजना बनाई गई है। शीघ्र ही नई पर्यटन नीति जारी की जाएगी। पहली बार बजट में पर्यटन विभाग के लिए अतिरिक्त 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। पर्यटन मंत्री श्री विश्वेन्द्र सिंह गुरूवार को विधानसभा में मांग संख्या -47 पर्यटन की अनुदान मांगों पर हुई बहस का जवाब दे रहे थे। बहस के बाद सदन ने पर्यटन की 84 करोड़ 73 लाख 68 हजार रुपये की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित कर दी। पर्यटन मंत्री ने कहा कि वर्ष 2013-14 की बजट घ

Read More
फतहनगर - सनवाड

गौमाता को जानवर समझना सबसे बड़ी भूल : संत जगदीश गोपाल महाराज

https://www.fatehnagarnews.com ताणा । गांव के बीच रावला चौक में आयोजित गौ कृपा कथा में संत गोपालानंद सरस्वती(जगदीश गोपाल महाराज) ने कहा कि गाय माता देवता समान होती है, स्वयं भगवान कृष्ण ने नंगे पांव गाय चराई थीं । जब कन्हैया गाय को पूजते थे तो वो गाय माता जानवर नही वो तो भगवान की भी इष्ट है । संत श्री ने राजा दिलीप की पुत्र प्राप्ति के प्रसंग को बताते हुए कहा कि गौमाता की सेवा के प्रभाव से निसन्तान राजा दिलीप को पुत्र प्राप्ति हुई, उसी कुल से रघुवंश चला । उन्होंने मनुष्य के जीवन में जन्म से पहले और मृत्यु के बाद भी गाय माता साथ देती है और गाय माता का मानव जीवन के 16 संस्कारों में किस प्रकार महत्व है उन्होंने गर्भधारण संस्कार के लि बताया कि उत्तम पुत्र प्राप्ति के लिए गर्भावस्था में दूध गाय माता का ही उपयोग में लेना चाहिए । वैसे भी गर्भावस्था ने माँ को कैल्शियम, आयरन व जिन पोषक तत्वों क

Read More
फतहनगर - सनवाड

विचार प्रवाहः सिंधिया ही थे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रबल दावेदार,सिंधिया से मिल सकती थी कांग्रेस को संजीवनी

https://www.fatehnagarnews.com कांग्रेस के वर्षों तक कर्मठ सिपाही रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया का भाजपा में जाना अचानक ही नहीं हुआ। इसके पीछे कई कारण भी रहे। अपनी निरन्तर उपेक्षा ने आखिरकार सिंधिया को भाजपा में जाने के लिए मजबूर कर दिया। युवा नेवृत्व के रूप में राष्ट्रीय परिदृश्य पर कांग्रेस में सिंधिया ही एक मात्र चेहरा थे जो राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए फिट बैठ रहे थे। कहीं न कहीं पार्टी की पुरानी लाइन को सिंधिया से खतरा दिख रहा था जिससे सिंधिया को उपेक्षित रखा। जानकार मानते हैं कि सिंधिया कांग्रेस में कद्दावर नेता थे तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर प्रमुख नाम था। यदि पार्टी गांधी परिवार के इर्द गिर्द न रहती तथा सिंधिया को मौका दिया जाता तो निश्चित ही कांग्रेस के लिए यह संजीवनी साबित होता। मौके की नजाकत को भाजपा ने भांप लिया तथा इस मौके को भाजपा ने भुनाने में कोई कमी नहीं रखी। सिंधिया के भाजपा

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोना वायरस पर अब तक की स्थिति : तैयारी एवं कार्रवाई

https://www.fatehnagarnews.com DELHI. नोवेल कोरोना वायरस रोग (कोविड-19) अब आधिकारिक रूप से एक वैश्विक महामारी है। दुनिया के 114 देशों में 1,18,000 से अधिक कोरोना वायरस के मामलों के साथ, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कल इसे महामारी घोषित कर दी। चीन के वुहान शहर में 31 दिसंबर, 2019 को पहला मामला घोषित होने के बाद से प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी संबंधित मंत्रालयों / विभागों और राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के शीर्ष अधिकारियों के साथ स्थिति की लगातार निगरानी और समीक्षा कर रहे हैं। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन द्वारा 30 जनवरी, 2020 को कोरोना वायरस को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किए जाने से बहुत पहले, 08 जनवरी, 2020 को भारत में इसके लिए कार्रवाई की शुरुआत की गई थी। 17 जनवरी, 2020 को,  राज्यों को स्वास्थ्य क्षेत्र की तैयारियों के लिए निर्देश दिया गया था। उसी दिन इसकी निगरानी की भी शुरूआत क

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए राष्ट्रपति भवन का भ्रमण एहतियात के तौर पर कल से बंद रहेगा

https://www.fatehnagarnews.com DELHI.  कोविड-19 नॉवेल कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए राष्ट्रपति भवन खोजपूर्ण भ्रमण के लिए एहतियातन कल 13 मार्च से अगली सूचना तक बंद रहेगा। इसके अलावा राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर (आरबीएमसी) और चेंज ऑफ गार्ड समारोह भी अगली सूचना तक आम लोगों के लिए नहीं खुलेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा सरकार कोविड-19 के कारण उत्‍पन्‍न स्थिति पर पूरी तरह सतर्क लोगों से दहशत में नहीं आने और अनावश्‍यक यात्रा से बचने का आग्रह किया आने वाले दिनों में कोई केन्‍द्रीय मंत्री विदेश यात्रा पर नहीं जाएगा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि सरकार कोविड-19 नोवल कोरोनावायरस के कारण उत्‍पन्‍न स्थिति को लेकर पूरी तरह सतर्क है। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी की सुरक्षा के लिए मंत्रालयों और राज्‍यों ने अनेक अति सक्रिय कदम उठाए हैं। उन्‍होंने लोगों से आग्रह किया कि

Read More
फतहनगर - सनवाड

अंत्योदय परिवारों को 35 किग्रा. प्रति राशनकार्ड प्रतिमाह गेंहूँ -खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 12 मार्च। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री रमेश चन्द मीना ने गुरूवार को विधानसभा में बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत खाद्य विभाग द्वारा अंत्योदय परिवारों को 35 किग्रा प्रति राशनकार्ड प्रतिमाह एवं बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं अन्य पात्र परिवारों को 5 किग्रा प्रति यूनिट प्रतिमाह के हिसाब से गेहूँ दिया जाता है। श्री मीना गुरुवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक श्री हरीश चंद्र मीना के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में काटे गए नामों के राजकीय सेवा, सरकारी पेंशनर एवं निष्कासन श्रेणी अनुसार अपात्र कारण रहे है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र देवली -उनियारा में गत 5 वर्षों में खाद्य सुरक्षा योजना में जोडे़ एवं काटे गए नामों का ग्रामवार, वर्षवार संख्या का विवरण सदन के पटल पर रखा।

Read More
फतहनगर - सनवाड

राजसमंद के राजकीय कन्या महाविद्यालय सहित निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालयों का कार्य प्राथमिकता से करवाया जाएगा -उच्च शिक्षा राज्य मंत्री

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 12 मार्च। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने गुरुवार को विधानसभा में बताया कि राजसमंद के राजकीय कन्या महाविद्यालय सहित निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालयों का कार्य प्राथमिकता से करवाया जाएगा एवं इस हेतु बजट आवंटित किया जाएगा।  श्री भाटी शून्यकाल में विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी द्वारा राजसमंद के राजकीय कन्या महाविद्यालय भवन के निर्माण कार्य का भुगतान ठेकेदारों को समय पर नहीं किए जाने के कारण भवन निर्माण पूर्ण नहीं होने से उत्पन्न स्थिति पर लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर अपना जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि वित्त विभाग द्वारा जो राशि हमें इस वित्तीय वर्ष में प्राप्त होगी उसके अनुसार राजसमंद कॉलेज सहित निर्माणाधीन महाविद्यालयों का कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा राजसमंद महाविद्यालय के लिए 30 जून

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोटा के एमबीएस एवं जेके लॉन अस्पताल में हुआ ओपीडी व आइपीडी का शिलान्यास

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर,12 मार्च। स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल और चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कोटा में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में नया अध्याय जोडते हुए बुधवार को एमबीएस अस्पताल में 40 करोड़ रूपये की लागत के नवीन ओपीडी व जेके लॉन अस्पताल में 30 करोड़ की लागत में आईपीडी ब्लॉक का शिलान्यास किया। स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि कोटा में आधारभूत विकास कार्यो में कमी नहीं रहेगी, उपचार के लिए कोटा में सम्पूर्ण हाडौती के साथ समीप के मध्यप्रदेश से भी नागरिक आते हैं, नवीन ओपीड़ी बनने से बेहत्तर सुविधाऎं मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि ओपीडी व आईपीड़ी के कार्य स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किये जाकर 18 माह में पूरे किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि जेके लोन अस्पताल का विस्तार हो जाने से मातृ एवं शिशुओं को आधुनिक उपकरणों से इलाज की

Read More
फतहनगर - सनवाड

दक्षिण राजस्थान की पहली स्पोर्ट्स अकेडमी का शुभारंभ”

https://www.fatehnagarnews.com उदयपुर,शोभागपुरा 100 फिट रोड पर आज दिनांक 11 मार्च को दक्षिण राजस्थान की पहली स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन राजस्थान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री जगदीश राज श्रीमाली एवं ए.सी.बी.एडिशनल एस.पी. सुधीर जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्पोर्ट्स अकेडमी के निदेशक निखिल सुराणा और अशिम गुर्जर ने अतिथियों को श्रीनाथ जी का उपरणा पहना कर स्वागत किया। निदेशक बडाला ने बताया कि इस स्पोर्ट्स अकैडमी में वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट एवं कई गेम्स कृत्रिम घास के ग्राउंड पर डे-नाइट मैच खेले जाएंगे।इस शुभ अवसर पर बड़ी तादात में खेल प्रेमी व शहर के गणमान्य उपस्थित थे।

Read More
फतहनगर - सनवाड

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने लोकसभा में दिल्ली के कुछ हिस्सों में हाल ही में हुई उत्पन्न हुई कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा का जवाब दिया श्री अमित शाह ने दिल्ली दंगों में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दिल्ली दंगे एक सोची-समझी साजिश के तहत किए गए थे दिल्ली पुलिस ने दिल्ली दंगों को रोकने में सराहनीय काम किया है : श्री अमित शाह नरेंद्र मोदी सरकार दंगों में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेगी, चाहे किसी भी धर्म या राजनीतिक विचारधारा के हों : किसी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा : केंद्रीय गृह मंत्री फेस आईडेंटिफिकेशन सॉफ्टवेयर द्वारा दिल्ली दंगों में शामिल चेहरों की पहचान की जा रही है: केंद्रीय गृह मंत्री जांच एजेंसियाँ जनवरी के बाद हवाला लेनदेन की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं और दंगों को आर्थिक मदद पहुँचाने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है : श्री अमित शाह

https://www.fatehnagarnews.com DELHI. केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने आज यहाँ लोकसभा में दिल्ली के कुछ हिस्सों में हाल ही में हुई उत्पन्न हुई कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा पर बोलते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दिल्ली दंगे एक सोची-समझी साजिश के तहत किए गए थे। उन्होने कहा कि दिल्ली पुलिस इतनी कठोर कार्यवाही करेगी कि दंगा करने वालों के लिए यह एक सबक होगा। श्री शाह का कहना था कि इस हिंसा में जिन लोगों की जान गई है उन सब के लिए हृदय की गहराइयों से दुख व्यक्त करता हूं । श्री शाह ने दंगों में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। श्री शाह ने कहा कि पूरे घटनाक्रम को जिस तरह से रखने का प्रयास किया जा रहा है वह ठीक नहीं है उन्होंने बताया कि 25 तारीख रात 11:00 बजे के बाद एक भी घटना घटित नहीं हुई । विपक्ष द्वारा होली के बाद चर्चा कराने के प्रश्न का जवाब

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोविड-19 पर नवीनतम स्थिति:भारत ने ईरान से अपने नागरिकों को निकाला

https://www.fatehnagarnews.com NEW Delhi भारत सरकार ने कोविड-19 बीमारी के फैलाव को देखते हुए अनेक देशों से भारतीय नागरिकों और अन्य देशों के नागरिकों को निकाला है। ईरान में कोविड-19 फैलने की स्थिति में भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपाए करने शुरू किए। ईरान में भारतीय नागरिकों में तीर्थ यात्री, विद्यार्थी और मछुवारे शामिल हैं। ईरान से 7 मार्च को 108 नमूने प्राप्त किए गए। इन नमूनों की जांच एम्स की प्रयोगशाला में की जा रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमएआर) के 6 वैज्ञानिकों को ईरान में तैनात किया गया है। प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए उपकरण तथा रिजेंट भेज जा रहें है। ईरान से पहली खेप में 58 व्यक्तियों को निकाला गया और यह लोग 10 मार्च, 2020 को भारत पहुंचे। इनमें 25 पुरुष, 31 महिलाएं तथा दो बच्चे हैं। ईरान से निकाले गए सभी लोगों में बीमारी

Read More
फतहनगर - सनवाड

दुबई से आया यात्री मिला कोरोना पॉजिटिव:फ्लाइट में साथ आये सभी यात्रियों की होगी स्क्रीनिंग

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर,11 मार्च। दुबई से फ्लाइट से आये जयपुर निवासी एक 85 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाये जाने पर संबंधित फ्लाइट से आये सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग करवाई जाएगी। दुबई से  28 फरवरी को जयपुर आई स्पाइस जेट की फ्लाइट के सभी यात्रियों को तत्काल निकटवर्ती चिकित्सा संस्थान से संपर्क करने के लिए कहा गया है। इन यात्रियों तथा इनके संपर्क में आये समस्त व्यक्तियो की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। पॉजिटिव पाये गये व्यक्ति के संपर्क में आये सभी व्यक्तियो की भी स्क्रीनिंग करवाने एवं आवश्यकता अनुसार उन्हें आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिये गए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को सीफू में आयोजित समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई। पॉजिटिव पाये गये व्यक्ति की 78 वर्षीय पत्नी एवं 50 वर्षीय पुत्र को भी आइसोलेशन में रखा गया है एवं सेम

Read More
फतहनगर - सनवाड

कलश यात्रा निकली,शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा 13 को

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। यहां के अखाड़ा स्थित मंशा महादेव मंदिर के जीर्णोद्वार के साथ ही 13 मार्च को शिवलिंग की प्रतिष्ठा की जानी है। इसके तहत आज अखाड़ा मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। पं. मुकेश शर्मा के नेतृत्व में शिवलिंग का अभिषेक किया गया तथा श्रद्धालुओं ने मालाएं पहनाई। उक्त शिवलिंग की शोभायात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में महिलाओं ने सिर पर कलश धारण किए तथा बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा निकाली। नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शोभायात्रा पुनः अखाड़ा मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुई।

Read More
फतहनगर - सनवाड

स्पार्किंग से लगी आग में दो गाड़ी कड़ब जली

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। चंगेड़ी में आज बिजली के तारों की स्पार्किंग से लगी आग के कारण दो गाड़ी कड़ब जल कर राख हो गई। स्कूल के समीप स्थित बेवा श्रीमती टम्मूबाई गाडरी के खेत पर कड़ब पड़ी थी जिसमें से अचानक आग की लपटें उठती देख लोग आग बुझाने दौडे। सूचना पर नगरपालिका फतहनगर-सनवाड़ से भी दमकल भेजी गई। आग बुझाने में लोगों ने भी सहयोग किया।

Read More