फतहनगर - सनवाड

सबसे बड़ा अपराध है गौ हत्याःसंत जगदीश गोपाल महाराज

https://www.fatehnagarnews.com मुगदल वाटिका में सात दिन से चल रहे गौ नन्दी कृपा कथा के समापन पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब फतहनगर। नगर के मुदगल वाटिका में चल रही गौ कृपा कथा महोत्सव का भव्य शोभायात्रा के साथ आज समापन हो गया। समापन सत्र के अवसर पर गौ भैरव उपासक संत गोपालानंद सरस्वती (जगदीश गोपाल महाराज) ने कहा कि हर हिन्दू अपने मे घर मे गौ पालन करें। श्रद्धा और प्रेम भाव से माँ समझ कर उनकी सेवा करें तो ही राष्ट्र की रक्षा सम्भव है। क्योंकि अगर इस देश मे गाय माता नही रही, तो हमारी संस्कृति का विनाश हो जाएगा। आज प्रतिदिन 82000 गाय माता कत्लखानों में कट रही है। उन्होंने गौ हत्या को अक्षम्य अपराध बताते हुआ कहा कि इसकी सजा मृत्यु दंड ही होना चाहिए। गौ हत्या के लिए बहुसंख्यक हिन्दू समाज को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि गाय दूध देने बन्द या कम कर देती है तो उसे सड़क पर छोड़ने वाला और कोई नही बल्कि हिन्द

Read More
फतहनगर - सनवाड

सिंधिया ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया

https://www.fatehnagarnews.com नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद सिंधिया ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफा भेजा। इस्तीफा पत्र पर तिथि नौ मार्च की है। उन्होंने कहा, 'अपने राज्य और देश के लोगों की सेवा करना मेरा हमेशा से मकसद रहा है। मैं इस पार्टी में रहकर अब यह करने में अक्षम में हूं।' उन्होंने कहा, ‘‘ यह मेरे लिए आगे बढ़ने का वक्त है। मेरा मानना है कि सबसे अच्छा यह है कि मैं अब एक नयी शुरूआत के साथ आगे बढूं।’’ सिंधिया के भाजपा में जाने की संभावना है। उनके कांग्रेस छोड़ने से अब मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट गहरा गया है।

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर से संगेसरा मार्ग के रखरखाव पर नहीं है जनप्रतिनिधियों का ध्यान

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। फतहनगर की ओर से मेवाड़ के प्रसिद्ध मण्डपिया धाम को जाने का कम दूरी का मार्ग है वाया संगेसरा। रोजाना इस मार्ग से सैंकड़ों लोग मण्डपिया के लिए जाते हैं लेकिन इस मार्ग के रखरखाव को लेकर न तो विभाग और न ही जनप्रतिनिधि सजग हैं। यही कारण है कि इस मार्ग की दुर्दशा अब तक पूरी तरह से नहीं सुधर पाई है। फतहनगर से लोठियाना तक का यह मार्ग 36 किलोमीटर है। फतहनगर से आकोला तक सड़क अच्छी बनी है लेकिन आकोला से आगे सड़क संकड़ी एवं दोनों ओर कंटीले पेड़ हैं जिससे आमने सामने वाहनों को निकलने में परेशानी होती है। इतना ही नहीं संगेसरा से आकोला की ओर करजाली तक सड़क काफी खराब है। जगह-जगह बड़े-बड़े गढ्ढे हो रहे हैं जिनका पेचवर्क तक नहीं निकाला गया है। इस मार्ग पर चार पहिया वाहन हिचकोले खाते चलते हैं जिससे उनकी गति नहीं बन पाती। रात के समय तो इस मार्ग से यात्रा करना यात्रियों के लिए जोख

Read More
फतहनगर - सनवाड

प्रताप की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की,प्रताप चैराहा स्मारक पर किया आयोजन

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर रविवार को महाराणा प्रताप स्मारक प्रताप चैराहे पर महाराणा प्रताप छत्रिय संस्थान एवं कस्बे के गणमान्य नागरिकों,जनप्रतिनिधियों आदि द्वारा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा ली। इस दौरान भेरूसिंह चैहान, भगवतसिंह राठौड़, मुकेश खटीक, मनोहर खेरोदिया, जगदीश पुरोहित, अभयसिंह चैहान, भोमसिंह चुंडावत, पुरण सिंह,करणसिंह,बादलदेव सिंह,महेंद्रसिंह,प्रहलादसिंह,संजयसिंह,देवराजसिंह, देवेन्द्रसिंह गौेड, देवेन्द्र सिंह राणवत,विरेन्द्र सिंह राणावत,प्रभुलाल देवड़ा, मदन सोनी, गोरधन सोनी, दीपक बडगूर्जर,शैलेश मीणा, हनी वैष्णव,सुरेश जाट, सुरेश टेलर, राजमल बंजारा, गौरव पालीवाल, प्रकाश पालीवाल, राहुल पुरी गोस्वामी, गणपतसिंह चैहान, सुनिल सेठ, नाथूसिंह देवल, शिवपुरी,अशोकसिंह,मोतीलाल शर्मा ,नरपतसिं

Read More
फतहनगर - सनवाड

मकर संक्रांति पर खूब हुआ दान पुण्य

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। मंगलवार को मकर सक्रांति के अवसर पर नगर समेत ग्रामीण इलाकों में लोगों ने खूब दान पुण्य किया। यहां की श्रीकृष्ण महावीर गौ शाला में गौ भक्तों द्वारा हरा चारा डाला गया तथा गायों के लिए लापसी भी बनी। इस अवसर पर गौ शाला कमेटी के पदाधिकारी एवं अन्य लोग भी मौजूद थे। इस अवसर पर वार्षिक सभा का आयोजन किया गया जिसमें कैलाशचन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता मे नई कार्यकारणी का गठन किया गया व वार्षिक आय व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया गया। नई कार्यकारणी में नरेश मंडोवरा को कोषाध्यक्ष, प्रहलादराय मंडोवरा व कैलाश खंडेलवाल को उपाध्यक्ष, मांगीलाल साखला व जगदीश मून्दड़ा को महामंत्री तथा घनश्याम अग्रवाल को सचिव मनोनीत किया गया। बैठक में भरत,हूकमसिह, निलेश शशिकान्त आदि भी उपस्थित थे।

Read More
फतहनगर - सनवाड

तालाब की ओर ध्यान देने का किया आग्रह

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। तालाब बचाओ संघर्ष समिति ने जनप्रतिनिधियों से नगर के तालाब की ओर ध्यान देने का आग्रह करते हुए कहा है कि 40 वर्षों से तालाब की जमीन अतिक्रमियों के कब्जे मे हैं। यह तालाब नगर का प्रमुख जलाशय है जहां वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है लेकिन इसके घाट दुर्दशा के शिकार हो रहे हैं। घाट के आस पास गंदगी का अंबार लगा है। तालाब क्षेत्र में लगी लाइटें आधी से अधिक बंद पड़ी है।

Read More
फतहनगर - सनवाड

सिक्ख समाज ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी का पर्व

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। मकर सक्रांति की पूर्व संध्या पर सोमवार की शाम आवरीमाता क्षेत्र स्थित नानक निवास पर लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। लोहड़ी के अवसर पर नानक निवास पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यहां सिक्ख समाज द्वारा सामूहिक अरदास के अलावा शबद् एवं कीर्तन किया गया। पंज प्यारों का रूप धारण कर उनका स्मरण किया गया। कार्यक्रम स्थल की आकर्षक सजावट की गई तथा शाम को लोहड़ी जलाई गई। लोहड़ी पर अग्नि में तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली चढ़ाई गई। लोहड़ी की सभी सिक्ख समाज के महिला एवं पुरूषों ने परिक्रमा की। लोहड़ी का पर्व वैसे तो पंजाब एवं हरियाणा में मनाया जाता है लेकिन इस दिन देश के विभिन्न भागों में निवासरत सिक्ख समाज के लोग लोहड़ी मनाकर अपनी प्रसन्नता का इजहार करते हैं। लोहड़ी की परिक्रमा के बाद लंगर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद कल्याण सिंह पोखरन

Read More
फतहनगर - सनवाड

उदयपुर-कोटा ट्रेन को नियमित करने हेतु सांसद जोशी ने लिखा पत्र

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। सांसद सी.पी.जोशी ने उदयपुर-कोटा उदयपुर रोजाना चलने वाली यात्री गाड़ी को नियमित करने के लिये रेलवे मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया। संासद जोशी ने बताया कि रेलवे द्वारा उदयपुर से कोटा एवं कोटा से उदयपुर के लिये गाड़ी संख्या 09679-09680 आरम्भ की गई। इस गाडी के आरम्भ होने से यात्रियों को उदयपुर से कोटा एवं कोटा से उदयपुर आने एवं जाने के लिये अत्यंत सुलभ साधन उपलब्ध हो पाया। रेलवे द्वारा इस गाड़ी को 31 दिसम्बर 2019 के पष्चात् से नहीं चलाया जा रहा हैं। सांसद जोषी ने बताया कि उन्हीं के आग्रह पर यह ट्रेन आरम्भ की गई जिससे क्षेत्र की जनता को इसका बहुत लाभ मिल रहा हैं। लोग इससे यात्रा कर रहें हैं। इसलिये इसे नियमित संचालित किये जाने के लिये रेलमंत्री पीयुष गोयल, रेलवे बोर्ड मेंबर ट्राफिक पी.एस. मिश्रा को पत्र लिखकर अवगत करवाया।

Read More
फतहनगर - सनवाड

आंवला नवमी पर किया आंवली पूजन

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। आंवला नवमी पर नगर के अखाड़ा मंदिर पर स्थित श्यामसुन्दर वाटिका में आंवली का पूजन किया गया। सुबह से ही महिलाएं सज धजकर हाथों में पूजन की थालियां लिए वाटिका पहुंची तथा आंवली पूजन एवं कथा श्रवण किया। आंवली पूजन दोपहर तक चलता रहा। महिलाओं ने इस दौरान मंदिर में कद्दू एवं आंवले भी प्रभु चरणों में अर्पित किए। इसी तरह से यहां के द्वारिकाधीश मंदिर में आंवला नवमी पर विशेष श्रृंगार धराया गया। नवनीत प्रियाजी के संग ठाकुरजी को विराजित किया गया। कानों में कुण्डल,हाथों में शंख,चक्र एवं गदा सुशोभित किए गए। गले में आंवलों की मालाएं सजी तथा सायंकाल महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। आंवला नवमी पर यहां भी लोग प्रभु दर्शनों के लिए देर रात तक आते रहे।

Read More
फतहनगर - सनवाड

अखाड़ा मंदिर में अन्न्कूट महोत्सव का किया आयोजन

https://www.fatehnagarnews.com अन्नकूट के लिए उमड़ा भक्तों का रेला फतहनगर। खैंखरा के अवसर पर शुरू हुए अन्नकूटोत्सव के तहत मंगलवार की शाम आंवला नवमी पर यहां के अखाड़ा मंदिर पर छप्पनभोग का आयोजन किया गया। मंदिर मण्डल के तत्वावधान में आयोजित अन्नकूट के तहत सोमवार रात्रि से ही सब्जी तैयार करने के लिए लोग जुटे हुए थे। सुबह तक कच्ची सब्जी तैयार करने के बाद मंगलवार सुबह बड़े-बड़े कड़ाहों में सब्जी तैयार करना प्रारंभ कर दिया गया तथा शाम तक सब्जी तैयार कर दी गयी। यहां श्रमिकों के अलावा भक्तगण भी इस काम में लगे रहे। 35 क्विंटल सब्जी का अन्नकूट वितरण किया गया। इसके अलावा भगवान सत्यनारायण के समक्ष छप्पनभोग धराया गया। इसके लिए प्रभु के निज मंदिर के सामने ही भगवान सत्यनारायण की झांकी सजी तथा छप्पनभोग धराया गया। छप्पनभोग सजने के बाद महन्त रामचन्द्रदास द्वारा सायं सवा सात बजे महा आरती की गयी। आरती के बाद अन्

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर का अन्नकूटोत्सवः किया 41क्विंटल सब्जी का अन्नकूट वितरण

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। प्रकाश पर्व दीपावली के दूसरे दिन खैंखरे पर सोमवार की शाम को यहां के द्वारिकाधीश मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। स्वर्ण आभूषणों से सुशोभित ठाकुर जी के समक्ष छप्पनभोग धराया गया तथा ठीक सामने सवा क्ंिवटल चावल का ढेर लगाया गया। शाम होते ही आस-पास के भील समाज के युवकों ने मंदिर के बाहर आकर थाली- मांदल की थाप पर नृत्य किया। जैसे ही मंदिर के कपाट खुले मंदिर परिसर में उपस्थित महिलाओं ने छप्पन भोग के दर्शन किए। पुजारी सत्यनारायण पालीवाल द्वारा आरती के पश्चात भील समुदाय के लोगों ने चावल का अन्नकूट लूटा। वहीं दूसरे दरवाजे के बाहर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। इधर हनुमान धर्मशाला में पुरूषों को ओर घासीबा की पोल में महिलाओं को सब्जी का अन्नकूट वितरण किया गया। बड़ी संख्या में पहुंचे महिला-पुरूषों ने ठाकुजी के छप्पन भोग के दर्शन कर कतार में खड़े होकर अ

Read More
फतहनगर - सनवाड

आज सजेगा ठाकुरजी का दरबार,अन्नकूटोत्सव की पूरी तैयारी

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। खैंखरा के अवसर पर आज की शाम द्वारिकाधीश मंदिर में ठाकुरजी का दरबार सजेगा। इसके साथ ही अन्नकूटोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आज दिनभर मंदिर के समीप ही स्थित धर्मशाला में अन्नकूट तैयार करने का काम चला। श्रद्धालुओं ने छप्पनभोग तैयार करवाया। समाचार लिखे जाने तक छप्पनभोग तैयार करने का काम जारी था। आज शाम ठाकुरजी के समक्ष छप्पनभोग सजाया जाएगा तथा सब्जी का अन्नकूट वितरण होगा। इस मर्तबा 40 क्विंटल से भी अधिक सब्जी का अन्नकूट तैयार किया गया है। मंदिर के मुख्य द्वार पर आदिवासी समुदाय के लोग अन्नकूट से पहले गवरी नृत्य करेंगे। इसके बाद मंदिर के कपाट खुलने पर चावल व चंवले का आदिवासी समुदाय के लोग अन्नकूट लूटेंगे। इस दौरा आतिशीबाजी भी लोगों को देखने को मिलेगी।

Read More
फतहनगर - सनवाड

रूप चैदस पर जगमगाया बाजार

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। रूप चैदस पर आज शनिवार को जहां महिलाओं ने अपना रूप निखारा वहीं बाजार भी जगमगा उठा। दीपावली रविवार को है तथा आज शाम तक बाजार में पूरी तरह से दीपावली की रौनक देखने को मिली। बाजार में खरीददारों की दिनभर चहल पहल भी दिखी तथा बाजार की सुस्ती भी दूर होने के साथ ही खरीददारी चल निकली। पालिका प्रशासन द्वारा मैन चैराहा से उदयपुर की ओर की सड़क का पेवरीकरण कर दिए जाने से लोगों ने आज राहत की सांस ली तथा दुकानों को भी सजाया। दीपावली पर द्वारिकाधीश मंदिर में खास आयोजन होगा। सोमवार को गोवर्धन पूजा एवं शाम को 41 क्विंटल सब्जी का अन्न्कूट एवं छप्पनभोग सजेगा। शनिवार को गली मोहल्लों में आतिशबाजी के नजारे भी देखने को मिले।

Read More
फतहनगर - सनवाड

नानीबाई का मायरा का हुआ समापन

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर(कन्हैयालाल अग्रवाल)। श्री कृष्ण महावीर गौशाला, फतहनगर में चल रहा नानीबाई का मायरा कथा का मंगलवार को समापन हुआ। कथा के अंतिम दिन प्रवक्ता माणक मेनारिया ने कहा हरि स्मरण व भजन में व्यवधान नहीं पहुँचाना चाहिए। आगे कहा द्रौपदी की साड़ी रूप में वस्त्रावतार लेकर ओर गजराज जैसों की रक्षा करने वाले प्रभु सर्वशक्तिमान है। मीरां प्रसंग पर कहा मीराँबाई को कई कष्ट दिये पर भजनों को नहीं रोक सके। आखिर परेशान होकर मीराँ मेवाड़ छोड़ कर वृंदावन होते हुए द्वारिका जाकर कृष्ण भक्ति में खो जाती है। मीराँ के चले जाने से मेवाड़ में दुर्भिक्ष पड़ जाने और संतो के सुझावों पर परिवार सहित जाकर मनाकर उन्हें वापस मेवाड़ लाने की चर्चा की। आगे कहा जगत में बेटी तो गरीब होती ही है लेकिन उससे भी गरीब बेटी का पिता होना है। कथा में प्रवेश करते नरसीजी के ठहराने के स्थान,भजन,भोजन की चर्चाएं करते

Read More
फतहनगर - सनवाड

पालिका क्षेत्र में आंगनवाड़ियों के नहीं हैं अपने भवन

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। शिक्षा से कोई वंचित न रहे तथा सभी बच्चों का सर्वांगीण विकास हो इसके लिए प्रदेश भर में आंगनवाड़ियां संचालित हैं। इन आंगनवाड़ियों का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग करता है। प्रत्येक आंगनवाड़ी पर कार्यकर्ता,सहायिका एवं सहयोगिनी लगा रखी हैं। योजना पर सरकार भी काफी खर्च कर रही है लेकिन फतहनगर-सनवाड़ पालिका क्षेत्र में आंगनवाड़ियों का अपना भवन नहीं हैं। कुछ आंगनवाड़ियां स्कूलों में मर्ज कर दी गई है लेकिन कुछ ऐसी भी हैं जो मर्ज के दायरे से बाहर हैं। ऐसे में ये आंगनवाड़ियां सामुदायिक भवनों में संचालित हो रही है। वार्ड 14 में जनता कॉलोनी में आंगनवाड़ी चल रही है जो कि सामुदायिक भवन में है। यहां एक कमरे में आंगनवाड़ी है। इसमें बिजली का कनेक्शन तक नहीं है। ऐसे में भीषण गर्मी में नन्हें बच्चे परेशान होते हैं। स्कूलों में ग्रीष्मावकाश है लेकिन गर्मी में भी आंगनवाड़ियां चल

Read More
फतहनगर - सनवाड

ई मित्र प्लस योजना का नहीं मिल रहा लाभ

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। विभिन्न प्रमाण पत्रों की प्रति ऑन लाइन प्राप्त करने को लेकर शुरू की गई ई मित्र प्लस योजना का लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। सरकार की मंशा रही है कि लोग प्रमाण पत्रों के लिए ई मित्रों पर चक्कर नहीं लगाए तथा वाजिब दाम पर इस योजना के तहत वे खुद ही अपने प्रमाण पत्र की प्रति ले सकें। इस योजना के तहत सनवाड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डेढ़ माह पूर्व मशीन भी आई। इस मशीन को फिलहाल परिसर में रखा गया है लेकिन इससे लोगों को सुविधा मिलना शुरू नहीं हुआ है। मशीन के चालू होने से लोग प्रमाण पत्रों के लिए विभिन्न ई मित्र कियोस्क आदि पर चक्क्र लगाते हैं जिसमें उनका समय व पैसा जाया होता है। यहां यदि इस मशीन को जल्द ही शुरू करवा दिया जाता है तो मरीजों के साथ आने वाले लोगों को इस योजना का सर्वाधिक लाभ मिलेगा।

Read More
फतहनगर - सनवाड

क्षतिग्रस्त क्रॉस पर डाली जाली ने किया परेषान

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। रोड़वेज बस स्टेण्ड के समीप सड़क पर बना नाली का क्रॉस क्षतिग्रस्त होने एवं गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए डाली गई लोहे की जाली ने वाहन चालकों को खासा परेषान किया। जाली को इस क्रॉस पर महज रख दिया गया जबकि इसे ठीक से स्थायी रूप से लगाया जाना था। ऐसे में जैसे ही वाहन आते या तो जाली टेढ़ी हो जाती या बैलेंस नहीं बन पाने से जाली वाहन के नीचे जा टकराती। इस क्रॉस पर जाली को ठीक से लगाने के अलावा पानी निकासी की समुचित व्यवस्था की लोगों ने मांग की है।

Read More
फतहनगर - सनवाड

खण्डहर में तब्दील हो गया अस्पताल भवन, लाखों की लागत का सामान हुआ बेकार,कुछ सामान हुआ चोरी,

https://www.fatehnagarnews.com ट्रोमा को लेकर विभाग की मनाही फतहनगर(RAHUL CHAWADA)। जनप्रतिनिधियों की उदासीनता एवं विभागीय अधिकारियों की बेरूखी के चलते लाखों की लागत का नया भवन खण्डहर में तब्दील हो गया। जी हां हम बात कर रहे हैं पालिका क्षेत्र के धुणी बावजी के समीप स्थित अस्पताल भवन की। करीब डेढ़ दशक पहले तत्कालीन विधायक शांतिलाल चपलोत के प्रयासों से धुणी बावजी के समीप पड़ी जमीन पर चहारदीवारी बनाकर अस्पताल भवन का निर्माण किया गया। इस दौरान यहां से अतिक्रमण भी हटा दिए गए। अस्पताल भवन के निर्माण कार्य का तत्कालीन चिकित्सा मंत्री नरपतसिंह राजवी ने शिलान्यास किया था। भामाशाहों ने भी कमरे बनवाने की घोषणाएं की थी। भाजपा शासन के दौरान भवन बनकर तैयार हो गया लेकिन किसी को भी इस भवन में अस्पताल शुरू करवाने की नहीं सूझी। नगरवासी इसमें ट्रोमा अथवा सेटेलाइट हॉस्पीटल प्रारंभ करने की मांग करते रहे और जनप

Read More
फतहनगर - सनवाड

निर्जला एकादशी पर मंदिरों में रही भीड़,बाजार में रही रेलमपेल

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। निर्जला एकादशी पर गुरूवार को यहां के द्वारिकाधीश मंदिर एवं अखाड़ा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। श्रद्धालु महिलाओं ने मंदिर पहुंच कर प्रभुश्री की झांकी के दर्शन किए एवं आम इत्यादि फल अर्पित किए। मंदिर प्रांगण में महिला मण्डल द्वारा कथा एवं कीर्तन का आयोजन भी किया गया। श्रद्धालुओं ने गौ शाला के अलावा गली मोहल्लों में गायों के लिए हरा चारा डाल कर पुण्यार्जन किया। बाजार में जगह-जगह आम के थेले लगे तथा दिन भर इन थेलों पर ग्राहको की आवाजाही लगी रही। इसी तरह से सनवाड़,चंगेड़ी एवं ईंटाली में भी मंदिरों पर सजावट एवं प्रभु का श्रृगार किया गया। एकादशी के अवसर पर याचकों की भी भरमार रही तथा लोगों ने इन्हें भी दान इत्यादि दिया। From social media: बांसुरी में तीन गुण है💥 👉पहला- बांसुरी में गांठ नहीं है,जो संकेत है कि अपने अंदर किसी भी प्रकार

Read More
फतहनगर - सनवाड

बिजली की लाइने बनीं जी का जंजाल, जनप्रतिनिधियों से लगा रहे लोग आस

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। आबादी बढ़ने के साथ ही बस्तियों का विस्तार होता गया और आज तो स्थिति यह है कि आस पास के गांवों से कई लोगों ने नगर के विभिन्न इलाकों में आकर अपना आशियाना बना लिया है। इनमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होने मकान तो बना लिए लेकिन मकान के उपर से गुजर रही बिजली की लाइनों का खतरा अनदेखा कर लिया था। आज नगरपालिका क्षेत्र में ऐसे कई लोग हैं जो घरों के उपर से गुजरती लाइनों के खतरे के साए में जी रहे हैं। सावधानी हटी नहीं कि ऐसे लोगों के साथ कोई हादसा हो सकता है। ऐसे ही वार्ड 14 में मोक्षधाम के समीप बसी जनता कॉलोनी के लोगों को इस लाइन से परेशानी हो रही है। जनता कॉलोनी में सभी परिवार गरीब तबके से हैं तथा उनकी इतनी हैसियत भी नही कि वे बिजली की लाइनों को स्थानान्तरित करवाने का खर्च वहन कर सकें। कुछ उपभौक्ताओं ने इस हैवी वॉल्टेज की लाइन को हटाने के लिए पालिका में प्रार्थ

Read More