मायड़ थारो वो पूत कठे……………………………………………………फतहनगर में प्रताप जयन्ती पर निकली विशाल शोभायात्रा,झांकियों ने मोहा मन
https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। मेवाड़ की आन,बान और शान के रखवाले हिन्दुआ सूरज महाराणा प्रताप की जयन्ती गुरूवार को यहां जोश और जज्बे के साथ मनाई गई। महाराणा प्रताप क्षत्रिय संस्थान एवं नगरपालिका फतहनगर-सनवाड़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सर्व समाज के लोगों ने बड़ी तादाद में शिरकत की। शोभायात्रा तय समयानुसार आवरीमाता शक्तिपीठ स्थित राजपूत धर्मशाला से सुबह 7.30बजे रवाना हुई तथा नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए प्रताप चौराहा स्थित प्रताप स्मारक पहुंची जहां पर अतिथियों समेत मौजूद लोगों ने बारी-बारी से प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को नमन किया। शोभायात्रा में सबसे आगे बैंडबाजे एवं पीछे ही घुड़सवार बालक एवं बालिकाएं सज धज कर चल रहे थे। संस्थान समेत सर्व समाज के वरिष्ठजन मेवाड़ी पगड़ी पहने इनके पीछे ही थे जब
Read More