https://www.fatehnagarnews.com फतेहनगर । नगर के मुगदल में चल रही गौ नन्दी कृपा कथा के दूसरे दिन संत गोपालानंद सरस्वती(जगदीश गोपाल महाराज) ने कहा कि गाय माता देवता समान होती है, स्वयं भगवान कृष्ण ने नंगे पांव गाय चराई थीं । जब कन्हैया गाय को पूजते थे तो वो गाय माता जानवर नही वो तो भगवान की भी इष्ट है । संत श्री ने राजा दिलीप की पुत्र प्राप्ति के प्रसंग को बताते हुए कहा कि गौमाता की सेवा के प्रभाव से निसन्तान राजा दिलीप को पुत्र प्राप्ति हुई, उसी कुल से रघुवंश चला । इस अवसर पर गाय चरावा जाऊ म्हारी माँ भजन पर श्रोता गण झूम उठे । उन्होंने मनुष्य के जीवन में जन्म से पहले और मृत्यु के बाद भी गाय माता साथ देती है और गाय माता का मानव जीवन के 16 संस्कारों में किस प्रकार महत्व है उन्होंने गर्भधारण संस्कार के लि बताया कि उत्तम पुत्र प्राप्ति के लिए गर्भावस्था में दूध गाय माता का ही उपयोग में लेना च
Read MoreArchives
https://www.fatehnagarnews.com PIB Delhi कोविड -19 की जांच में एक और संदिग्ध पॉजिटिव पाया गया है। यह संदिग्ध थाईलैंड और मलेशिया की यात्रा कर चुका है। इस संदिग्ध को अस्पताल में अलग रखकर इलाज किया जा रहा है। अभी इसकी हालत स्थिर है। देश में अब कोविड -19 के 31 पुष्ट मामले दर्ज हैं। इनमें 16 इतालवी नागरिक शामिल हैं। नई एडवाइजरी के अनुसार सभी अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को, चाहे वे किसी भी देश के हों, व्यापक चिकित्सा जांच से गुजरना अनिवार्य है। इसके लिए जांच की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। मौजूदा 21 हवाई अड्डों के साथ ही नौ और हवाई अड्डों पर भी जांच शुरू की गई है। इसके साथ ही अब तक कुल 30 हवाई अड्डों पर कोविड-19 की जांच हो रही है। इसके अलावा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोविड -19 पर एक दिवसीय राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। इसका
Read Moreजन औषधि दिवस समारोह 7 मार्च, 2020 को मनाया जाएगा प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जन औषधि केन्द्रों से संवाद करेंगे
https://www.fatehnagarnews.com DELHI. जन औषधि दिवस 7 मार्च, 2020 को मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चुने हुए जन औषधि केन्द्रों के मालिकों तथा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। दूरदर्शन समाचार के माध्यम से प्रत्येक जन औषधि केन्द्र से प्रधानमंत्री के संदेश को प्रसारित किया जाएगा। केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री श्री डी वी सदानंद गौड़ा उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना केंद्र में भाग लेंगे। केंद्रीय जहाजरानी और रसायन तथा उर्वरक राज्य मंत्री श्री मनसुख लक्ष्मणभाई मंडाविया जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना केंद्र में भाग लेंगे। श्री गौड़ा ने सभी केन्द्रीय मंत्रियों से जन औषधि दिवस समारोह में भाग लेने का अनुरोध क
Read Moreगो चेतना पदयात्रा का इंटाली में भव्य स्वागत, पदयात्रा के जरिए गांव-गांव गौ पालन को लेकर किया जा रहा जन जागरण
https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। मावली तहसील के आमली से ईंटाली पहुंची गौ चेतना पदयात्रा का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत एवं अगवानी की। आमली से ईंटाली के बीच जगह-जगह इस पदयात्रा का स्वागत किया गया। पदयात्रा में गौ रथ भी चल रहा है जिसे गौ भक्त खींच कर ले जा रहे हैं। गो पर्यावरण एवं अध्यात्म चेतना पदयात्रा जो मेवाड़ के हल्दीघाटी से 4 दिसंबर 2012 को प्रारंभ होकर 62500 किलोमीटर की यात्रा करते हुए 13500 गांव-ढाणियों से होकर राजस्थान के 27 जिलों से होकर यह पदयात्रा पर्यावरण को बचाने एवं गौ माता के प्रति आमजन को जागरूक करते हुए यहां तक पहुंची है। ईंटाली बस स्टेण्ड पर आयोजित धर्मसभा को संत आराधना गोपाल सरस्वती ने सम्बोधित किया तथा कहा कि गौ माता के वर्तमान हालात ठीक नहीं हैं। व्यक्ति गौ माता का दूध पीकर उसे दर-दर की ठोकरें खाने को छोड़ देते हैं। आजकल की नई पीढ़ी गौ माता की जगह घरों में कुत्ते को
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com DELHI. राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के उपायों पर बीकानेर हाऊस परिसर स्थित राजस्थान राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में दिल्ली स्थित राज्य सरकार के सभी कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देते हुए राजकीय चिकित्सालय की वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. सविता अग्रवाल ने बताया कि यह वायरस एक संक्रामक वायरस है, जिसके लक्षण सर्दी जुकाम की तरह ही है तथा यह एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे में फैलता है। प्रारंभिक तौर पर इसमें संक्रमित व्यक्ति को बुखार खांसी, छींक, नाक बहना की समस्या महसूस होती है किन्तु इसकी गंभीर अवस्था में रोगी को सांस लेने मे दिक्कत, छाती मे जकडन, निमोनिया, गुर्दो के फेल होने की आशंका बढ जाती है और ऎसी स्थिति में
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। यूथ कांग्रेस के नवनिर्वाचित मावली विधानसभा अध्यक्ष रोनक गर्ग एवम् यूथ के प्रदेश महासचिव मेकेश खान का स्वागत मैन चोरहे पर किया गया जिसमें मावली ब्लॉक अध्यक्ष अशोक वैष्णव, मावली विधानसभा के पूर्व यूथ अध्यक्ष निरंजन चैधरी, फतेहनगर सनवाड़ के अध्यक्ष थावरचंद बाफना, फतेहनगर सनवाड़ के यूथ अध्यक्ष विकास लावटी, परसराम सोनी, गोपाल सोनी, राधेश्याम कुमावत, रतनलाल कुमावत, मोहम्मद बोहरा, इब्राहिम मंसूरी,दीपक कोठारी, ललित त्रिपाठी, नरेश जाट,धर्मेश चपलोत, ओम प्रकाश प्रजापत, बल्लू प्रजापत, वीरेंद्रसिंह रोजी, प्रतीक भंडारी, भावेश जैन, मनीष बंसल,मंगल जैन, रंजीत जैन, ओम प्रकाश बारबर, राजेन्द्र खंडेलवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, ओमप्रकाश,दिनेश सामार, चांद किरण गर्ग,मदन प्रजापत,अरुण यादव, विनोद यादव, सुनील मून्दड़ा,संजूपूरी गोस्वामी आदि उपस्थित थे।
Read Moreराज्य में स्थिति नियंत्रण में, हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है विभाग – अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा विभाग
https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 6 मार्च। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री रोहित कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों की सघन स्कि्रनिंग करवाई जा रही है। इसके अलावा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं जिससे कोरोना को मात दी जा सके। श्री सिंह शुक्रवार को केंद्रीय चिकित्सा मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दे रहे थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री चिकित्सा मंत्री, मुख्य सचिव सहित विभाग के अधिकारियों के साथ कई बार बैठक कर चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री कोरोना के बारे में विधानसभा में भी विस्तार से चर्चा कर चुके हैं। प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर, सीएमएचओ, पीएमओ सहित अन्य अधिकारियों से प्रतिदिन बैठक कर
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। गो कृपा कथा को लेकर गुरूवार की शाम नगर में विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलशयात्रा का शुभारंभ शाम 6 बजे प्रताप चैराहा स्थित शिव मंदिर से हुआ तथा प्रताप चैराहा,नया बाजार,मैन चैराहा होते हुए कलश यात्रा कथा स्थल मुगदल वाटिका पहुंची। कलया यात्रा में सैंकड़ों की संख्या में सनवाड़ एवं फतहनगर से महिलाएं चुनड़ एवं केसरिया परिधान में कलश लिए शामिल हुई। यात्रा को संत महात्मा व नगर के वरिष्ठ जनों ने केसरिया ध्वज दिखाकर रवाना किया। कलश यात्रा में घोड़े, बैंड, विभिन्न झांकियां शामिल थी। सबसे आगे गुड़ सवार एवं बैंडवादक थे जबकि महिलाएं बीच में एवं पीछे पुरूष सफेद परिधान में गौ सेवा का लाभ लेते हुए चल रहे थे। भक्तिमयी भजनों की धुनों पर युवतियों के समूह नृत्य करते चल रहे थे। थाना प्रभारी मय जाब्ते के यात्रा के दौरान मौजूद रहे। संतजन एवं वरिष्ठ लोग भी इनके पीछे चल र
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। सकल जैन नवयुवक मण्डल के चुनाव समाज के प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में सम्पन्न हुए। कार्यकारिणी में भावांशु सुराणा-अध्यक्ष,धर्मेश सांखला-उपाध्यक्ष,अजय परमार-सचिव,शुभम परमार-सह सचिव,अविनाश दक-कोषाध्यक्ष,गौरव सेठ-सह कोषाध्यक्ष,मीत कावड़िया-मंत्री,सुरज बापना व हितेश सरूपरिया-सहमंत्री,अजय सिंयाल,राहुल सिंयाल,निलेश धर्मावत, अखिल रांका,रौनक गड़ोलिया,श्रेयांश पोखरना-खेल मंत्री,़ऋषभ दुग्गड़,शुभम सेठिया, दिनेश सेठ,अमोल भण्डारी,रौनक तातेड़-प्रचार मंत्री चुने गए। इसके अलावा समजा के प्रबुद्धजनों को संरक्षक शामिल किया गया। कार्यक्रम संयोजक जैनेन्द्र कुमार जैन थे। बैठक में पार्षद कल्याणसिंह पोखरना,श्रीसंघ अध्यक्ष जैनेन्द्र कुमार, सम्पत बापना समेत अन्य समाजजनों ने अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का स्वागत किया।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com आज न्यायिक कर्मचारी दीनदयाल गुर्जर का स्थानांतरण होने पर अधिवक्ताओं एवं कर्मचारियों ने माला और श्रीफल भेंट कर विदाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की! दीनदयाल गुर्जर पिछले लगभग 2 वर्षों से न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में कार्यरत हैं इनका हाल ही में स्थानांतरण सराडा न्यायालय में हुआ है यह सभी उपस्थित रहे पूर्व महासचिव दीपक बडगूजर, सुखदेव सिंह उज्जवल, पूर्व सचिव शैलेश मीणा, कुंदन सिंह झाला, विकास सोनी, न्यायिक कर्मचारी हेमेंद्र मेहरा अमरचंद गमेती,अशोक, राजकुमार,मुकेश, गौरव जैन आदि कर्मचारी उपस्थित थे
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर : दिव्यश्री गो कृपा कथा का आयोजन 5 मार्च से 11 मार्च तक मुगदल वाटिका में आयोजित होगा इसके तहत कथा का शुभारंभ 1100 कलशों से होगा । गौमाता के गोबर से तैयार किया गया है मंच । कलशयात्रा का शुभारंभ शाम 5:00 बजे प्रताप चौराहा स्थित शिव मंदिर से होगी जो कि मैन बाज़ार, गुलमोहर चौराहा इत्यादि विभिन्न मार्गो से होती हुई कथा स्थल मुगदल वाटिका पर समाप्त होगी l यात्रा से जुड़े शंकर जाट ने बताया की कलश यात्रा को संत महात्मा व नगर के वरिष्ठ नागरिकगण केसरिया ध्वज दिखाकर रवाना करेंगे । कलश यात्रा में घोड़े, बैंड, विभिन्न झांकियां एवं हजारों की संख्या में महिलाएं कलश लेकर चलेगी । कथा में सभी को पंचगव्य का पान करवाया जाएगा । महिलाओं के जल के कलश में सात तरह के दिव्य द्रव्य डालकर कलश के जल को अभिमंत्रित किया जाएगा । दिव्यश्री गो कृपा कथा के आयोजकों ने बताया कि 55×150 के
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 3 मार्च। जयपुर जिले में आबकारी नीति वर्ष 2020-21 के अनुसार मदिरा लाइसेंस के लिए लॉटरी 12 मार्च को मानसरोवर वीटी रोड स्थित आवासन मण्डल की खाली जमीन में निकाली जाएगी। इसकी तैयारियों के सम्बन्ध में मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर-दक्षिण श्री शंकरलाल सैनी की अध्यक्षता में जिला कलक्टे्रट में बैठक हुई। बैठक में यातायात पुलिस, पीएचईडी, जेवीवीएनएल, पुलिस, चिकित्सा, पीडब्यूडी, नगर निगम एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को लॉटरी स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला आबकारी अधिकारी जयपुर शहर श्री सुनील भाटी ने बताया कि आबकारी जिला जयपुर शहर एवं ग्रामीण के लिए 25 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। लॉटरी प्रातः 11 बजे प्रारम्भ होगी।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने मंगलवार को विधानसभा में मावली तहसील के जर्जर व जीर्ण विद्यालय भवनों से जन-धन हानि की आशंका व स्टेट हाईवे फतहनगर - दरीबा के क्षतिग्रस्त होने से आमजन को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया। विधायक जोशी ने विशेष उल्लेख प्रस्ताव के द्वारा कहा कि मावली के समीप साकरोदा में स्कूल भवन के पुराने कमरे ढह गये है। हादसे के दिन अवकाश होने से कोई जनहानि नहीं हुई है। इतनी बडी घटना के बाद भी विभाग में कोई हलचल तक नहीं हूई। प्रशासन ने इस पर कोई संज्ञान नही लिया। पुरावतों का खेडा (मावली) में एक सौ छात्र-छात्राओं के लिए एक ही कक्षा-कक्ष है। वह भी जर्जर व सीलन भरा है, ग्रामसभा में प्रस्ताव आ चुका है, विभाग को लिखा गया है, लेकिन कुछ नहीं हुआ। जोशी ने कहा इसी प्रकार बांसलिया, जावड, बालिका विद्यालय मावली गांव, बालिका विद्यालय फतहनगर के भवन पुरान
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। अखिल मेवाड़ा प्रजापत समाज सेवा संघ मातृकुंडिया की नई कार्यकारिणी के चुनाव सरिया देवी मंदिर मातृकुंडिया परिसर में निवर्तमान अध्यक्ष ताराचंद कपासन,पूर्व पार्षद भोलाराम प्रजापत चित्तौड़गढ़,पूर्व अध्यक्ष छोगालाल, गोपीलाल, फुलाराम चुनाव अधिकारी मोहनलाल वरिया रेलमगरा,चुनाव पर्यवेक्षक प्रकाश चंद्र नागा लापसिया,युवा अध्यक्ष पुरुषोत्तम फतहनगर की देखरेख में संपन्न हुए। चुनाव पर्यवेक्षक प्रकाश चंद्र नागा ने बताया कि नवगठित कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से अध्यक्ष सोहनलाल नेणवा निवासी राशमी एवं उपाध्यक्ष पद हेतु मोहनलाल वरिया रेलमगरा, भगवानलाल, नारायण लाल, भेरूलाल,रमेश चंद्र कपासन जीतमल जहाजपुरामहामंत्री देवीलाल घोड़ेला जीतावास सह महामंत्री बद्रीलाल वरिया रेलमगरा सचिव गोवर्धन लाल सोनियाणा सह सचिव भगवानलाल नेतावल कोषाध्यक्ष बालूराम नागा सह कोषाध्यक्ष भीमराज राशमी मीडिया
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com उदयपुर। विप्र फाउण्डेशन की एक बैठक गढमगरी, शोभागपुरा स्थित श्री परशुराम परिसर में आयोजित हुई। उक्त बैठक की अध्यक्षता मोहनलाल श्रीमाली ने की व मुख्य अतिथि विफा के प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा थे व विशिष्ठ अतिथि वीसीसीआई मेवाड के अध्यक्ष कृष्णकान्त शर्मा व आर.एस. व्यास, श्याम सुन्दर शर्मा, परिचय सम्मेलन, सामुहिक विवाह समिति के संयोजक विनोद चाष्ठा थे । इस अवसर पर श्री कृष्णकान्त शर्मा ने बतााया कि 4 मई 2020 को प्रातः 8 बजे अखिल भारतीय सर्व ब्रह्म समाज का परिचय सम्मेलन व स्मारिका विमोचन, 5 मई को सर्व समाज का सामुहिक विवाह नाथद्वारा में आयोजित होगें । इस अवसर पर विवाह समिति के मुख्य संयोजक विनोद चाष्ठा ने बताया कि प्रभु श्रीनाथ जी की पावन धरा पर नाथद्वारा में इतिहास में प्रथम बार सर्वसमाज सामुहिक विवाह सम्मेलन व सर्व ब्राह्मण समाज युवक युवति परिचय सम्मेलन व यज्
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। यहां परंपरागत कृषि विकास योजना अंतर्गत जैविक कल्चर बनाने हेतु कृषि विभाग द्वारा फतहनगर क्षेत्र के 160 किसानों को जैविक खेती के लिए जैविक कल्चर, जीवामृत, बीजामृत, काढ़ा इकाई,पांच पत्ती अर्क बनाने हेतु किसानों को ड्रम ,जार ,बोतल जग,खाद्य सामग्री का वितरण किया गया । इसी दौरान सहायक कृषि अधिकारी ओम शंकर द्विवेदी, कृषि पर्यवेक्षक राधेश्याम रेगर, भगवतीलाल यादव,जमनालाल मेनारिया,दीपक जोशी आदि मौजूद थे।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। स्थानीय गुलाब ग्लोरी उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को अभिभावक संपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें दिल्ली से आए द इडेक के शिक्षाविदों ने रटंत विद्या के स्थान पर याद करने की कला को प्रयोगों द्वारा समझाया। अभिभावकों से विस्तृत चर्चा की। इसके पश्चात कक्षा बारहवीं के छात्रों का विदाई समारोह रखा गया। इस कार्यक्रम में मिस गुलाब ग्लोरी अमीषा सोनी, मि.गुलाब ग्लोरी मोहित शर्मा व मिस ब्यूटीफुल मुस्कान विजयवर्गीय को चुना गया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम मंें संस्थापक श्रीमती अनिता अग्रवाल ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। संस्था के पी.आर.ओ.राजेश गर्ग ने भी परीक्षा में अच्छे अंक लाने के टिप्स बताए तथा पारितोषिक वितरण किए।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय सनवाड़ में आज कक्षा 10 के भैया बहनों को विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमेश माहेश्वरी प्रधानाचार्य राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय सनवाड़ थे एवं विशिष्ट अतिथि प्रधानाध्यापक कैलाश जीनगर प्रधानाध्यापक विद्या निकेतन प्राथमिक विद्यालय फतहनगर थे। अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार आमेटा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उमेश माहेश्वरी द्वारा कक्षा 10 के भैया बहनों को उच्च शिक्षा प्राप्त कर परिवार समाज गांव एवं विद्यालय का नाम रोशन करें इस प्रकार की भावना व्यक्त कर भैया बहनों को आर्शीवचन प्रदान किया एवं प्रधानाचार्य ने जीवन चुनौतियों का सामना करते हुए निरंतर आगे बढ़कर देश समाज एवं विद्यालय का नाम रोशन करें इस प्रकार आशीर्वचन प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन शंकर लाल जाट
Read Moreआमेट व राजसमंद तहसील में आने वाले गांव ‘‘खेतों की भागल’’ को एक ही तहसील में रखा जाएगा- राजस्व मंत्री
https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 2 मार्च। राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि राजसमंद जिले की दो तहसील आमेट व राजसमंद में आने वाले राजस्व ग्राम ‘खेतों की भागल’ को एक ही तहसील क्षेत्र में रखने की कार्यवाही की जाएगी। श्री चौधरी प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान हस्तक्षेप करते हुए विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दो तहसील क्षेत्र आमेट व राजसमंद में आने वाले इस गांव को एक ही तहसील में रखने की व्यवस्था देने पर राजस्व मंत्री ने कहा कि इस गांव को एक ही तहसील में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में गठित उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट भी आ गई है लेकिन उस पर केवल अध्यक्ष के हस्ताक्षर होने और सदस्यों के हस्ताक्षर नहीं होने के कारण रिपोर्ट अधूरी है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा प्रशासनिक आवश्यकताओं
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com delhi. सीओवीआईडी-19 के एक पॉजिटिव मामले का नई दिल्ली में पता चला है और एक मामला तेलंगाना में सामने आया है। दिल्ली का व्यक्ति इटली की यात्रा से आया है, जबकि तेलंगाना का व्यक्ति दुबई की यात्रा से आया है। इनकी यात्राओं के अन्य विवरणों का पता लगाया जा रहा है। दोनों रोगियों की हालत स्थिर है और उनकी बारीकी से निगरानी की जा रही है।।
Read More