फतहनगर - सनवाड

उदयपुर से अहमदाबाद रेल संचालन का बेसब्री से इंतजार,अहमदाबाद से हिम्मतनगर तक दौड़ रही है डेमो रेल

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। उदयपुर से अहमदाबाद रेल संचालन पुनः शुरू होने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीटरगेज लाइन को हटाने के बाद इस रास्ते पर ब्रोडगेज डाले जाने का काम चल रहा है। इस काम को काफी समय बीत चुका है। इस मार्ग पर रेलों का संचालन जल्द से जल्द होना चाहिए। मेवाड़ से बड़ी तादाद में लोगों का अहमदाबाद एवं मुम्बई जाना होता है। लोग रेल संचालन बंद रहने से बसों का सहारा ले रहे हैं। बसों में भी मनमाने किराए के कारण इनमें यात्रा भारी पड़ रही है। पटरी डाले जाने के बाद काम हालांकि अंतिम चरण में है लेकिन इंतजार लोगों को भारी लग़ रहा है। इस मार्ग पर स्थित स्टेशन भी अपग्रेड हो चुके हैं। ब्रोडगेज बनने के बाद अहमदाबाद से हिम्मतनगर के बीच रेल संचालन हो रहा है। इस 85 किलोमीटर के रास्ते पर फिलहाल डेमो ट्रेन को चलाया जा रहा है। उदयपुर से अहमदाबाद के बीच ट्रेन के शुरू होने पर उदयपुर क

Read More
फतहनगर - सनवाड

चुप्पी तोड़ो के तहत बालिकाओं को दी जानकारियां

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वासनी खुर्द में चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो योजना के तहत गठित टीम द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में किशोरी बालिकाओं को माहवारी व स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई.इस अवसर पर कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर नरेंद्र औदिच्य एवं गीतांजलि डेंटल एंड रिसर्च उदयपुर के डॉक्टर कात्यानी तथा डॉ यश मय टीम उपस्थित थे.संस्था प्रधान सहित विद्यालय परिवार के सानिध्य में कार्यक्रम किया गया. लक्ष्मी लाल नंदवाना ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत महावारी के संबंध में झिझक एवं फैली हुई भ्रांतियों, अंधविश्वास के बारे में बालिकाओं एवं उनकी माताओं को आवश्यक जानकारी देकर जागरूकता प्रदान की गई.

Read More
फतहनगर - सनवाड

खरतांणा में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। आंचलिक शिक्षा समिति पलाना कला द्वारा संचालित गायत्री शिक्षण संस्थान खरताणा द्वारा शनिवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के बालक-बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा लघु नाटिका द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सागरमल दाधीच ने की जबकि मुख्य अतिथि मोहनलाल चितारा थे। उपसरपंच तोलीराम गाडरी, मधुसूदन दाधीच, पूर्व सरपंच दूदाराम जाट, भेरूलाल लोहार, अनिल सैन,महेंद्र सिंह झाला, समाजसेवी मदनलाल जैन, मोहन लाल यादव, रूप लाल इत्यादि बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। संस्था प्रधान रुकमणी चितारा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन पुष्पा शर्मा एवं धीरज चितरा द्वारा किया गया।

Read More
फतहनगर - सनवाड

श्री अमित शाह ने कोलकाता में एनएसजी रीजनल हब का उद्घाटन किया मोदी सरकार ने देश को लंबे समय से प्रतीक्षित और सुपरिभाषित अग्रसक्रिय सुरक्षा नीति प्रदान की, जो उसकी विदेश नीति से भिन्न है: श्री अमित शाह

https://www.fatehnagarnews.com एनएसजी की केन्द्र सरकार से सभी अपेक्षाएं प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में अगले पांच वर्ष में पूरी कर दी जाएंगी: गृह मंत्री राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति जवानों की संकल्पबद्धता का प्रतिदान मोदी सरकार द्वारा उनके परिवार के भविष्य की सुरक्षा के माध्यम से किया जाएगा: श्री अमित शाह एनएसजी कमांडो भारत के नागरिकों के लिए ‘सुरक्षा की भावना’ का पर्याय बन चुके हैं: गृह मंत्री NEW DELHI. कोलकाता में आज राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के रीजनल हब के परिसर के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने इसे एनएसजी के बहादुर जवानों को उपयुक्त सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम करार दिया। इन जवानों को निर्बाध रूप से राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने संबंधी कार्यों को करने की दृष्टि से ये सुविधाएं महत्वपूर्ण हैं। केन

Read More
फतहनगर - सनवाड

अहमदाबाद के इस पार्क में जाना नहीं भूलें.बच्चों,युवाओं एवं वृद्वजनों को लुभाता पार्क

https://www.fatehnagarnews.com -शंकरलाल चावड़ा- फतहनगर। यदि आप अहमदाबाद की यात्रा पर जा रहे हैं तो वहां आपको कई सारे देखने योग्य स्थल मिलेंगे लेकिन आप अहमदाबाद का रीवर फ्रंट चिल्ड्रन पार्क देखना न भूलें। जी हां! यह पार्क शाहीबाग इलाके के समीप साबरमती नदी के किनारे स्थित है। आज मार्च की पहली तारीख को मैं भी पहली बार वहां गया। पार्क के नैसर्गिक सौंदर्य को देखने के बाद मुझे लगा कि अहमदाबाद अब पहले जैसा नहीं रहा। बहुत कुछ बदल रहा है। शायद यही वजह रही कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा की शुरूआत अहमदाबाद से की। ट्रंप की यात्रा का काफिला इसी पार्क इलाके से होकर गुजरा। इस क्षेत्र का नजारा देखते ही बनता है। लगता है जैसे स्वर्ग ही जमीं पर उतर आया हो। इस पार्क में रूकने का मुझे ज्यादा समय नहीं मिला लेकिन जितना भी वक्त मैने इस पार्क में बिताया वह मेरे

Read More
फतहनगर - सनवाड

बालिका विदाई समारोह एवं जल मंदिर लोकार्पण

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक सनवाड मे शनिवार को बालिका विदाई समारोह एवं जल मंदिर लोकार्पण का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता मांगीलाल बढ़ा लिया एवं मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत,विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी धरमचंद जैन, नगर पालिका अध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुनील कुमार डांगी,नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश चपलोत, पूर्व पार्षद गणपत लाल स्वर्णकार, विनोद कुमार यादव, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, पूर्व राजसमंद जिला प्रमुख नंदलाल सिंगवी, कुंदन मल सेठिया,अनिल कुमार बढ़ालिया पुष्पेंद्र डालमिया, बंसीलाल का तातेब, गोपाल सोनी,ओमप्रकाश बारबार गोपाल टेलर, मदन लाल तेली आदि थे।विद्यालय में विदाई समारोह के दौरान प्रधानाध्यापिका कृष्णा चाष्टा ने जल मंदिर बनाने के लिए बडालमिया परिवार का आभार व्यक्त किया

Read More
फतहनगर - सनवाड

दूधालिया में आग से 50 हजार की घास स्वाहा

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। ग्राम पंचायत चंगेडी के दुधालिया गाव में रविवार को दोपहर 4.00 बजे बाडे में मवेशीयों को खिलाने के लिय घास एवं खुखला पडा था जो आग लगने से जल गया। लगभग 50 हजार का चारा एवं खुखला जल कर राख हो गया। दुधालिया निवासी पंकज कुमार कुमावत विता हिरालाल कुमावत के बाडे में अचानक आग लग गई ग्रामीणों के प्रयास करने के बावजुद आग पर काबु नही पाने की स्थित में भवाल सिन्थेटिक में फोन कर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया जिससे आग पर समय रहते काबु पा लिया गया। जिसकी सुचना पुलिस थाना फतहनगर को रिपोर्ट लिख कर दे दी गई।

Read More
फतहनगर - सनवाड

लदानी विद्यालय में हुआ वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन।

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। निकटवर्ती रा उ मा वि लदानी में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन 29 फरवरी शनिवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी प्रभुलाल टांक ने की एवं मुख्य अतिथि लदानी सरपंच ओसब कुंवर थी। विशिष्ट अतिथि अध्यापक अभिभावक परिषद अध्यक्ष कन्हैयालाल अहीर, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष किसनदास वैरागी, भामाशाह डूंगरसिंह डूलावत, गोपीलाल अहीर, चुन्नीलाल मीणा, प्रताप गाडरी, केशुराम डांगी, गोविन्द मीणा, भगवतसिंह डूलावत, देवीलाल डांगी, माधवलाल गाडरी, ऊँकार मीणा, प्रकाश डांगी, रणजीत मीणा, मांगीलाल डांगी, भंवरलाल जाट, नाथूलाल डांगी, मंशापुरी गोस्वामी, उदयलाल डांगी, बाबुलाल डांगी, चुन्नीलाल अहीर, चतुर्भुज गाडरी, राजेन्द्रसिंह राणावत आदि थे। अतिथियों का स्वागत सुखलाल गुर्जर एवं जगदीश चन्द्र तेली ने किया। छात्रों ने कविता, नाटक, स

Read More
फतहनगर - सनवाड

जिला सूचना एंव जनसम्पर्क अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग,पत्रकारों के बीमा कार्डों को प्राथमिकता से किया जाए वितरित-सूचना एंव जनसम्पर्क आयुक्त

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 28 फरवरी। सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त श्री महेन्द्र सोनी ने कहा है कि अधिस्वीकृत पत्रकारों के केशलैस मेडिक्लेम बीमा पॉलिसी का नवीनीकरण विभाग द्वारा कर दिया गया है और अधिस्वीकृत पत्रकारों के बीमा कार्डों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जल्द ही सभी जिलों में वितरित करा दिया जाएगा। सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त ने शुक्रवार को सभी जिला सूचना जनसम्पर्क अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैशलैस बीमा पॉलिसी एवं अन्य विभागीय योजनाओं के संबंध में दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के बीमित अधिस्वीकृत पत्रकारों के बीमा कार्ड प्राप्त होते ही उनका वितरण कर जिला सूचना जनसम्पर्क अधिकारी निदेशालय को सूचना भिजवाएं। श्री सोनी ने निर्देश दिए कि बीमित सभी अधिस्वीकृत पत्रकारों से निर्धारित आवेदन प्रपत्र भरवाया जाए और केशलैस मेडिक्लेम ब

Read More
फतहनगर - सनवाड

पांच वर्ष में एक भी बार नहीं हुआ स्नानघर का उपयोग

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। ईंटाली में पांच वर्ष पूर्व बने महिला स्नानघर का अब तक एक बार भी उपयोग नहीं हुआ है। लिहाजा स्नानघर जर्जरावस्था में पहुंच गया है। ईंटाली से फतहनगर मार्ग पर बने इस स्नानघर का उद्घाटन 2014 तत्कालीन विधायक दलीचंद डांगी के हाथों किया गया था। इसका उपयोग नहीं होने से आसपास घनी झाड़ियां और गंदगी फैल रही हैं। साथ ही इस स्नानघर में लगे कींवाड़ और खिड़कियां भी जंग खा रही है। गांव में महिला स्नानघर की कमी के चलते सरपंच कालूलाल जणवा ने 300000रूपए की लागत से निर्बंध योजना के तहत इंटाली से फतहनगर मार्ग पर इस महिला स्नानघर का निर्माण करवाया था। लोगों ने बताया कि आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है।

Read More
फतहनगर - सनवाड

कैलाशपुरी के तालाब में मछली मारने का ठेका अब नहीं होगा,जोशी ने उदयसागर की नहरें पक्की करवाने की मांग रखी

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। मेवाड के प्रसिद्ध शिवधाम कैलाशपुरी (एकलिंग जी) के तालाब में मत्स्याखेट (मछली मारने का ठेका) अब भविष्य में नहीं किया जायेगा। आज विधानसभा मंे प्रश्नकाल के दौरान मावली विधायक धर्मनारायण जोशी की मांग पर मंत्री लालचंद कटारिया ने उक्त घोषणा की। जोशी ने कहा कि एकलिंग जी मेवाड का पवित्र आराध्य स्थल है। यहा के मत्स्याखेट ठेके से मात्र ग्यारह हजार रूपये वार्षिक आय सरकार को हो रही है। जोशी ने कहा कि मछलियां पानी को साफ करती है। उदयपुर की पिछोला व फतहसागर झील में भी मत्स्याखेट के ठेके बंद होने चाहिए। जोशी ने कहा कि एक ओर सरकार झीलों की सफाई पर भारी धनराशि व्यय करती है, वही दूसरी ओर झीलों को साफ करने में सहायक मछलियांे के शिकार का ठेका दे रही है। जोशी ने कहा कि फतहसागर व पिछोला का ठेका भी निरस्त करने से सरकार को होने वाली राजस्व हानि की पूर्ति नगर निगम व नगर विक

Read More
फतहनगर - सनवाड

विधानसभा में जोशी ने उठाया ए.एन.एम.प्रशिक्षण केन्द्र,ट्रोमा सेंटर एवं 108 का मामला

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। क्षेत्रीय विधायक धर्मनारायण जोशी ने गुरूवार को विधानसभा में विशेष उल्लेख प्रस्ताव के जरिए फतहनगर में लम्बित पड़ें ए.एन.एम.प्रशिक्षण केन्द्र,ट्रोमा सेंटर व 108 का मामला उठाया। जोशी ने सदन में कहा कि फतहनगर में केन्द्रीय प्रवर्तित योजना अन्तर्गत ए.एन.एम. प्रशिक्षण खोले जाने की योजना थी। इस योजना में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उदयपुर ने 2014 में छह बीघा जमीन आवंटन की आवश्यकता बताई थी जिस पर पालिका ने निःशुल्क आवंटन का प्रस्ताव पारित कर भूमि का आवंटन पत्र व पट्टा चिकित्सा विभाग को सौंप दिया था। भूमि आवंटन के बाद आगे कोई प्रगति नहीं हुई है। जोशी ने चिकित्सा सुविधा के तहत फतहनगर-सनवाड़ पालिका क्षेत्र के लिए 108 की उपलब्धता की जरूरत बताई। इसके अलावा जोशी ने ट्रोमा सेंटर की बात रखी तथा कहा कि इसके लिए 12 वर्ष पहले भवन भी बना दिया था। जिला मुख्यालय 5

Read More
फतहनगर - सनवाड

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने बैंगलुरु के एचएएल परिसर में नए हलके लड़ाकू हेलिकॉप्टर उत्पादन हैंगर का उद्घाटन किया रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत ने प्रधानमंत्री के विजन ‘मेक इन इंडिया’ पर आधारित मजबूत रक्षा अवसंरचना का निर्माण किया है

https://www.fatehnagarnews.com DELHI. देश में मजबूत रक्षा और सुरक्षा अवसंरचना के निर्माण के मद्देनजर ‘भारत और विश्व’ के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मूलमंत्र ‘मेक इन इंडिया’ को अपनाया है। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने बैंगलुरू के हिंदुस्तान एयरोनॉक्टिस लिमिटेड (एचएएल) में हैलिकॉफ्टर प्रभाग के नए हलके लड़ाकू हेलिकॉप्टर उत्पादन हैंगर का उद्घाटन करते हुए यह कहा। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में भारत ने ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत सैन्य उपकरणों के स्वदेशी निर्माण में महत्वपूर्ण प्रगति की है। देश के आर्थिक विकास में रक्षा उद्योग द्वारा निभाई जाने वाली प्रमुख भूमिका का उल्लेख करते हुए रक्षा मंत्री ने एचएएल जैसे रक्षा सार्वजनिक उपक्रम के महत्वपूर्ण योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि एचएएल ने भारत को विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में शानदार योगदान किय

Read More
फतहनगर - सनवाड

प्रधानमंत्री 29 फरवरी, 2020 को बुंदेलखंड एक्स्प्रेस-वे की आधारशिला रखेंगे उसी दिन देश भर में 10,000 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की शुरुआत करेंगे

https://www.fatehnagarnews.com DELHI. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 29 फरवरी, 2020 को चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्स्प्रेसवे की आधारशिला रखेंगे। एक्सप्रेस-वे फरवरी, 2018 में सरकार द्वारा घोषित उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे की सहमति के बिंदुओं को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा। उत्तर प्रदेश सरकार बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है, जो चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर और जालौन जिलों से गुजरेगा। यह एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड क्षेत्र को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते से जोड़ेगा। साथ ही बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 296 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे से चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, ओरैया और इटावा जिलों को लाभ मिलने की उम्मीद है। भारत को भूमि प्रणाली, जहाज और पनडुब्बियों से लेकर लड़ाकू विमानों, हेलीकॉप्टरों, हथियारों और सेंसरों

Read More
फतहनगर - सनवाड

देश को विकसित बनाने के लिए एमएसएमई सेक्टर का विकास जरूरी – राज्यपाल

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 27 फरवरी। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने कहा है कि अगर भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो देश में एमएसएमई सेक्टर के उद्योगों का विकास एवं उनकी समस्याएं दूर किया जाना जरूरी है। राज्य सरकार नीति निर्माण एवं कई प्रकार की प्रोत्साहन योजनाओं से इस दिशा में काफी अच्छा काम कर रही है। सीआईआई जैसे औद्योगिक संगठनों की भूमिका भी सकारात्मक माहौल के निर्माण में महत्वपूर्ण है। राज्यपाल गुरूवार को यहां होटल राजपूताना शेरटन में कॉनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के 125 वर्ष पूरे होने के अवसर पर ‘‘राजस्थान स्टेट एनुअल सैशन 2020, राजस्थानः ए लैण्ड ऑफ ऑपरचुनिटीज फोर एमएसएमई एण्ड इंडस्ट्री‘‘ विषयक सत्र को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संविधान के मूल कर्तव्यों में भी वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं ज्ञानार्जन का उल्लेख है, आज इसी की आवश्यकता है कि उद्योग वैज्ञानिक

Read More
फतहनगर - सनवाड

पूर्व विद्यार्थी स्नेह सम्मेलन एवं शुभकामना समारोह आयोजित

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। यहां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरूवार को वार्षिकोत्सव के तहत पूर्व विद्यार्थी स्नेह सम्मेलन एवं शुभकामना समारोह का आयोजन संस्था प्रधान श्रीमती सोना टांक की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर चार्टेड एकाउंटेट आर.सी.गर्ग मुख्य अतिथि एवं नेता प्रतिपक्ष शैलेष पालीवाल,पूर्व पालिकाध्यक्ष परसराम सोनी,पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ओंकारलाल चित्तारा,पूर्व पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती हमीदा बानू, बिहारीलाल अग्रवाल,महेन्द्रसिंह झाला,पूर्व प्रधानाचार्य मांगीलाल सांखला,पार्षद शरीफ मोहम्मद, गोवर्धन सोनी,रौनक गर्ग,भोमसिंह चुण्डावत आदि बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए विदाई दी गई। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रतिभाशाली बच्चों को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Read More
फतहनगर - सनवाड

एराल के वार्षिकोत्सव में भामाशाहों का किया बहुमान

https://www.fatehnagarnews.com चित्तौड़गढ़। रा.उ.मा.वि.ऐराल में प्रधानाचार्य अमृत लाल चंगेरिया की अध्यक्षता, मनोहर लाल जाट के मुख्य आतिथ्य, हरलाल, डाडमजी, रामेश्वर लाल सुथार के विशिष्ट आतिथ्य एंव देवेन्द्र पोखरना और राजेन्द्र कुमार निमावत की उपस्थिति में किरण एंव पार्टी के स्वागत गीत के साथ ही वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। भैरु भील, ख्वाजा हुसैन, गोविन्द, अनिशा सुथार की एकल प्रस्तुतियाँ एंव जयश्री एंव पार्टी, प्रवीण एंव पार्टी, सलोनी एंव पार्टी, इन्द्रा एंव पार्टी, योगिता, प्रियंका, पुजा, अंकुश, किंजल, सोनू और वंशिका की प्रस्तुतियों को उपस्थित जन समुदाय ने करतल ध्वनि से सहारा कक्षा 6 से 12 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी - पायल कँवर, बिटू कँवर, जयश्री कुमावत, ऊषा नाथ, आँचल जाट, पुष्पा बलाई, चन्दा धाकड एंव इसी क्रम में द्वितीय स्थान प्राप्त कत्र्ता विद्यार्थी सोनू क

Read More
फतहनगर - सनवाड

मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण पर आधारित राजस्थानी फिल्म ‘टर्टल‘ को स्टेट जीएसटी से छूट को मंजूरी दी

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 26 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जल संकट से प्रभावित क्षेत्रों में जल संरक्षण के लिए जागरूकता पैदा करने का सन्देश देने वाली राजस्थानी फिल्म ‘टर्टल‘ को राज्य माल एवं सेवा कर (एसजीएसटी) से छूट प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह फिल्म जल संकट एवं संरक्षण पर आधारित राजस्थान की वास्तविक घटना से प्रेरित है। गौरतलब है कि इस फिल्म को 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह 2018 में सर्वश्रेष्ठ राजस्थानी फिल्म के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने इससे पहले गरीब पृष्ठभूमि के मेधावी विद्यार्थियों को आईआईटी की परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग देकर उनके भविष्य निर्माण पर आधारित फिल्म ‘सुपर-30’ और महिला सशक्तीकरण पर आधारित फिल्म ‘सांड की आंख‘ को भी मल्टीप्लैक्स एवं सिनेमाघरों में प्रदर्शन के लिए राज्य माल एवं सेवा

Read More
फतहनगर - सनवाड

मुम्बई में आयोजित सांस्कृतिक संध्या ने गुणीजन श्रोताओ को मन्त्र मुग्ध कर दिया

https://www.fatehnagarnews.com मुंबई। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर द्वारा मुंबई के सहयाद्री राजकीय अतिथि गृह में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाओं और शास्त्रीय शैलियों के अनूठे फ्यूजन से कला रसिक सराबोर हुए। इस कार्यक्रम में राजस्थान और महाराष्ट्र के लोक कलाकारों ने अपनी कला की प्रस्तुती से श्रोताओ को मन्त्रमुग्ध कर दिया। महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोशियारी, राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे सहित अनेक कलाप्रेमी उपस्थित थे। सहयाद्री सभागार में मंगलवार रात आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत राजस्थानी माण्ड गायन ‘‘पधारो म्हारे देस’’ की विश्वविख्यात अनूठी गायन शैली की सुमधुर स्वर लहरियो से हुई। लोक वाद्य कमायचा, सिन्धी सारंगी, खड़ताल और ढोलक के अनूठे सम्मिश्रण से सरदार खां लंगा व साथी कलाकारों ने अपनी ठेठ

Read More
फतहनगर - सनवाड

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने जम्‍मू और कश्‍मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 की धारा 96 के अंतर्गत केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू और कश्‍मीर में केन्‍द्रीय कानूनों के समवर्ती आदेश को जारी करने को स्वीकृति दी

https://www.fatehnagarnews.com DELHI. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने केन्‍द्र सरकार द्वारा जम्मू और कश्‍मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 की धारा 96 के अंतर्गत केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में केन्द्रीय कानूनों के समवर्ती आदेश को जारी करने को स्वीकृति दे दी है। जम्‍मू और कश्‍मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 के प्रभावी होने के बाद तत्‍कालीन जम्‍मू और कश्‍मीर राज्‍य को 31 अक्‍टूबर, 2019 से केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू एवं कश्‍मीर और केन्‍द्र शासित प्रदेश लद्दाख के रूप में मान्‍यता दे दी गई है। 31 अक्‍टूबर, 2019 से पूर्व जम्‍मू और कश्‍मीर राज्‍य के अलावा सभी केन्‍द्रीय कानून पूरे भारत में लागू होते हैं, परन्‍तु 31 अक्‍टूबर, 2019 से नियुक्‍त केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू और कश्‍मीर में भी यह लागू हो गये हैं। केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू और कश्‍मीर के संबंध

Read More