फतहनगर - सनवाड

प्रधानमंत्री ने दिल्ली के विभिन्न भागों में मौजूद स्थिति की समीक्षा की शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की

https://www.fatehnagarnews.com DELHI. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के विभिन्न भागों में उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘दिल्ली के विभिन्न भागों में उत्पन्न स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। पुलिस और अन्य एजेंसियां शांति और सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए स्थिरता से कार्य कर रही हैं। शांति और सौहार्द हमारे चरित्र के केन्द्र में हैं। मैं दिल्ली की अपनी बहनों और भाईयों से अपील करता हूं कि वे शांति और भाईचारा बनाए रखें। यह जरूरी है कि शांति और सामान्य स्थिति जल्द-से-जल्द बहाल हो।’

Read More
फतहनगर - सनवाड

वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह

https://www.fatehnagarnews.com उदयपुर। विद्यालय में सरपंच भुरी लाल गमेती के अध्यक्षता में वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि गोकुल दास वैष्णव, मोहन सिंह देवड़ा, प्रताप सिंह देवड़ा, पुरण दास वैष्णव, मांगीलाल, कुका जी गमेती, उपस्थित रहे। विद्यालय के बालक बालिकाओं द्वारा उत्साह पूर्वक देश भक्ति व सामाजिक चेतना के कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विद्यालय के पवनेश कुमार शर्मा व आनन्द कुमार जैन की प्रेरणा से भामाशाह तैयार किये जिससे भामाशाओं द्वारा तीन अलमारी, एक पंखा व तीस कुर्सियों की घोषणा कार्यक्रम में की गई। इस अवसर पर विद्यालय के खेल प्रतिभाओं को भी पारितोषिक वितरित किया गया। कार्यवाहक संस्था प्रधान श्रीमती अनिता नागर द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय शाडिल्य द्वारा किया गया।

Read More
फतहनगर - सनवाड

स्थानीय युवाओ को मिले रोजगार सरकार बनाये कानुन: उधोग पर्यावरण संतुलन बिगाडने पर हो कारवाई- जीनगर

https://www.fatehnagarnews.com चितौडगढ़. कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने विधानसभा सत्र में पर्ची के माध्यम से बेरोजगारी और पर्यावरण के गंभीर मामले पर विधानसभा में प्रश्न उठाया बेरोजगार युवाओं को उद्योग धंधे के अंदर जो रोजगार उपलब्ध होना चाहिए उद्योगों ने स्थानीय लोगों को रोजगार देने में प्राथमिकता नहीं दी जा रही है |  यह एक बड़ा चिंता का विषय है हालांकि चित्तौड़गढ़ जिले में उद्योगों की दृष्टि से पूरी संपन्नता है 7-7 सीमेंट फैक्ट्री है 150 ls के बीच मार्बल की फैक्ट्री है कई सुपरफास्ट की छोटी-छोटी QSDVh है बड़े उद्योगों में सीमेंट फैक्ट्री में बिरला सीमेंट, चंदेरिया सीमेंट, आदित्य सीमेंट, वंडर सीमेंट, जेके सीमेंट, fujesDl सीमेंट, हिंदुस्तान जिंक और चित्तौड़ की सीमा में ही दरवाजे लगा हुआ है लेकिन यह कितने उद्योग धंधे होने के बाद भी हमारे स्थानीय युवा दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं नेताओं के चक्

Read More
फतहनगर - सनवाड

वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मानः दूधालिया में नन्हें बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। चंगेड़ी पंचायत के दूधालिया स्थित मिडिल स्कूल में बुधवार को वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन पंचायत पदेन प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार की अध्यक्षता में किया गया जबकि सरपंच श्रीमती सुमित्रा जाट बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थी। कार्यक्रम में उपसरपंच रूपलाल गाडरी,मनोहरलाल गुर्जर,पूरण गुर्जर,भगवतीलाल जाट,अशोक पालीवाल,शंकरलाल चावड़ा एवं पंचायत के वार्ड पंच आदि विशिष्ट अतिथि थे। प्रातः 11 बजे प्रारंभ हुए कार्यक्रम में अतिथियों के हाथों सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्धीप प्रज्जवलन किया गया। नन्हें बालक-बालिकाओं ने एकल नृत्य,समूह नृत्य,कविता एवं सामाजिक कुरीतियों पर कटाक्ष करती नाटिकाएं प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय विकास के लिए डोनेशन देने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया। पीईईओ स्वर्णकार ने वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान की महत्ता पर

Read More
फतहनगर - सनवाड

उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ,इंटक के चुनाव सम्पन्न

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. श्रीपतिनगर में चुनाव अधिकारी ख्याली लाल मालवीय (कोषाध्यक्ष राजस्थान इंटक)की देखरेख में उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ,इंटक के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें संरक्षक-जगदीश राज श्रीमाली,सलाहकार-केशूलाल सालवी,अध्यक्ष-गौतम लाल आमेट,महामंत्री-मांगीलाल प्रजापत,उपाध्यक्ष-इंदरसिंह राव,उपाध्यक्ष-कैलाश वीरवाल, कोषाध्यक्ष -गणेशलाल कुम्हार,संगठन मंत्री-भूरालाल गुर्जर,सहमंत्री-गोवर्धनसिंह झाला,सहमंत्री-सवाई लाल डांगी,प्रचार मंत्री-भंवरलाल बंजारा,कार्यालय मंत्री-कानसिंह राव,प्रतिनिधि-कालूलाल जणवा,प्रतिनिधि-लच्छीराम जाट,प्रतिनिधि-नारायणलाल भील,कालूसिंह,हरीसिंह,तख्तसिंह,मोहन लाल मेघवाल चुने गए। निर्वाचन उपरांत जगदीश राज श्रीमाली,सरंक्षक के नेतृत्व में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों की उदयपुर सीमेंट वर्क्स के पूर्णकालिक निदेशक नवीन शर्मा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष(कोमर्शियल एंड

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर में भाजयुमो ने दी सावरकर को श्रद्धांजलि

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। बुधवार को वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता युवा मोर्चा फतहनगर सनवाड़ मंडल द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने सावरकर के छाया चित्र पर माला एवं पुष्प अर्पित किए। उक्त पुष्पांजलि के दौरान मंडल अध्यक्ष नितिन सेठिया, महामंत्री अशोक मोर,राजेंद्र मोर, जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो फूलचंद कुमावत, पार्षद गोवर्धन सोनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक कुमार बडगुर्जर, एसटी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष शैलेष कुमार मीणा, एससी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष भोलेशंकर यादव भाजयुमो महामंत्री विशाल डांगी, महामंत्री लोकेश खटीक, कालूलाल मेनारिया, गोपाल पालीवाल, उंकारदास वैष्णव, दीपक यादव, शक्तिसिंह चुंडावत, सनवर हुसैन, नितिन पालीवाल,दशरथ सिंह पंवार, शिवपुरी, पंकज खटीक,शिवा यादव, सूरज,जयेश आदि मौजूद थे।

Read More
फतहनगर - सनवाड

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ महाशिवरात्रि मेले का हुआ समापन

https://www.fatehnagarnews.com/ फतहनगर । नीलकंठ महादेव विकास समिति द्वारा राणेरा की  पाल स्थित महादेव मंदिर प्रांगण में चल रहा तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के साथ ही संपन्न हो गया । समापन समारोह पर इनामी उपहार योजना का ड्रा खोला गया I इनामी ड्रा के तहत 251 इनाम निकाले गए | प्रथम पुरस्कार के रूप में हीरो होंडा डीलक्स रोशनी भाट डांगी खेड़ा व रवि संजू तांणा के नाम खुला । मेले का समापन कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर एवं भूपालसागर उपप्रधान भीम सिंह झाला द्वारा किया गया I नीलकंठ महादेव विकास समिति अध्यक्ष शंकर प्रसाद गाडरी व सचिव ललित सिंह भाटी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर भामाशाह श्याम लाल गुर्जर ,अंबा लाल गुर्जर समेत विकास समिति सदस्य एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे! इससे पूर्व रात्रि को डांसर गोरी नागोरी, हंसा , सुमन इत्यादि कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्

Read More
फतहनगर - सनवाड

भानुकुमार शास्त्री की द्वितीय पुण्यतिथि (24 फरवरी 2020) पर विशेष:’-1977 में जब संसद् में भानुजी को श्रद्धाजंलि देने की तैयारी हो गई !

https://www.fatehnagarnews.com (भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य व भाजपा के वरिष्ठतम नेता रहे पूर्व सांसद् भानुकुमार शास्त्री का निधन 24 फरवरी 2018 को हूआ था। आज उनकी द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर उनके जीवन का एक संस्मरण साझा कर रहा हूॅ। जो स्वयं भानुकुमारजी ने मुझे बताया था। ) 22 नवम्बर 1977 की रात्रि में भानुकुमारजी को रेल में जयपुर से दिल्ली जाना था। रेल में उनका आरक्षण था। प्लेटफार्म पर उन्हें अपने साथी सांसद् प्रकाशवीर शास्त्री मिले। प्रकाशवीरजी ने भानुकुमारजी से कहा कि मुझे दिल्ली जाना है। लेकिन रिजर्वेशन नहीं हो पाया, कल लोकसभा में वक्ताओं की सूची में मैरा नाम है। आप अपनी सीट मुझे दे दीजियें। भानुजी ने अपनी सीट प्रकाशवीर जी को दे दी और प्लेटफार्म से बाहर आने लगे। तभी एक परिचित टी.टी.ई. मिल गया। उसने पुछा तो भानुजी ने पूरी बात बताते हुये कहा मुझे दिल्ली जाना था, पर मैने मेरी सीट प्रका

Read More
फतहनगर - सनवाड

गुजरात के अहमदाबाद में ‘नमस्‍ते ट्रंप’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी का समापन संबोधन

https://www.fatehnagarnews.com Thank You Mr. President, आपने अभी जो भारत के बारे में कहा महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद और सरदार पटेल को श्रद्धापूर्वक याद किया, भारत के लोगों के सामर्थ्य के बारे में कहा, उपलब्धियां और संस्कृति के बारें में कहा मेरे बारें में भी बहुत कुछ कहा । मैं उसके लिए प्रत्येक भारतवासी की तरफ से आपका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं। प्रेसिडेंट ट्रंप ने न सिर्फ भारत का गौरव बढ़ाया है बल्कि अमेरिका में रहने वाले भारतीयों का भी सम्मान किया है। Mr. President, जहां से आपने भारतीयों को संबोधित किया है, वो दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। खेल संबंधित कुछ सुविधाएं यहां अभी Under-Construction हैं। फिर भी यहां आपका यहां आना, खेल जगत से जुड़े हर व्यक्ति को भी उत्साहित करेगा। मैं, गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन का भी धन्यवाद करता हूं। उन्होंने ये शानदार venue इस कार्यक्रम के लिए उपलब्

Read More
फतहनगर - सनवाड

मेवाड़ दशनाम गोस्वामी समाज के चुनाव संपन्न, चुने गए पदाधिकारियों का किया स्वागत

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। मेवाड़ दशनामी गोस्वामी समाज के चुनाव मातृकुंडिया दत्तात्रेय मंदिर परिसर में संपन्न हुए। चुनाव के दौरान पाठ प्रत्याशियों का प्रस्ताव रखा गया जिसमें पूर्व अध्यक्ष मदन गिरी गोस्वामी मातृकुंडिया, भैरव गिरी गोस्वामी गुड़ा, पुरी गोस्वामी मंदारा, जगदीश पुरी गोस्वामी कुंडिया, राम पुरी गोस्वामी कुंडिया पाचो प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें से मदन गिरी गोस्वामी, प्रभु पुरी गोस्वामी एवं जगदीश पुरी गोस्वामी ने भैरू गिरी गोस्वामी के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया। इसके बाद दो दावेदार रह गए समाज जनों का कहना था कि सर्वसम्मति से चुनाव आयोजित हो तो अच्छा है परंतु आपसी सहमति नहीं होने से समाज जनों के कहने अनुसार दोनों केनाम की गोटी डालकर चुनाव किया गया। जिसमें भैरू गिरी गोस्वामी के नाम की गोटी निकलने के बाद सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया। समाज जनों ने माला पहनाकर स्

Read More
फतहनगर - सनवाड

निःशुल्क दवा योजना में कार्यरत कप्यूटर ऑपरेटरो ने कार्य बहिष्कार कर ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मावली को ज्ञापन सोपा

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। प्रदेश यूनियन निःशुल्क दवा योजना एवं निःशुल्क जांच योजना के आव्हान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सनवाड़ एवं समस्त मावली ब्लॉक में निःशुल्क दवा योजना में कार्यरत कप्यूटर ऑपरेटर मेन विथ मशीन जिनका आगामी वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए उनकी सेवाएं लेने हेतु वित्तीय स्वीकृति नही मिलने पर कार्य बहिष्कार हेतु ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मावली को ज्ञापन सोपा ओर जब तक उनका 2020-21 वित्तीय वर्ष में सेवाएं लेने हेतु स्वीकृति आदेश एवं 10 प्रतिशत मानदेय में बढ़ोतरी नही हो जाती तब यह कार्य बहिष्कार जारी रहेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सनवाड़ में कार्यरत हेमंत कुमार यादव, गणपत सिंह पंवॉर, रतन पहाड़िया,पायल तम्बोली ने डॉ महेश प्रकाश वजुवावत को हड़ताल पर जाने हेतू सूचना दी।

Read More
फतहनगर - सनवाड

कल होगी पूर्णाहुति एवं महाप्रसादी का आयोजन

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। गवारडी स्थित ओमकारेश्वर महादेव मंदिर में द्वितीय पाटोत्सव के 8 दिवसीय कार्यक्रम में सोमवार को भागवत कथा के अंतिम दिन चितौड़गढ़ सांसद चन्द्र प्रकाश जोशी ने शिरकत की जिनका आयोजकों ने स्वागत किया। अखिल भारतीय मेनारिया ब्राम्हण समाज के कोषाध्यक्ष बद्रीलाल मेनारिया व शिव मंदिर विकास समिति द्वारा उपरना व शाॅल ओढ़ा कर एवं शिव प्रतिमा भेट कर बहुमान किया गया। अपर्णा नागदा के मुखरविन्द से भागवत कथा के अंतिम दिन दरीबा,आँजणा,चराना,धनेरिया, लड़पचा,साँसेरा, काबरा, कोटडी सहित आसपास के गाँवो से सेकड़ो की सख्या में महिला पुरुष भागवत कथा सुनने को आए। रात्रि में माणकचन्द मेनारिया के श्रीमुख से नानी बाई का मायरा हुआ। आज पं ओम जोशी के नेतृत्व में महारुद्र पूजन एवं हवन किया गया। मंगलवार प्रातः 10 बजे ओम जोशी के सानिध्य में शिव यज्ञ की पूर्णाहुति एवं सवा दस बजे भव्य महाप्रसादी

Read More
फतहनगर - सनवाड

चुप्पी तोड़ों अभियानः स्कूली छात्राओं को दी सेहत सम्बन्धी जानकारी

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. चुप्पी तोड़ों अभियान के तहत क्षेत्र के चंगेड़ी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छठी से 12वीं कक्षा तक की बालिकाओं का इसके तहत हीमोग्लोबिन जांच चिकित्सा दल द्वारा की गई। टीम ने 109 बालिकाओं के हिमोग्लोबिन की जांच की जिसमें से 14 बालिकाओं में हीमोग्लोबिन 11 से कम पाया गया जिन्हें एक माह तक प्रति दिन आयरन टेबलेट सेवन करने के लिए परामर्श दिया गया। महावारी पर स्वच्छता अभियान के तहत शाॅर्ट फिल्म भी बालिकाओं एवं उनकी माताओं को दिखाई गई। डाॅ.अनिल परमार,खुर्शीदा बानो एवं राधेश्याम कुमावत ने बालिकाओं को स्वस्थ्य एवं स्वच्छता सम्बन्धी जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मोहनलाल स्वर्णकार,मधुबाला चाष्टा,एएनएम पुष्पा रेगर,कुसुम शर्मा,शंकरलाल चावड़ा,संतोष गुप्ता आदि भी मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद सभी बालिकाओं ने महावारी स्वच्छता

Read More
फतहनगर - सनवाड

गवारडी में रुक्मणी स्वंयम्बर व दण्डक हवन

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। गवारडी स्थित ओमकारेश्वर महादेव मंदिर में द्वितीय पाटोत्सव केे 8 दिवसीय कार्यक्रम में रविवार को भागवत कथा के छठे दिन भी दरीबा,आँजणा, चराना,धनेरिया, लड़पचा,साँसेरा, काबरा, कोटडी सहित आसपास के गाँवो से सेकड़ो की सख्या में महिला पुरुष भागवत कथा सुनने को आए। अपर्णा नागदा के मुखारविंद से भागवद कथा में आज छठे दिन रविवार को रुक्मणी स्वंयम्बर का प्रसंग सुनाया गया तथा रात्रि में माणकचन्द मेनारिया के श्रीमुख से नानी बाई का मायरा का शुभारंभ किया गया। ओम जोशी के नेतृत्व में अग्नि स्थापना एवं दण्डक हवन हुआ। सोमवार को सातवे दिन भागवत कथा का समापन होगा तथा महारुद्र पूजन एवं हवन होगा तथा रात्रि में नानी बाई का मायरा होगा।

Read More
फतहनगर - सनवाड

गिरधारीपुरा में वार्षिक उत्सव उड़ान 2020 सम्पन्न,स्टेज निर्माण के लिए आगे आए भामाशाह

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। निकटवर्ती गिरधारीपुरा के मिडिल स्कूल में वार्षिक उत्सव उड़ान 2020 का आयोजन आर.पी.शिवशंकर आमेटा की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी छगनलाल मेघवाल,रमेशचंद्र गुप्ता, लता जैन, दलीचंद जाट, प्रदुमन सिंह, शक्ति सिंह,रमेश चंद्र नाई, पर्वतसिंह,बादलदेव सिंह, पूर्व सरपंच भेरूलाल बंजारा,वेणीराम भील, सोहनलाल बेस,राजमल दायमा,डूंगरलाल चावड़ा, मनीराम चंदेल, सोहन चंदेल विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के बालक- बालिकाओं ने समूह गान, नाटक, डांस इत्यादि कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। विद्यालय में प्रथम व द्वितीय आने वाले बालक-बालिकाओं को ट्रॉफी द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही भामाशाह द्वार स्टेज निर्माण हेतु उसी समय 53000 की राशि नगद प्राप्त हुई। तत्पश्चात सभी भामा

Read More
फतहनगर - सनवाड

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 179 को दिया परामर्श

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। गवारडी महावीर इंटरनेशनल तथा जी.बी.एच.जनरल हॉस्पिटल उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय परिसर में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम पंचायत गवारडी व आस पास से कुल 179 लोगो को जाॅंच एवं परामर्श प्रदान किया गया। इन्हें निःशुल्क दवाईयां भी दी गई। साथ ही 7 शुगर,4 हाई बीपी ओर 14 हार्ट पेशेंट को उदयपुर इलाज के लिए रेफर किया गया। शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि बाबूलाल सोनी सरपंच गवारडी ,ख्याली लाल तेजावत, मांगीलाल देलावत, विद्यानिकेतन संघ सचिव मांगीलाल, मेडिकल इंचार्ज महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष अनिल सिंघवी,सचिव विजय सुराणा कोषाध्यक्ष नीलम सोमानी,सदस्य रवि कुमथ,प्रकाश सिंयाल, राहुल राजपूत , जयेश गोखरू,राजेन्द्र वैष्णव ओर जी बी एच जनरल हॉस्पिटल से डॉ विजयलाल,डॉ रामस्वरूप,डॉ अनन्त,डॉ लोकेश,डॉ

Read More
फतहनगर - सनवाड

लहलहाती गेंहू की फसल को नील गायों से बचाना बनी चुनौती

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। 2006 के बाद पहली बार इस क्षेत्र के जलाशयों में भरपूर पानी आया तथा सर्वत्र कुए रिचार्ज हुए। इसी के चलते क्षेत्र में कहीं भी कोई खेत ऐसा नहीं है जिसमें कोई फसल खड़ी न हों। कुओं में पानी होने से सभी जगह खेतों में गेंहू की लहलहाती फसल को देखा जा सकता है। अच्छा पानी होने से फसलें भी पूरे यौवन पर है तथा इन दिनों गेहूं की फसल पर बालियां निकल चुकी है। सब कुछ ठीक रहा तो इस बार किसानों को गेहूं की बम्पर पैदावार मिलने की उम्मीद है। हालांकि इस फसल को नील गायों से बचाना किसानों के लिए चुनौती बना हुआ है। नील गायों की इस क्षेत्र में काफी तादाद है तथा किसान रात के समय अपने खेतों पर रखवाली करने को मजबूर है। ठिठुरन के बावजूद किसान खेतों में खड़ा रहता है तथा भांति-भांति के तरीके अपनाकर नील गायों के झुण्ड को भगाने का प्रयत्न करता है। खेतों में बिजूके भी खड़े कर रखे हैं लेक

Read More
फतहनगर - सनवाड

अखिल भारतीय युवा अग्रवाल संगठन का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन हुआ आयोजित

https://www.fatehnagarnews.com समाज के उत्थान के लिये एकता व मजबूती आवश्यक - डॉ. गर्ग समाज के विभिन्न संगठनों के अध्यक्षों को किया सम्मानित जयपुर , 23 फरवरी। अखिल भारतीय युवा अग्रवाल संगठन का प्रदेश स्तरीय अग्र स्नेह मिलन समारोह रविवार को यूआईटी ऑडिटोरियम में तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाश गर्ग के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता अग्रवाल समाज के राश्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मित्तल ने की। विशिश्ठ अतिथि के रूप में नोहर के विधायक अमित चाचाण उपस्थित थे। समारोह में तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाश गर्ग ने कहा कि समाज के विकास के लिये एकजुट होने की आवश्यकता है । हम सबको मिलकर सार्वजनिक कार्यों के साथ साथ सभी समाज के गरीबों के उत्थान एवं समस्याओं के समाधान में सहयोग करना होगा ताकि हमारी परोपकार की भावना पूर्व की भॉति बनी रह सके। उन्होंने कहा कि समय आ

Read More
फतहनगर - सनवाड

ईंटाली से अगोरिया मार्ग पर विलायती बबूल से परेशान हैं राहगीर

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। ईंटाली से अगोरिया मार्ग पर विलायती बबूल की बहुलता के चलते इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। इस रास्ते से ईंटाली से राणेरा महादेव के स्थान पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते-जाते हैं। यही नहीं अगोरिया, चंदाखेड़ा, ढूंढिया,नांदोली,कीर खेड़ा, डांगीखेड़ा गांव के व्यक्तियों को इसी रास्ते से होकर आना जाना पड़ रहा है। मार्ग के दोनों तरफ कांटेदार विलायती बबूल है। बड़ी तादाद में ये बबूल होने से मामूली मोड़ पर भी सामने से आने वाले वाहन का पता नहीं चल पाता। आमने-सामने से वाहन गुजरते वक्त कांटों की वजह से लोग जख्मी भी हो जाते हैं। मार्ग उबड़ खाबड़ होने से दुपहिया वाहनधारी कई दफा फिसलकर गिर चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस ओर अभी तक किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया है। यह मिसिंग लिंक सड़क जिस पर आज तक डामरीकरण हुआ उससे भी 3 गुना पैसा विभिन्न वर्षो मे

Read More
फतहनगर - सनवाड

वाजमिया मिडिल स्कूल में बालसभा का किया आयोजन

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। तहसील क्षेत्र के वाजमिया मिडिल स्कूल में शनिवारीय बालसभा का आयोजन विकल्प संस्थान के फील्ड फेसीलिटर त्रिलोकचंद वर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान गजेन्द्रसिंह देवल ने की। इस अवसर पर सुभाष सैनी व एसएमसी अध्यक्ष किशनलाल गुर्जर विशिष्ट अतिथि थे। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। संचालन रामेश्वरलाल चैधरी ने किया। बालसभा में तुलसीराम गायरी,गायत्री देवड़ा,लक्ष्मण मीणा,प्रीति जांगिड़,सुभांशी शर्मा आदि उपस्थित थे।

Read More