फतहनगर - सनवाड

राजस्थान आवासन मण्डल का स्वर्ण जयन्ती समारोह:अब नहीं होगी हाउसिंग बोर्ड की उपेक्षा ः मुख्यमंत्री

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 23 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि जिस संस्था को जरूरतमंद लोगों के आवास के सपने को पूरा करने के लिए बनाया गया हो तथा जिसे स्व. द्वारकादास पुरोहित जैसे पुरोधाओं ने खड़ा किया हो, उस संस्था हाउसिंग बोर्ड पर ताले लगाने जैसी बातें कही गई। हजारों बिना बिके मकान पड़े होने के बावजूद नए मकान बनते गए। ऎसा क्यों हुआ, यह मेरी समझ से परे हैै। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने हाउसिंग बोर्ड को फिर से सशक्त बनाने का काम किया है। सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि हाउसिंग बोर्ड की उपेक्षा न हो। बोर्ड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर यह जिम्मेदारी है कि वे लोगों के विश्वास पर खरा उतरें। श्री गहलोत रविवार को बिडला सभागार में राजस्थान आवासन मंडल के राज्य स्तरीय स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आमतौर पर हाउसिंग बोर्ड के मकानों की गुणवत

Read More
फतहनगर - सनवाड

सेठिया का पावनधाम संस्थान ने किया बहुमान

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। पावनधाम फतहनगर के निर्माण मंत्री व कोषाध्यक्ष जैन क्राफे्स राजस्थान नितीन सेठिया जैन को भा.ज.पा. फतहनगर सनवाड़ के अध्यक्ष बनने पर पावनधाम संस्थान में संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा बहुमान किया गया। सेठिया का स्वागत शाॅल,माला एवं स्मृति चिन्ह से किया गया। इस अवसर पर पावनधाम प्रमुख प्रकाशचन्द्र सिंघवी, अध्यक्ष मनोहरलाल लोढ़ा, महामंत्री दिनेश सिंघवी, मंत्री बलवंतसिंह हिंगड़, कोषाध्यक्ष बाबुलाल उनिया (तातेड),राज कुमार उनिया,कवंरलाल पीपाड़ा,मेनेजर राजेश पालीवाल आदि थे।

Read More
फतहनगर - सनवाड

पीपा क्षत्रिय समाज के लोगों ने किया थानाधिकारी का स्वागत

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। रविवार को यहां नव नियुक्त थानाधिकारी भगवतीलाल पालीवाल का पीपा क्षत्रिय समाज के लोगों ने स्वागत किया। स्वागत करने वालों में फतहनगर समाज के अध्यक्ष प्रभु लाल देवड़ा, महामंत्री सुरेश सोलंकी, कोषाध्यक्ष दिनेश सोलंकी, पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल चैहान, हीरालाल सोलंकी,सत्यनारायण पंवार,ओमप्रकाश पंवार, रमेश सोलंकी, राजकुमार सोलंकी,उमा देवड़ा आदि शामिल थे। नए थानाधिकारी पालीवाल को कई संगठन यहां ज्वाईन करने पर स्वागत कर चुके हैं।

Read More
फतहनगर - सनवाड

चंगेड़ी के उ.मा.वि.में बालसभा का किया आयोजन

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। समीपवर्ती चंगेड़ी गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवारीय बालसभा का आयोजन संस्था प्रधान मोहनलाल स्वर्णकार की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर व्याख्याता कन्हैयालाल मेनारिया मुख्य अतिथि एवं बालिका मिडिल स्कूल के संस्था प्रधान अशोक कुमार पालीवाल विशिष्ट अतिथि थे। बच्चों ने इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। दिनेशचन्द्र जैन ने बालसभा आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सरकार की आगामी सत्र से शुरू होने वाली नो बैग डे योजना पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बालिका स्कूल स्टाफ एवं बी.एड.प्रशिक्षणार्थी भी मौजूद थे। संचालन श्रीमती मधुबाला चाष्टा ने किया।

Read More
फतहनगर - सनवाड

भाजपा कार्यकर्ताओं ने थानाधिकारी पालीवाल का किया स्वागत

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। नव नियुक्त थाना अधिकारी भगवतीलाल पालीवाल का आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरोपा एवं उपरणे द्वारा स्वागत किया। स्वागत करने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन सेठिया,वरिष्ठ भाजपा पार्षद कल्याणसिंह पोखरना, पार्षद जितेंद्र गडोलिया,पूर्व पार्षद रोशन लाल खटीक, मंडल महामंत्री राजेंद्र मोर,अशोक मोर, युवामोर्चा देहात जिला उपाध्यक्ष फूलचंद कुमावत, तुलसीराम गाडरी,बाबुलाल गाडरी,संतोष प्रजापत,दीपक यादव,भोलेशंकर यादव सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी शामिल थे।

Read More
फतहनगर - सनवाड

सड़क पर पसरती गंदगी से होता है सामना

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। यहां की कृषि उपज मण्डी समिति के मुख्य द्वार के समीप कचरा डाला जाने से लोग परेशान हैं। बिजली विभाग के ठीक सामने कचरा सड़क के किनारे डाला जाता है जिसे सुअर सड़क पर ले आते हैं तथा नगर में प्रवेश करने वाले यात्रियों का इसी से सामना होता है। इससे इस क्षेत्र की सुन्दरता में दाग लग रहा है। लोगों ने दी यह रायः मण्डी के मुख्य द्वार से शनि मंदिर तक इस स्थान को साफ सुथरा किया जाकर यहां बेरोजगार युवाओं के लिए कियोस्क स्थापित किए जा सकते हैं। इससे युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। इसके अलावा शहर की सुन्दरता भी प्रभावित नहीं होगी।

Read More
फतहनगर - सनवाड

द्वारकादास पार्क में प्रतिमा अनावरण समारोह%‘हाउस फोर होमलेस‘ स्व. द्वारकादास जी का सपना था -मुख्यमंत्री

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 22 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि ‘हाउस फोर होमलेस‘ स्वतंत्रता सेनानी एवं राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के संस्थापक अध्यक्ष स्व. द्वारकादास पुरोहित जी का सपना था। अपना सपना पूरा करने के लिए उन्होंने इमानदारी से प्रयास किए और अपने बोर्ड अध्यक्ष के कार्यकाल में 50 शहरों में आम आदमी के लिए हजारों घर बनाए। उन्होंने कहा कि उनकी योग्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अलग-अलग मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल में वे लगातार अध्यक्ष पद पर बने रहे और विभिन्न सरकारों के साथ उनका अच्छा तालमेल रहा। श्री गहलोत शनिवार को मानसरोवर के द्वारकादास पार्क में स्व. द्वारकादास पुरोहित की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। आगामी पीढ़ियों को प्रेरित करती हैं महापुरूषों की प्रतिमाएं मुख्यमंत्री ने कहा कि महापुरूषों एवं शहीदों

Read More
फतहनगर - सनवाड

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने आज नई दिल्ली में ‘हुनर हाट’ का दौरा किया

https://www.fatehnagarnews.com DELHI. केंद्रीय पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष राज्‍य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज यहां राजपथ पर मंत्रालय द्वारा आयोजित सप्ताह तक चलने वाला महोत्‍सव ‘हुनर हाट’ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर के कारीगरों द्वारा लगाए गए स्टॉल और काउंटर पर समय बिताया। डॉ. जितेन्‍द्र सिंह अपने डेढ़ घंटे के दौरे के दौरान विभिन्न काउंटर और स्टॉल पर गए लेकिन उन्‍होंने विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्‍तर राज्यों के प्रतिभागियों द्वारा लगाए गए प्रत्येक स्टॉल का निरीक्षण किया। बातचीत के दौरान उन्‍होंने विभिन्‍न वस्तुओं के लिए ग्राहक और ग्राहकों की प्राथमिकताओं के बारे में काफी उत्‍सुकता से पूछताछ की। डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के कालीन एवं शॉल के प्र

Read More
फतहनगर - सनवाड

राज्यपाल ने किया विंटेज कार, एग्जीबिशन का उद्घाटन 

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 22 फरवरी। राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने जयपुर के जयमहल पैलेस में 22 वीं विन्टेज और क्लासिक कार एग्जीबिशन उद्घाटन किया। राज्यपाल ने सन् 1929 की रोल्स रॉयस में बैठकर रैली में शामिल विन्टेज और क्लासिक कारों का अवलोकन किया। श्री मिश्र ने प्रदर्शनी की सरहाना करते हुए कहा कि कार की तकनीक में आज तक हुए परिवर्तन और क्रमिक विकास की यात्रा को लोगों तक पहुंचाने का यह एक सार्थक प्रयास है। पर्यटन विभाग, राजस्थान और राजपूताना ऑटोमेटिव स्पोर्टस कार क्लब की ओर से आयोजित इस रैली में लगभग 100 से अधिक कारें शामिल थी। दो दिवसीय इस इवेंट में देश के विभिन्न हिस्सों से आए विंटेज कारों के मालिकों ने अपनी गाड़ियों का प्रदर्शन किया।

Read More
फतहनगर - सनवाड

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (तृतीय फेज) से होगा गावों का विकास- सांसद जोशी

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण में संसदीय क्षेत्र में सड़कों की स्वीकृति जारी होने पर सांसद जोशी ने केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुये बताया की संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ के प्रतापगढ़ एवं उदयपुर जिले में 58.6 किमी सड़को के लिये 34.81 करोड़ की राशि की स्वीकृति हुयी है। इसके तहत प्रतापगढ जिले में 20.6 किमी की 4 सड़कों के लिये 9 करोड़ 91 लाख रू. तथा उदयपुर जिले मंे मावली व वल्लभनगर विधानसभाओं में 38 किमी की 7 सड़कों के लिये 24 करोड़ 88 लाख रू की स्वीकृति जारी हुयी है। इन सड़कों से ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर आवागमन के मार्ग उपलब्ध हो पायेगें साथ ही चित्तौडगढ जिला एवं अन्य शेष रही तहसीलों में भारत सरकार द्वारा तृतीय फेज के आगामी द्वितीय चरण में चयन किया जायेगा। जिला प्रतापगढ़ - पंस छोटीसादड़ी ऽ राष्ट्रीय राजमार्ग-113 से गाडरीयावास बारोल वाया भालन

Read More
फतहनगर - सनवाड

उपराष्ट्रपति ने बैडमिंटन खिलाड़ी सुश्री पीवी सिंधु सहित तेलंगाना के तीन पद्म पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को सम्मानित किया

https://www.fatehnagarnews.com युवाओं को जीवन में सकारात्मक और रचनात्मक दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दी उपराष्ट्रपति ने स्वर्ण भारत ट्रस्ट, हैदराबाद में चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया DELHI. उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने आज तेलंगाना के तीन पद्म पुरस्कारों से सम्मानित व्यक्तित्वों- बैडमिंटन खिलाड़ी सुश्री पीवी सिंधु, अभिनव किसान श्री चिंटला वेंकट रेड्डी और प्रख्यात संस्कृत एवं तेलुगु कवि श्री विजयसारथी श्रीभाष्यम को स्वर्ण भारत ट्रस्ट, हैदराबाद द्वारा आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया। भारत सरकार द्वार हाल ही में सुश्री सिंधु को पद्म भूषण और अन्य दो गणमान्यों को पद्म श्री से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर अपने संबोधन में उपराष्ट्रपति ने अपने-अपने क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियों के लिए उनकी सराहना की। इन तीन पद्म पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को सम्मानित करने का उद्देश्य अन्य व्

Read More
फतहनगर - सनवाड

गोवर्द्धन पूजा व छप्पन भोग मनोरथ

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। गवारडी स्थित ओंकारेशवर महादेव मंदिर में द्वितीय पाटोत्सव के तहत 8 दिवसीय विभिन्न अनुष्ठान हो रहे है। अखिल भारतीय मेनारिया ब्राम्हण समाज के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बद्री लाल मेनारिया ने बताया कि शनिवार को भी अधिक सख्या में आस पास के श्रद्धालु भागवत कथा श्रवण करने पहुचे तथा कथा का आनन्द लिया। कथावाचक अपर्णा नागदा ने भागवत कथा के पाँचवे दिन गोवर्धन पूजा, गोवर्धन परिक्रमा का प्रसंग सुनाया तथा छप्पनभोग मनोरथ हुआ जिसमे सभी श्रद्धालुओ ने गोवर्धन परिक्रमा कर छप्पनभोग का प्रसाद ग्रहण किया। यज्ञ मण्डप प्रवेश एवं मण्डप पूजन किया। भागवत कथा में रविवार छठे दिन रुक्मणी स्वयंवर होगा तथा यज्ञशाला में अग्नि स्थापना व हवन होगा।

Read More
फतहनगर - सनवाड

ढूंढिया में महा शिवरात्रि महोत्सव का मेला आरंभ

https://www.fatehnagarnews.com By madhusudan pareek. फतहनगर। शिवरात्रि के अवसर पर मावली तहसील के ढूंुंढिया पंचायत क्षेत्र के नांदोली खुर्द स्थित नीलकंठ महादेव प्रांगण में आज तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ मावली विधायक धर्म नारायण जोशी द्वारा यज्ञ हवन कर प्रारंभ किया गया। इस दौरान ढूंढिया पंचायत के सरपंच मेहता डांगी,नेगडिया सरपंच, इंटाली सरपंच अनु मेनारिया सहित शिवरात्रि महोत्सव व नीलकंठ महादेव विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष विष्णु प्रसाद लोहार, वर्तमान अध्यक्ष शंकर लाल गाडरी सहित अन्य आसपास के गांव से ग्रामीण उपस्थित थे। विधायक ने बताया कि विकास के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आएगी और किसी भी स्त्रोत से पैसा लाएंगे लेकिन जनता के बताए गए काम पूर्ण होंगे। इस दौरान अंबालाल मेनारिया, ललित सिंह भाटी, सोहनलाल लोहार, बालूलाल गाडरी, जगदीश चंद्र लोहार सहित कई व्यक्ति उपस्थित थे। मंदिर पर

Read More
फतहनगर - सनवाड

बजट में है केवल निराशा -जोशी

https://www.fatehnagarnews.com चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार के द्वारा प्रस्तुत बजट आमजन,युवा,महिला, किसान सभी के लिए निराशाजनक है। इस बजट में केवल केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के बजट को अपनी उपलब्धि बताया है और विशेषकर मेवाड़ को तो इस बजट में केवल निराशा ही हाथ लगी है। और ना ही पूरे संसदीय क्षेत्र में कोई विशेष ठोस प्रयास विकास और जनमानस की सुविधाओं के लिए हुए हैं।यह बजट किसी भी प्रकार से उत्साहजनक नहीं है। जनता को गुमराह करने वाला बजट है केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अपनी योजना बता कर लागू करने का प्रयास किया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में भी अपनी हिस्सा राशी नहीं देने से प्रदेश के किसानो को नुकसान हो रहा है। सांसद जोशी ने कहा कि आज प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। प्रतिदिन दैनिक समाचार पत्रों में भ्रष्टाचार के संदर्भ में समाचार प्रकाशित हो रहे हैं। युवा रोजगार के लिए सड़कों पर उतरन

Read More
फतहनगर - सनवाड

डॉ. हर्षवर्धन ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नोवेल कोरोना वायरस (कोविड 19) पर उठाए गए कदमों और तैयारियों की समीक्षा की

https://www.fatehnagarnews.com केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज नई दिल्ली में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नोवेल कोरोना वायरस (कोविड 19) से उत्पन्न स्थिति से निपटने में अब तक उठाए गए कदमों और तैयारियों की समीक्षा की। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को बताया गया कि केन्द्रीय स्तर पर संबंधित मंत्रालयों के साथ घनिष्ठ सहयोग से एहतियात के विभिन्न उपाए किए गए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सचिव ने भी बताया कि राज्यों को नियमित रूप से स्क्रीनिंग तथा निगरानी से संबंधित सटीक आवश्यक सूचना को समय पर वेबपोर्टल पर अद्यतन करनी चाहिए। वेबपोर्टल राष्ट्रीय स्तर पर रियल टाइम आधार पर मामलों की निगरानी के लिए विशेष निगरानी वेब उपकरण लगाया गया है। उन्होंने बताया कि राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों ने रिपोर्ट दी है कि गंभीर स्थिति को टालने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा जारी प

Read More
फतहनगर - सनवाड

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश में पहली बार आयोजित हो रहे ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ की शुरुआत करेंगे

https://www.fatehnagarnews.com ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्‍स’ का आयोजन 22 फरवरी से लेकर 1 मार्च, 2020 तक भुवनेश्‍वर में होगा देश भर के 150 से भी अधिक विश्‍वविद्यालयों के लगभग 3500 एथलीट आयोजन में भाग लेंगे DELHI. प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी 22 फरवरी, 2020 को देश में पहली बार आयोजित हो रहे ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्‍स’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे। यह आयोजन भुवनेश्‍वर में होगा। श्री मोदी वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्‍स’ का शुभारंभ करेंगे। ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्‍स’ का आयोजन ओडिशा की सरकार के सहयोग से भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है। ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम दरअसल प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की सोच का ही परिणाम है जिसका मुख्‍य उद्देश्‍य देश में खेले जाने वाले सभी तरह के खेलों के लिए बेहतरीन सुविधाएं स्‍थापित कर जमीनी स्‍तर

Read More
फतहनगर - सनवाड

मुख्यमंत्री ने शिवजी की पूजा-अर्चना कर की प्रदेश की खुशहाली की कामना

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 21 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित मां राजराजेश्वरी मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में श्री गहलोत सपरिवार शामिल हुए। उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया एवं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा की और आरती उतारी। इस अवसर पर आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन श्री राजीव अरोड़ा सहित मुख्यमंत्री कार्यालय एवं मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।

Read More
फतहनगर - सनवाड

शिवरात्रि पर हर हर महादेव से गूंजे शिवालय

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर में निकली शिव बारात फतहनगर। शनिवार को महा शिवरात्रि के अवसर पर भोले के दरबार सजे वहीं कहीं जगह विभिन्न धार्मिक आयोजन परवान पर रहे। नगर के अखाड़ा मंदिर स्थित शिव मंदिर में सुबह पं.भरत शर्मा के निर्देशन में अभिषेक चला। शिव भक्तों ने बड़ी संख्या में भोले का अभिषेक किया। इसके बाद दोपहर तीन बजे शिव बारात का आयोजन किया गया। बैंडबाजों के साथ निकली इस शिव बारात में सुसज्जित रथ पर महन्त राजुपुरी कबूतर वाले बाबा को विराजित किया गया। शिव बारात के पात्र सज्जित होकर शोभायात्रा में शामिल किए गए। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सिद्ध हनुमान मंदिर पहुंची जहां पर 151 दीपक से महा आरती की गई। इसके बाद रात्रि को अखाड़ा मंदिर में कबूतर वाले बाबा के सानिध्य में सत्संग का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन जय महादेव संगठन के तत्वावधान में किया गया। पुराना बा

Read More
फतहनगर - सनवाड

रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ वार्षिकोत्सव के आयोजन

http://www,fatehnagarnews.com फतहनगर। ओमकार स्कूल लदानी का वार्षिकोत्सव ‘‘दर्पण‘‘ का आयोजन शुक्रवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल व्यास ने बताया कि इस आयोजन में नृत्यए फैशन शोए कवि सम्मेलन व बेस्ट स्टूडेन्ट जेैसी विभिन्न प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया। इन प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इनमें मिस्टर ओमकार सुमित पालीवाल व मिस ओमकार सुश्री पुष्पा जाट बनें। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के बालक-बालिका ध्रुव पालीवाल एवं निकिता कुंवर ने किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंध निदेशक निशान्त कोठारीए मुुख्य अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष नितिन सेठिया थे जबकि अध्यक्षता सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य मांगीलाल सांखला ने की। शेलेष पालीवाल, विशाल सोनी, अशोक जैन,फुलचंद कुमावत आदि बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतह एकेडमी का पहला वार्षिकोत्सव फतह-2020 आयोजित

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। फतह-2020 बड़े ही धूमधाम से विद्यालय परिसर में मनाया गया। विद्यालय परिसर पूरा रोशन किया गया। विद्यालय परिसर अभिभावकों, अतिथियों एवं बालकों से खचाखच भरा हुआ था। बालकों ने भी पूरे जोश के साथ एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। सायं 6.15 बजे कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन से आगाज हुआ जो रात्रि 11.15 बजे तक अनवरत चलता रहा। कार्यक्रम में इतना जोश था कि अभिभावक भी अपने को रोक नहीं पाए। उन्होंने भी अपना प्रदर्शन किया। उदयपुर शहर के सुप्रसिद्ध गायक एवं वादक एकार्थ पुरोहित ने भी अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यालय परिवार ने भी शानदार व्यवस्था की जिसमें बैठने की एवं अल्पाहार की अच्छी व्यवस्था थी। दर्शक पूरे 5 घंटे तक जमे रहे जिसमें बेस्ट स्टूडेंट एवं बेस्ट टीचर का सम्मान किया गया एवं मिस्टर फतह - 2020 एवं मिस फतह-2020 का चयन किया गया जो क्रमशः हितेन प्रजापत

Read More