https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 18 फरवरी। राज्य विधानसभा ने मंगलवार को राजस्थान जन आधार प्राधिकरण विधेयक, 2020 ध्वनिमत से पारित कर दिया। संसदीय कार्य मंत्री श्री शांति कुमार धारीवाल ने सदन में विधेयक प्रस्तुत किया। उन्होंने विधेयक को सदन में लाने के कारणों एवं उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए बताया कि राजस्थान राज्य में निवास करने वाले व्यष्टि को सुशासन के अध्युपाय के रूप में लोक कल्याणकारी प्रसुविधाओं और सेवाओं जिनके लिए व्यय राज्य की समेकित निधि से उपगत किया जाता है, के दक्ष पारदर्शी और लक्षि्यत परिदान के लिए जन आधार आई.डी. को अभिज्ञापक के रूप में उपयोग करते हुए राजस्थान जन आधार प्राधिकरण के गठन का उपबंध करने के उदेद्श्य से मुख्यमंत्री राजस्थान ने 2019-20 के उपांतरित बजट में राजस्थान जन आधार योजना की घोषणा की थी। राजस्थान जन आधार योजना को कानूनी संस्थागत ढ़ांचा उपलब्ध करा
Read MoreArchives
https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। सनवाड़ के उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता सीबीईओ मावली प्रकाश चैधरी ने की जबकि मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान बाबूलाल खटीक थे। कार्यक्रम में भूपालसागर सीबीईओ रामेश्वरलाल विजयवर्गीय ,अध्यक्ष विधानसभा क्षेत्र मावली रौनक गर्ग, बालिका सनवाड़ की प्रधानाचार्या कृष्णा चाष्टा,पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष गोपाल सोनी आदि अति विशिष्ट अतिथि थे। विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि नितिन सेठिया एवं पूर्व पार्षद रोशनलाल समेत अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्कूली बालक-बालिकाओं ने देश भक्ति एवं राजस्थानी समेत अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रतिभावान एवं विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल रहने वाले बच्चों को अतिथियों के हाथों पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया। आभार प्रधानाचार्य उमेश माहेश्वरी ने व्यक्त किया।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को यहां शिव बारात का आयोजन किया जाएगा। महादेव संगठन के बैनर तले आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में महाकाल का श्रृंगार,शिव बारात एवं शाम को सत्संग का आयोजन अखाड़ा मंदिर प्रांगण में होगा। इस आयोजन में निर्गुणी भजन संध्या महन्त राजुपुरी के सानिध्य में होगी। आयोजकों के अनुसार शिव बारात का शुभारंभ अखाड़ा मंदिर प्रांगण से दोपहर बाद 3बजे होगा तथा शोभायात्रा सिद्ध हनुमान मंदिर पहुंच कर सम्पन्न होगी। सत्संग शाम 8.30बजे से रहेगी।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर .सोमवार को डॉक्टर अभीलक्ष्य लिखी अतिरिक्त सचिव कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली ने कृषि उपज मंडी समिति फतेह नगर में संचालित ई नाम परियोजना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और इलेक्ट्रॉनिक नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट स्कीम के तहत बाजार की ऑनलाइन बोली, ई ऑक्शन हॉल ,प्रयोगशाला में सुविधाओं की समीक्षा की. उन्होंने किसानों और व्यापारियों से मुलाकात की और ई नाम परियोजना के लाभों के संबंध में जानकारी दी गई . परियोजना में अधिक से अधिक किसानों व्यापारियों को जोड़ने हेतु प्रेरित किया गया.
Read Moreराष्ट्रपति कल दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास/ उद्घाटन करेंगे
https://www.fatehnagarnews.com delhi राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 17-18 फरवरी, 2020 को केंद्र शासित प्रदेश दादर एवं नागर हवेली और दमन एवं दीव का दौरा करेंगे। राष्ट्रपति 17 फरवरी, 2020 को दादर एवं नागर हवेली और दमन एवं दीव की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास/ उद्घाटन करेंगे। उसी दिन, वे मोती दमन जेट्टी से जाम्पोर बीच तक जाम्पोरा सागर फ्रंट रोड का और दमन में आयुष्मान भारत कल्याण केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। युवा समाजसेवी पावन धाम निर्माण मंत्री एवं पार्षद नितिन सेठिया को भाजपा मंडल फतहनगर सनवाड़ का अध्यक्ष बनाया गया है । इस आशय की घोषणा भाजपा देहात जिला अध्यक्ष भंवर सिंह पवार ने द्वितीय चरण में शनिवार देर रात्रि को की। पवार ने इस दूसरे चरण में अब तक 34 में से 27 मंडलों की घोषणा की है । भाजपा देहात अध्यक्ष ने शनिवार की रात्रि को नो मंडल अध्यक्ष कौन की घोषणा की थी । फतहनगर में नितिन सेठिया की बेदाग छवि एवं युवा चेहरे के रूप में भाजपा कार्यकर्ताओं को मंडल अध्यक्ष प्रदान किया है । सेठिया के मंडल अध्यक्ष बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है .लोगों ने सेठिया को मंडल अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं प्रदान की है.सेठिया के मंडल अध्यक्षबनने पर भाजपा को आगामी नगर पालिका चुनाव में फायदा होने की उम्मीद है .सेठिया सभी को साथ लेकर चलने की क्षमता रखने वाले हैं. स
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। यहां के गुलाब ग्लोरी उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे दो दिवसीय मातृ-पितृ पूजन दिवस का शनिवार को समारोहपूर्वक समापन किया गया। पहले दिन शुक्रवार को भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत लघु नाटिका, व्याख्यान व कविता पाठ का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया जबकि दूसरे व अंतिम दिन बालक- बालिकाओं ने माता-पिता के चित्रों से युक्त आकर्षक कार्ड मेकिंग कर प्रदर्शित किए। इसमें कक्षा 6 की अंकिता सालवी प्रथम व अवनी मंगल द्वितीय रही जबकि सातवीं कक्षा से प्रियांशी गर्ग प्रथम व हिरल अग्रवाल द्वितीय रही। विद्यालय के संस्थापक सत्यनारायण अग्रवाल द्वारा विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com नई दिल्ली/चित्तौड़गढ 12 फरवरी 2020ः- चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे से भेंट कर चित्तौडगढ में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति पर आभार व्यक्त करते हुए चित्तौडगढ संसदीय क्षेत्र के प्रतापगढ़ जिले के निवासियों को उन्नत एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उदद्ेश्य से मेडिकल कॉलेज स्वीकृत करने के लिए आग्रह किया। सांसद जोशी ने कहा कि संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के प्रतापगढ़ जिले में मेडीकल कॉलेज खोले जाने की आवश्यकता है। राजस्थान में 33 जिलों में से 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति हो गयी हैं लेकिन संसदीय क्षेत्र का प्रतापगढ़ जिला जो की एक जनजातिय बाहुल्य क्षेत्र हैं, वहॉ पर मेडिकल कॉलेज खोले जाने की अत्यन्त आवश्यकता है। देश भर में विग
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com जयपुर 12 फरवरी। राजस्थान आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय तथा टेली एजूकेशन बैंगलोर के मध्य कौशल शिक्षा के उन्नयन हेतु पाठ्यक्रम विकास शिक्षक प्रशिक्षण के उदद्ेश्य से बुधवार को एक एम.ओ. यू. हुआ। राजस्थान आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ललित के. पंवार की उपस्थिति में विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री देवेन्द्र शर्मा व टेली एजूकेशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वरी बी. ने इस संयुक्त एमओयू पर हस्ताक्षर किये। विश्वविद्यालय अब टेली एजूकेशन के साथ मिलकर संयुक्त रूप से अध्यापन व शोध के क्षेत्र में कार्य करेगी। कुलपति डॉ. ललित के. पंवार ने बताया कि राज्य के 26 जिलों में 90 शिक्षण संस्थानों को विश्वविद्यालय ने कौशल शिक्षा के पाठ्यक्रम चलाने के लिए सम्बद्धता प्रदान की है। तीन हजार से अधिक विद्यार्थी इन शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत हैं। विश्वविद्या
Read Moreइटावा में दो मंजिला सामुदायिक केंद्र के भवन निर्माण का कार्य जल्द शुरू करवाया जाएगा – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 12 फरवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बुधवार को विधान सभा में कहा कि इटावा में जल्द से जल्द दो मंजिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण करवाया जाएगा। डॉ. शर्मा ने प्रश्नकाल के दौरान विधायकों की ओर से पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि जो राशि इस भवन के लिए स्वीकृत हुई है, उस राशि में स्वास्थ्य केंद्र नहीं बन सकता। स्वीकृत भूमि ऎसी है कि संपूर्ण राशि इसके समतलीकरण में ही खर्च हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ बैठकर बात कर ली गई है। जल्द ही यहां दो मंजिला सीएससी के निर्माण का कार्य प्रारंभ करवा दिया जाएगा। इससे पहले चिकित्सा मंत्री ने विधायक श्री रामनारायण मीणा के मूल प्रश्न के जवाब में बताया कि ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, इटावा (कोटा) द्वारा पत्र क्रमांक भवन 2017/604-07 दिनांक 05.12.2017 से सा
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक प्रतीक पालीवाल,जिला संगठन मंत्री जितेन्द्र के मार्ग दर्शन में अम्बेश गुरू महाविद्यालय की विद्यार्थी परिषद इकाई की कार्यकारिणी का गठन किया गया। नवीन कार्यकारिणी का पूर्व प्रांत कार्य समिति सदस्य हरीश पंचोली व नगर मंत्री दीपक अग्रवाल ने स्वागत किया। कार्यकारिणी में डूंगरसिंह चुण्डावत को अध्यक्ष,विरेन्द्र सैन वजितेन्द्रपुरी गोस्वामी को उपाध्यक्ष,लोकेश यादव को सचिव,रविन्द्रसिंह राठौड़,शिवलाल जाट,हरिओम तेली को सह सचिव,रोहिताश चैहान को सोशल मिडिया प्रमुख,रोहित जटिया को एसएफडी प्रमुख,विनोद जाट को सह
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने आज विधानसभा में शून्यकाल के दौरान डबोक-हाईवे पर इन दिनों लगे दो अनाधिकृत टोल नाकों व फतहनगर-दरीबा हाईवे टोल रोड होने के बावजूद सडक क्षतिग्रस्त होने से हो रही दुर्घटनाओं की ओर सरकार का ध्यानाकर्षण कर समाधान की मांग की। जोशी ने कहा कि इससे जनता परेशान हो रही है। अनाधिकृत टोल हटाए जाने की मांग करते हुए विधायक ने सदन को अवगत कराया कि 12 किलोमीटर की रेंज में तीन-तीन टोल नाके लगाकर वसूली जा रही है। टोल मालिक ने सरकार के आदेश बता कर कन्नी काट ली। विधायक ने कहा कि ये टोल अनाधिकृत है तथा जनता को परेशान करने वाले हैं। अनाधिकृत रूप से टोल खड़े कर वसूली को बंद किया जाए तथा ऐसे टोल हटाकर जनता को राहत दी जाए। विधायक ने फतहनगर हाइवे चैकड़ी से दरीबा की ओर के मार्ग का भी मामला रखा तथा सदन को अवगत कराया कि सनवाड़ के समीन टोल वसूला जा रहा
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 9 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि जलवायु परिवर्तन वैश्विक चुनौती है, इसके समाधान के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए जल्द ही प्रदेश में नई पर्यावरण नीति लाएगी। श्री गहलोत रविवार को अलवर जिले के नीमली स्थित अनिल अग्रवाल एनवायर्नमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में पर्यावरण पर वार्षिक मीडिया कॉनक्लेव को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विकास की अविवेकपूर्ण दौड़ सेे दुनियाभर में जलवायु परिवर्तन हुआ है, जिसके दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने इसे गम्भीर चुनौती बताते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को अपनी सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी ने इस विषय पर सर्वप्रथम न केवल अपनी चिन्ता जाहिर की थी, बल्कि इसके समाधान के वैश्वि
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। परम पूज्य आयड तीर्थोद्धारक जय घोष जितेंद्र कुलचंद्र सूरि कृपा पात्र आचार्य भगवंत श्री पद्मभूषणरत्न सूरी,आचार्य भगवंत श्री निपुण रत्न सुरि,मुनि श्री ऋ षभरत्न विजय,मुनि श्री तीर्थकरत्न विजय,मुनि श्री राजरत्न विजय,मुनि श्री भावरत्न विजय आदि ठाणा की शुभ निश्रा में आज सुबह तातेड परिवार द्वारा जिन मंदिर के बाहर तोरण वांधा गया। इसके पश्चात प्रतिष्ठा का महाविद्यान शुरू हुआ। महा विधान कार्यक्रम पुण्याहं पुण्याहं प्रियंताम् प्रियंताम् के मंत्रोच्चारण एवं नाथ के साथ शुभ मुहूर्त में प्रतिष्ठा का डका बचते एक साथ श्री महावीर स्वामी,श्री गुरु गौतम स्वामी,पाश्र्वयक्ष,पद्मावती देवी,श्री नाकोड़ा भैरव देव इत्यादि प्रतिमा की प्रतिष्ठा संपन्न हुई। प्रतिष्ठा के पश्चात महा मांगलिक प्रदान किया गया तत्पश्चात धर्म सभा को संबोधित करते हुए पूज्य गुरु भगवंत ने बताया कि नास्तिक को
Read Moreजिला कलक्टर की पहल पर नागरिक सुरक्षा के 200 स्वयंसेवक जयपुरिया अस्पताल को स्वच्छ बनाने जुटे
https://www.fatehnagarnews.com - जयपुरिया अस्पताल पर अग्निशमन वाहन के लिए प्रयास-अधीक्षक जयपुर, 9 फरवरी। जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम की पहल पर रविवार को नागरिक सुरक्षा के 200 स्वयंसेवकों एवं अस्पताल के स्टाफ ने मिलकर एक अभियान के रूप में अस्पताल परिसर एवं आस-पास साफ-सफाई की। इस दौरान सभी ने 70 घंटे देश की सेवा के लिए निकालने, साफ-सफाई एवं प्लास्टिक मुक्ति की शपथ भी ली। सफाई अभियान प्रारम्भ करते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ रेखा सिंह ने कहा कि जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने स्वयं इस अस्पताल को बेहतर बनाने की दिशा में खासी रुचि दिखाई है और सफाई अभियान भी उनकी इसी पहल का नतीजा है। डॉ. सिंह ने बताया कि अस्पताल में एक अग्निशमन वाहन खड़ा किए जाने की दिशा मे प्रयास किया जा रहा है जो न सिर्फ अस्पताल बल्कि आस-पास के इलाके में भी आवश्यता होने पर काम आ सकेगा। उन्होंने बताया कि यहां के स्टाफ को नागरिक स
Read Moreनवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल के लिए सरकार ‘नवजात सुरक्षा योजना‘ लाएगी -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 9 फरवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कम वजनी, कुपोषित और समय से पहले जन्मे नवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल के लिए सरकार ‘नवजात सुरक्षा योजना‘ लाएगी। उन्होंने कहा कि कंगारू मदर केयर पद्धति को भी ‘निरोगी राजस्थान’ का हिस्सा बनाया जाएगा। डॉ. शर्मा रविवार को एसएमएस मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित कंगारू मदर केयर कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी नवजात की मौत ना हो इसके लिए जल्द ही ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। इस प्रोग्राम के लिए 77 मास्टर ट्रेनर्स तैयार किए जा चुके हैं, जोकि जिला और ब्लॉक स्तर पर जाकर आमजन को ‘कंगारू मदर केयर‘ के बारे में जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में लगाए जाने वाले स्वास्थ्य मित्रों को भी कंगारू मदर केयर का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि प्र
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 9 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर श्री खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट की ओर से 25 लाख रूपये का चैक मुख्यमंत्री सहायता कोष में भेंट किया गया। ट्रस्ट पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को खाटूश्याम जी मेले का निमंत्रण देने के साथ ही प्रसाद भी भेंट किया। इस अवसर पर परिवहन मंत्री श्री प्रतापसिंह खाचरियावास, ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री शंभूसिंह चौहान एवं ट्रस्टी श्री प्रतापसिंह चौहान के साथ श्री मनोज मुद्गल उपस्थि
Read Moreनोवल कोरोनवायरस पर अपडेट: 9400 से ज्यादा लोग निगरानी के अंतर्गत, कोई नया मामला दर्ज नहीं
https://www.fatehnagarnews.com DELHI. हांगकांग और चीन के अलावा सिंगापुर और थाइलैंड की सभी उड़ानों की वैश्विक जांच पहले से ही चल रही है। यात्रियों की निगरानी अब सभी 21 हवाई अड्डों, अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाहों और सीमा पार के रास्तों पर की जा रही है। 21 हवाई अड्डों पर अब तक 1,818 उड़ानों और 1,97,192 यात्रियों की जांच की जा चुकी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा नोवेल कोरोनावायरस के कारण उत्पन्न होने वाली स्थिति से निपटने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। वर्तमान समय में, 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 9,452 लोग सामुदायिक निगरानी में हैं। नियंत्रण और रोकथाम गतिविधियों को ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है। सभी राज्य सरकारें किसी भी परिस्थिति से मुकाबला करने के लिए अपनी त्वरित प्रतिक्रिया टीमों को लगातार मजबूत कर रहे हैं। 1,
Read Moreरतनगढ़ में विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं दन्त चिकित्सा शिविर मे 646 मरीज हुए लाभान्वित
https://www.fatehnagarnews.com 356 नेत्र एवं 290 दन्त रोगियों का हुआ नि:शुल्क जांच परिक्षण दवा वितरण के साथ ही 112 मरिज नि:शुल्क मोतियाबिंद आपरेशन हेतु चयनित (संतोष जैन -राजस्थान किरण) निंबाहेड़ा।/श्री सेवा संस्थान निम्बाहेड़ा के द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक सरोकार के क्रम में श्री लक्ष्मीनारायण चेरिटेबल ट्रस्ट निम्बाहेड़ा (रतनगढ वालो) के सोजन्य से वरिष्ठ समाजसेवी सेठ साहब स्व.श्री जमनालाल मूंदडा की स्मृति मे उनके पुत्र वरिष्ठ समाजसेवी सत्यनाराण मूंदडा निम्बाहेड़ा द्वारा आयोजित विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर तथा निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 9 फरवरी रविवार को शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी मिडिल स्कूल प्रांगण जाट रोड रतनगढ़ पर सम्पन्न हुआ जिसमें कुल 646 नेत्र एवं दंत रोगी शिविर में लाभान्वित हुए ! दिप प्रज्वलन कर किया शुभारंभ-इस अवसर पर निशुल्क नेत्र एवं दंत चिकित
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com चलने के कारण इस क्षेत्र की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का शिलान्यास 22सितम्बर, 2018 को किया गया था। इसके बाद जून 2018 से लेकर दिसंबर 2018 तक कार्य को पूरा करना था मगर ठेकेदार की बेपरवाही के चलते यह कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। वहीं इस क्षेत्र की जनता को आने जाने में 15 किलोमीटर का चक्कर लगाकर आना जाना पड़ रहा है। विगत छह सात माह तक यह मार्ग बाधित रहा। यहां तक कि पैदल चल कर भी बाईपास के रास्ते से कोई यात्री आ जा नहीं पाया। सिंचाई विभाग द्वारा बड़गांव बांध की नहर खोलने से किसानों द्वारा अपनी सिंचाई कर नालों को यूं ही खुला छोड़ने से समय-समय पर इस पुलिया का कार्य भी बाधित रहा। अनावश्यक पानी किसानों द्वारा पुलिया में छोड़ दिया जाता है जिससे कार्य करने में भी परेशानी आ रही है। सड़क के नहीं बन पाने से इस क्षेत्र के आने जान
Read More