फतहनगर - सनवाड

फतहनगर से संगेसरा मार्ग के रखरखाव पर नहीं है जनप्रतिनिधियों का ध्यान

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। फतहनगर की ओर से मेवाड़ के प्रसिद्ध मण्डपिया धाम को जाने का कम दूरी का मार्ग है वाया संगेसरा। रोजाना इस मार्ग से सैंकड़ों लोग मण्डपिया के लिए जाते हैं लेकिन इस मार्ग के रखरखाव को लेकर न तो विभाग और न ही जनप्रतिनिधि सजग हैं। यही कारण है कि इस मार्ग की दुर्दशा अब तक पूरी तरह से नहीं सुधर पाई है। फतहनगर से लोठियाना तक का यह मार्ग 36 किलोमीटर है। फतहनगर से आकोला तक सड़क अच्छी बनी है लेकिन आकोला से आगे सड़क संकड़ी एवं दोनों ओर कंटीले पेड़ हैं जिससे आमने सामने वाहनों को निकलने में परेशानी होती है। इतना ही नहीं संगेसरा से आकोला की ओर करजाली तक सड़क काफी खराब है। जगह-जगह बड़े-बड़े गढ्ढे हो रहे हैं जिनका पेचवर्क तक नहीं निकाला गया है। इस मार्ग पर चार पहिया वाहन हिचकोले खाते चलते हैं जिससे उनकी गति नहीं बन पाती। रात के समय तो इस मार्ग से यात्रा करना यात्रियों के लिए जोख

Read More
फतहनगर - सनवाड

उदाखेड़ा में धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। उदाखेड़ा स्थित हनुमान मंदिर पर पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ हुआ। गणपति मातृका पूजन पूर्वक ब्राह्मण वरण एवं अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया दूसरे दिन सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा सहित हनुमानजी का अभिषेक किया गया। उक्त धार्मिक अनुष्ठान आचार्य बद्रीप्रसाद आमेटा,मधुसूदन पारीक,पं.कन्हैयालाल,बद्रीप्रसाद जोशी एवं टीनू महाराज के सानिध्य में चल रहा है।

Read More
फतहनगर - सनवाड

पुरानी पैंशन बहाली को लेकर निकाली रेली

https://www.fatehnagarnews.com उदयपुर। पुरानी पैंशन बहाली को लेकर रविवार को कर्मचारियों ने उदयपुर में वाहन रेली निकाली एवं सेमीनार का आयोजन किया। जिले भर से बड़ी तादाद में सभी विभागों के एनपीएस कर्मचारी इस रेली एवं सेमीनार में पहुंचे। विशाल वाहन रेली सुबह 11 बजे उदयपुर के टाउन हाॅल से रवाना हुई तथा बापू बाजार,देहली गेट,कोर्ट चैराहा,एम.बी.हाॅस्पिटल,चेतक सर्किल,पोस्ट आॅफिस,मधुबन होते हुए रेजीडेंसी पहुंची जहां पर रेजीडेंसी सभागार में सेमीनार के रूप में तब्दील हो गई। राजस्थान शिक्षक संघ(राष्ट्रीय) मावली शाखा ने भी पुरानी पैंशन बहाली की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए पदाधिकारियों ने शाखा अध्यक्ष शंकरलाल जाट,सुधीर शर्मा आदि के नेतृत्व में रेली में शिरकत की।

Read More
फतहनगर - सनवाड

खरताणा के पूर्व सरपंच पति ने पत्नी को सौंपा कार्यभार

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। ग्राम पंचायत खरताणा के पूर्व सरपंच गोपाल सिह झाला ने पत्नी लक्ष्मी कुंवर को ग्राम पंचायत कार्यालय में कार्यभार सौंपा। कार्यक्रम के दौरान भारत सिंह झाला,सागर मल दाधीच,पुर्व सरपंच दुदाराम जाट,बादल देव सिंह राणावत,महेंद्र सिंह झाला, कुंदनसिंह झाला,मांगीलाल जाट, नवनिर्वाचित उपसरपंच तोलीराम गाडरी,वार्ड पंच अनिल सेन,भेरू लाल लोहार,सौसर देवी,प्रज्ञा यादव,ममता यादव,श्याम लाल भील,सुरेश चंद्र सालवी, गोपाल लोहार,खमणी बाई भील,कमला गाडरी आदि का ग्राम विकास अधिकारी मंशा पुरी गोस्वामी द्वारा स्वागत किया गया। एलडीसी तारा प्रजापत,रोजगार सहायक प्रभु लाल बेरवा,कृषि प्रवेक्षक रमेश चंद्र जाट,पंचायत सहायक रेखा कुमारी,सुनीता वैष्णव समेत ग्रामवासी उपस्थित थे। इधर ग्राम पंचायत मोरठ में नवनिर्वाचित सरपंच सीता देवी के कार्यभार ग्रहण पर स्वागत समारोह आयोजित कर कार्यभार ग्रहण क

Read More
फतहनगर - सनवाड

नमकीन विक्रेता के गुल्लक से उच्चके ने उड़ाए दस हजार

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। यहां के एक नमकीन विक्रेता के गुल्लक से आज एक उच्चके ने दस हजार उड़ा लिए। घटना करीब सवा दो बजे की है। एक उच्चका माधवलाल जाट के चेतना नमकीन भण्डार पर पर ग्राहक बनकर पहुंचा तथा मावा बना रहे कारीगर से काफी देर बातें करता रहा तथा मौका देखते ही वह गुल्लक से दस हजार की नकदी लेकर चलता बना। घटना की जानकारी होते ही उसे ढूंढा लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला। घटना के सी.सी.फुटेज निकाल कर सोशल मिडिया पर शेयर किए गए हैं।

Read More
फतहनगर - सनवाड

व्यर्थ जा रहा सिंचाई का पानी,अधिकारी नही ले रहे सुध

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। वर्ष 2006 के बाद पिछली बारिश के सीजन में क्षेत्र का बड़गांव बांध पूरा भरा तथा किसानों को इससे पानी मिलने की उम्मीद जगी। हालांकि सिंचाई विभाग ने नहर खोल कर किसानों को पानी देना भी शुरू कर दिया लेकिन इसके पानी को लेकर कोई भी सजग नहीं है। यही कारण है कि बड़गांव बांध से निकलने वाली नहर का पानी सिंचाई के बाद व्यर्थ बहता देखा जा सकता है। लोगों ने बताया कि इंटाली से भीलाखेड़ा सड़क का कार्य बड़गाँव बांध से निकलने वाली नहर के व्यर्थ बह रहे पानी से बाधित हो रहा है। इस पर विभाग द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वर्तमान नहर तीसरी बार खुली है। इससे पूर्व दो बार सिंचाई हेतु बड़गांव बांध की नहर को खोला गया जिसका हजारों लीटर पानी व्यर्थ में बहकर इंटाली भीलाखेड़ा रोड पर बरसाती नाले में चला गया। इससे इंटाली से भीलाखेड़ा सड़क पर बनने वाला नाला अभी तक नहीं बन पाया है। ठे

Read More
फतहनगर - सनवाड

विद्यालयों में एमडीएम एवं स्कूल फैसिलिटी ग्रांट राशि जारी करने की मांग

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ( राष्ट्रीय )उदयपुर के सचिव( प्रारंभिक शिक्षा) योगेश जैन ने एमडीएम एवं स्कूल फैसिलिटीज ग्रांट राशि शीघ्र जारी करने की मांग की है। जैन ने बताया कि पूरा वर्ष व्यतीत होने पर भी स्कूल फैसिलिटी ग्रांट राशि अभी तक विद्यालयों को प्राप्त नहीं हुई है एवं आठ माह व्यतीत होने पर भी एमडीएम की राशि विद्यालयों तक नहीं पहुंची है। इसके अभाव में विद्यालय संचालन एवं एमडीएम बनाने में शिक्षकों को भारी असुविधा हो रही है। हालात यह है कि डेयरी वाले दूध देने में तथा किराणा वाले किराणा का सामान देने तक में आना कानी करने लगे हैं।

Read More
फतहनगर - सनवाड

स्कूल शिक्षा के साथ जेंडर विषय को शामिल करना सराहनीय प्रयासः जितेन्द्रसिंह

https://www.fatehnagarnews.com जेम्स शिक्षक प्रशिक्षण सम्पन्न फतहनगर। तहसील मुख्यालय मावली के पंचायत समिति सभागार मावली में चल रहे 3 दिवसीय जेंडर इक्विलिटी मूवमेंट इन स्कूल शिक्षक प्रशिक्षण का समापन गुरूवार को हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह चुण्डावत ने कहा कि शिक्षकों को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढना है तभी जाकर छात्रों का संपूर्ण विकास हो पायेगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ जेंडर विषय पर भी ज्ञान का बढाना बहुत आवश्यक हो गया है। ऐसे ज्ञान से हम समाज में बढने वाली हिंसा को रोक पाएंगे और एक मानवता आधारित समाज का निर्माण कर पाएंगे एवं रुदिवादी विचार धाराओ को बदलने में अहम् योगदान दे पाएंगे। इस मोके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आये रिसोर्स पर्सन शिवशंकर आमेटा ने शिक्षकों और संस्था को धन्यवाद देते हुए बताया कि समाज में फ

Read More
फतहनगर - सनवाड

सांसद जोशी ने अजमेर से चित्तौडगढ दोहरीकरण के लिये रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया

https://www.fatehnagarnews.com नई दिल्ली/चित्तौड़गढ 06 फरवरी 2020ः-चित्तौडगढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने केन्द्र सरकार द्वारा आम बजट 2020-21 में अजमेर-चित्तौडगढ के लिये दोहरीकरण कार्य 186 किमी लाईन के लिये 1860 करोड़ रू की सौगात प्रदान करने पर रेलमंत्री पीयूष गोयल  का आभार व्यक्त किया। इस अजमेर-चित्तौडगढ़ दोहरीकरण की सौगात मिलने व चित्तौड़गढ़ नीमच व नीमच रतलाम के कार्य पहले से प्रगति पर होने से चित्तौडगढ दिल्ली मुम्बई मार्ग के लिये अच्छा विकल्प बन जायेगा। इसके साथ ही संसदीय क्षेत्र में चल रहे रेलवे से संबधी कार्यो के लिये बजट आंवटन के लिये भी आभार व्यक्त किया। बजट में मिली सौगातें ऽ अजमेर-चित्तौडगढ दोहरीकरण कार्य 186 किमी लागत कुल 1860 करोड़ रू। ऽ अजमेर-उदयपुर, मावली-बडीसादडी, व उदयपुर उमरडा के लिये आमान परिवर्तन कार्यो के लिये 107 करोड़ की राशि। ऽ उदयपुर अहमदाबाद आमान परिवर्तन के लिये 265 करो

Read More
फतहनगर - सनवाड

प्रतापगढ़ बाईपास निर्माण शीघ्र हो-सांसद जोशी 

https://www.fatehnagarnews.com चित्तौडगढ.चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने लोकसभा की कार्यवाही में नियम 377 के तहत भाग लेते हुये संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ के प्रतापगढ़ शहर में बाईपास के निर्माण को शीघ्र किये जाने का विषय रखा। सांसद जोशी ने सदन में बताया की विगत 5 वर्षो के दौरान प्रतापगढ जिले को केन्द्र सरकार के द्वारा नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, पोस्ट ऑफीस पासपोर्ट सेवा केन्द्र, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत शहरी स्वास्थ्य केन्द्र ,महाराणा प्रताप बटालियन, रमसा एवं सर्व शिक्षा अभियान में विद्यालयों में आधारभूत सरंचना का विकास एवं जनजातिय क्षेत्र होने से सम्पुर्ण जिले को टीएसपी में शामिल किये जाने, यहॉ सुदुर क्षेत्रों की गांव व एवं ढाणियों में बिजली पंहुचाने, कृषि एवं घरेलु बिजली हेतु जीएसएस निर्माण, तथा कोटा सिंगोली मनासा नीमच प्रतापगढ धरियावद के रूप में राष्ट्रीय राजमार्ग की स्

Read More
फतहनगर - सनवाड

वार्षिकोत्सव जागृति में बच्चों ने दी नायाब प्रस्तुतियां

https://www.fatehnagarnews.com  फतहनगर। पालिका क्षेत्र के सनवाड़ कस्बा स्थित विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में बुधवार की शाम वार्षिकोत्सव जागृति का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मावली विधायक धर्म नारायण जोशी थे जबकि अध्यक्षता  को प्रोटेक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ एससी तिवारी ने की I मुख्य वक्ता विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत संगठन मंत्री थे । विशिष्ट अतिथि आईएएस गुजरात अतिराग चपलोत , प्रमुख व्यवसाई एवं समाजसेवी प्रभु लाल गड़ोलिया, नगर पालिका अध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी ,अधिशासी अधिकारी गणपत लाल खटीक , पालिका उपाध्यक्ष राजेश चपलोत,वनवासी कल्याण परिषद के सुंदरलाल कटारिया ,विद्या भारती संस्थान उदयपुर जिला सचिव ओमप्रकाश थे I अतिथियों का स्वागत विद्यालय समिति के अध्यक्ष कुंदन मल सेठिया, उपाध्यक्ष राजेंद्र उनिया, मोतीलाल जाट, बलवन्त पारासर.संस्था प्रधान सुरेश आमेटा ने किया। शुरुआ

Read More
फतहनगर - सनवाड

जेंडर इक्विटी मूवमेंट कार्यशाला आयोजित

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। उपखंड क्षेत्र के गोलवाड़ा ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में जेंडर इक्विटी मोमेंट इन स्कूल फॉर बॉयज की कार्यशाला आयोजित की गई कार्यवाहक संस्था प्रधान काजल ने बताया कि कार्यशाला के दौरान विकल्प संस्थान के फील्ड फैसिलिटी त्रिलोक चंद वर्मा एवं विद्यालय की शिक्षिका प्रीति जांगिड़ ने कक्षा 6 7 8 के छात्रों के साथ आधारित विभाजन पर रोलप्ले तथा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के माध्यम से चर्चा की छात्रों ने आपसी संबंधों सत्ता की भूमिका में जेंडर आधारित भूमिका में काफी अच्छी सहभागिता दिखाई कार्यशाला के दौरान संस्था प्रधान गजेंद्र सिंह ने सत्ता का उपयोग सभी के अधिकारों को बनाए रखने और समानता को बढ़ावा देने के लिए किया जाना चाहिए ना कि किसी को नुकसान या चोट पहुंचाने के लिए सत्ता के सकारात्मक तथा नकारात्मक प्रभावों को समझाने पर जोर दिया गया

Read More
फतहनगर - सनवाड

प्रधानमंत्री ने ‘श्रीराम जन्‍म भूमि तीर्थ क्षेत्र’ ट्रस्‍ट बनाने की घोषणा की

https://www.fatehnagarnews.com स्‍वतंत्र ट्रस्‍ट अयोध्‍या में भव्‍य राम मंदिर निर्माण के लिए सभी निर्णय लेगा: प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री ने भारत की जनता द्वारा दिखाए गए आचरण की प्रशंसा की भारत में रहने वाले सभी समुदाय बड़े परिवार के सदस्‍य हैं : प्रधानमंत्री DELHI प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज संसद में उच्‍चतम न्‍यायालय के आदेश के अनुसार अयोध्‍या में राम मंदिर के निर्माण की निगरानी के लिए ट्रस्‍ट की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘उच्‍चतम न्‍यायालय के निर्देश के आधार पर मेरी सरकार ने आज ‘श्री राम जम्‍म भूमि तीर्थ क्षेत्र’ ट्रस्‍ट बनाने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी है। ट्रस्‍ट अयोध्‍या में भव्‍य राम मंदिर के निर्माण से सम्‍बन्धित सभी निर्णय लेने के लिए स्‍वतंत्र होगा।’ निर्णय अयोध्‍या मामले में उच्‍चतम न्‍यायालय के ऐतिहासिक निर्णय के अनुरूप प्रधानमंत्री ने कहा कि माननीय उ

Read More
फतहनगर - सनवाड

शिवरात्रि मेले के मद्देनजर बैठक गुरूवार को

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। क्षेत्र के ढूंढिया राणेरा पाल स्थित महादेव मंदिर पर महा श्विरात्रि मेले के मद्देनजर गुरूवार को बैठक का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में विकास समिति की बैठक होगी जिसमें शिव रात्रि मेले को लेकर डायरी वितरण व मेले में अन्य कार्यों की व्यवस्थाएं तय की जाएगी। उक्त जानकारी नीलकंठ महादेव मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष शंकरप्रसाद गाडरी ने दी। यहां आयोजित होने वाले मेले का प्रतिवर्ष हजारों शिवभक्त लाभ लेते हैं। इस क्षेत्र के आस पास के गांवों में मेले को लेकर काफी क्रेज रहता है तथा आयोजित होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम में हजारों का तादाद में भीड़ उमड़ती है। आगामी मेले की तैयारी को लेकर विकास समिति के लोग पिछले कुछ समय से लगे हैं।

Read More
फतहनगर - सनवाड

मोरड़ी में धूमधाम से हुआ तुलसी विवाह

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. तहसील क्षेत्र के मोरड़ी गांव में पंडित विकास आमेटा (कारोलिया) के सानिध्य में बुधवार को तुलसी विवाह पूर्ण ब्रह्म विधि से संपन्न हुआ। मंगलवार रात्रि को गांव में तुलसी जी की भव्य बिन्दौली निकाली गई। बुधवार को प्रातः 8 बजे श्री ठाकुर जी की बारात बांसलिया से मोरड़ी पधारी जिनका सभी ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया। वैदिक ब्रह्म विधि से किये गए तुलसी विवाह में गांव के एवं आस-पास के हजारो लोग साक्षी बने। पंडित विकास आमेटा ने बताया कि हवन में वैदिक विज्ञान के अनुसार गौमाता से उत्पन्न पंचगव्य दूध, दही, घी, गोमूत्र और गोबर का प्रयोग किया गया। मान्यता है कि इससे विषाणु एवं वातावरण प्रदूषण को कम किया जा सकता हैं। तुलसी विवाह के बाद भव्य प्रसादी का आयोजन भी किया गया।

Read More
फतहनगर - सनवाड

उद्यम समागम कार्यक्रम 17 व 18 फरवरी को

https://www.fatehnagarnews.com युवा उद्यमियों को बढ़ावा दिया जाए- जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़, 5 फरवरी/ जिला प्रशासन व जिला उद्योग केंद्रके संयुक्त तत्वाधान में 17 व 18 फरवरी को उद्यम समागम कार्यक्रम स्थानीय इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया जाएगा। दो दिवसीय उद्यम समागम कार्यक्रम में स्टोन कटिंग व पॉलिशिंग, होटल टूरिज्म, एग्रो फूड प्रोसेसिंग उद्योगों से संबंधित सभी स्टेकहोल्डर्स भाग लेंगे। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने कार्यक्रम द्वारा जिले के युवा उद्यमियों को विशेष रूप से जोड़ने के लिए निर्देशित किया है। इस संबंध में मंगलवार को विभिन्न औद्योगिक समूहों के साथ जिला उद्योग केंद्र में बैठक आयोजित की गई। उद्यम समागम में निवेश को बढ़ावा देने, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों से उद्यमियों को जोड़ने व युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए विषय विशेषज्ञों

Read More
फतहनगर - सनवाड

प्रधानमंत्री 7 फरवरी, 2020 को कोकराझार, असम जाएंगे

https://www.fatehnagarnews.com प्रधानमंत्री ऐतिहासिक बोडो समझौते पर हस्‍ताक्षर होने के उपलक्ष्‍य में आयोजित समारोह में भाग लेंगे Delhi. प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी 7 फरवरी, 2020 को बोडो समझौते पर हस्‍ताक्षर होने के उपलक्ष्‍य में आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए कोकराझार, असम जाएंगे। कार्यक्रम में बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीएडी) जिलों के 4 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्‍मीद है। असम सरकार, राज्‍य की विभिन्‍नता पर आधारित सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेगी। स्‍थानीय समुदाय इस कार्यक्रम में प्रस्‍तुतियां देंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जनवरी में हुए ऐतिहासिक बोडो समझौते के बारे में जनसमुदाय को संबोधित करेंगे। प्रमुख हितधारकों को कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। समझौते पर 27 जनवरी, 2020 को नई दिल्‍ली में हस्‍ताक्षर किए गए थे। श्री नरेन्‍द्र मोदी ने ट्वीट में

Read More
फतहनगर - सनवाड

स्‍वास्‍थ्‍य सचिव ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से संबंधित मंत्रालयों और विभागों के साथ नोवेल कोरोनावायरस पर राज्‍यों की तैयारियों की समीक्षा की

http://www.fatehagarnews.com Delhi स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण सचिव सुश्री प्रीति सूदन ने आज वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से कोरोनावायरस की रोकथाम और प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों के स्‍वास्‍थ्‍य सचिवों और शिपिंग, विदेश नागर विमानन पर्यटन तथा गृह मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ की। स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण सचिव ने बताया कि केन्‍द्रीय स्‍तर पर संबंधित मंत्रालयों के सहयोग से एहतियात के अनेक कदम उठाए गए हैं। उन्‍होंने बताया कि रोजाना स्थिति की निगरानी प्रधानमंत्री कार्यालय, केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री तथा कैबिनेट सचिव द्वारा की जा रही है। ताजा स्थिति, तैयारी की स्थिति और उठाए गए कदमों की जानकारी से संबंधित निगरानी की जा रही है। उन्‍होंने पूरे विश्‍व में कोरोनावायरस के फैलने के मद्देनजर नए वीजा प्रतिबंधों/ परामर्शों को

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोना वायरस के संदर्भ में आयुष मंत्रालय द्वारा सुझाए गए एहतियाती उपायों पर स्‍पष्‍टीकरण

https://www.fatehnagarnews.com Delhi यह स्‍पष्‍टीकरण कोरोना जैसी उभरती हुई वायरल बीमारियों के संबंध में आयुष मंत्रालय द्वारा जारी सामान्‍य सुरक्षात्‍मक और रोग निरोधी उपायों के संदर्भ में है। 29 जनवरी, 2020 को दो परामर्श (एडवायजरी) जारी किए गए थे, जो ऐसे वायरल बीमारियों के संदर्भ में सामान्‍य सुरक्षात्‍मक उपायों पर आधारित थे। ये उपाय चिकित्‍सा पद्धति के उन सिद्धातों पर आधारित हैं जिसमें वायरल बीमारियों के तहत श्‍वसन संबंधी समस्‍या स्‍पष्‍ट रूप से दिखाई पड़ती है। ये परामर्श कोरोना वायरस के प्रभावी इलाज का न तो दावा करते हैं और न ही कोरोना वायरस से लड़ने के लिए किसी विशिष्‍ट दवा का सुझाव देते हैं। व्‍यक्तिगत स्‍वच्‍छता उपाय और कुछ हर्बल दवाएं स्‍वास्‍थ्‍य को बनाए रखने में सहायक हो सकती हैं, जैसा कि परामर्श में बताया गया है। यह भी सलाह दी जाती है कि इन दवाओं का उपयोग संबंधित चिकित्‍सा प्रणाल

Read More
फतहनगर - सनवाड

जेंडर इक्विटी मूवमेंट इन स्कूल (जेम्स) का चौथा चरण शुरू

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। जेंडर इक्विटी मूवमेंट इन स्कूल (जेम्स) कार्यक्रम के तहत चैथे चरण का आज मावली में शुभारंभ हुआ जिसमें चल रहे एक बैच में 19 शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। राजस्थान स्टेट कोंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (आरएससीइआरटी), इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिसर्च ओन वीमेन और विकल्प संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में पंचायत समिति में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में शिक्षा विभाग के प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर के द्वारा सन्दर्भ प्रदान किया जा रहा है। इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिसर्च ओन वीमेन की टेक्नीकल स्पेसियालिस्ट हेमलता ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज करते हुए शिक्षा में जेण्डर की बात क्यों विषय पर बात करते हुए कहा कि सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली किशोर-किशोरियों के विचार और जेण्डर सम्बन्धी रुढियों तथा भूमिकाओं को प्रभावित करती है और उनके निर्माण में मुख्य भूमिकाएं न

Read More