फतहनगर - सनवाड

बहुओं की बैठक में दी जागरूकता जानकारी

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। यहां आवरीमाता मंदिर स्थित धर्मशाला में विकल्प संस्थान द्वारा बहुओं की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 7 गांवों की 17 बहुओं ने भाग लिया। विकल्प संस्थान की मीना सामरिया ने बहुओं को शिक्षा,महावारी,महिला हिंसा,बाल विवाह जैसे मुद्दों पर जानकारी देते हुए बहुओं के सपनों पर चर्चा की गई। बहुओं से विचार जाने गए एवं उनकी समस्याओं का भी समाधान किया गया। बैठक में डाली भील,पुष्पा बंजारा,संस्थान की नेहा मोझे,तारा व वैशाली ने भी विचार व्यक्त किए।

Read More
फतहनगर - सनवाड

भाजपाईयों ने सिंधिया की पुण्यतिथि मनाई

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। शनिवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि पर विजयाराजे पार्क सनवाड़ स्थित सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण कर श्रद्धांजलि कार्यक्रम अनुसूचित जनजाति मोर्चा फतहनगर सनवाड़ की तरफ से रखा गया जिसमे नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश चपलोत,जिला मंत्री ऋतु अग्रवाल,पार्षद मुकेश खटीक,गोवर्धन सोनी एस.टी .मोर्चा अध्यक्ष शैलेश मीणा, एस.सी.मोर्चा अध्यक्ष भोलाशंकर यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष उमा देवड़ा, अमित बंसल,प्रभुलाल देवड़ा,दीपक यादव, मदन तेली,लकी आचार्य,लोकेश खटीक,विशाल डांगी,अशोक तेली, राजेश टेलर,समता टेलर,मंजू जीनगर,कविता कुमावत,आशा यादव, मनीषा जैन, आदि मौेजूद थे।

Read More
फतहनगर - सनवाड

एसपीसी योजना में वार्ता आयोजनःवृद्धजनों का करें सम्मान

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। उ.मा.वि.चंगेड़ी में एसपीसी योजना के तहत फतहनगर थाने के कांस्टेबल इन्द्रजीतसिंह द्वारा इन्डोर गतिविधि में वृद्धजनों का सम्मान विषयक वार्ता देते हुए बच्चों से अनुरोध किया गया कि वे सभी वृद्धजनों का सम्मान करते हुए उनके अनुभवों से अपना भविष्य तय करें। परिवार में वृद्धजनों का सहयोग एवं सम्मान करते हुए प्रगति पथ पर आगे बढ़ा जा सकता है। वार्ता के बाद फील्ड गतिविधि के तहत परेड़ का आयोजन किया गया। घोष वादन के साथ परेड़ का कांस्टेबल द्वारा निरीक्षण कर बच्चों को सुधार के लिए सुझाव दिए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोहनलाल स्वर्णकार,प्रभारी संजय यादव,बद्रीलाल जाट,कन्हैयालाल मेनारिया,शंकरलाल चावड़ा,भगवती लाल चपलोत,जगदीशसिंह राव समेत स्कूल स्टाफ मौजूद था।

Read More
फतहनगर - सनवाड

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शुक्रवार को चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकल्प संस्थान के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में मीना सामरिया ने बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की जानकारी देते हुए उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की जानकारी दी। बालिकाओं को विडियों विजुवल के जरिए गुड टच व बेड टच से अवगत कराते हुए सचेत रहने का आग्रह किया गया। बालिकाओं के विकास को लेकर चलाई जा रही कई योजनाओं से भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम में 45 बालिकाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर संस्था प्रधान मोहनलाल स्वर्णकार,शंकरलाल चावड़ा,शिवानी एवं स्कूली स्टाफ भी मौजूद था। विकल्प की ततासी ने आभार व्यक्त किया। इसी तरह से दूधालिया के मिडिल स्कूल में भी उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 25 बालिकाओं ने भाग लिया। निधिता शर्मा द्वा

Read More
फतहनगर - सनवाड

एक शाम शहीदों के नाम रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर । शनिवार के रावला चौक में गुरुवार की रात्रि को नगर पालिका द्वारा सुभाष जयंती के उपलक्ष में एक शाम शहीदों के नाम का आयोजन किया गया I देर रात तक चले इस आयोजन में कलाकारों द्वारा देशभक्ति समेत अन्य रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई I इसके अलावा सनवाड़ में स्कूली बच्चों द्वारा इसी कार्य के तहत तिरंगा रैली निकाली गई ।नगर वासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी इस रैली में शिरकत की।  फतहनगर में विद्या निकेतन विद्यालय के बच्चों द्वारा पथ संचलन निकाला गया जिसका नगर में जगह-जगह पुष्प वृष्टि कर लोगों ने स्वागत किया I विद्यानिकेतन परिसर से थाना अधिकारी ने केसरिया पताका दिखाकर रवाना किया I  घोष वादन एम कदमताल के साथ ही नगर के विभिन्न रास्तों से होते हुए स्कूल पहुंचा I

Read More
फतहनगर - सनवाड

बोर्ड ने सृजित किए 210 नए परीक्षा केंद्र

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस वर्ष होने वाले मुख्य परीक्षाओं के लिए राज्य में 210 नए परीक्षा केंद्र सरजीत करने का फैसला लिया है बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि इस फैसले के बाद बोर्ड की परीक्षाओं के लिए राज्य में 5680 परीक्षा केंद्र गठित हो जाएंगे उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा में आने वाले छोटी उम्र के स्कूली छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र पहुंचने में कम से कम दूरी तय करनी पड़े इसके दृष्टिगत प्रत्येक जिले के जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा मंथन और अनुशंसा के बाद बोर्ड प्रबंधन ने नए परीक्षा केंद्र खोलने की स्वीकृति जारी की है

Read More
फतहनगर - सनवाड

प्रार्थना सभा में संविधान प्रस्तावना का होगा वाचन शिक्षा राज्य मंत्री ने शैक्षिक से संस्थाओं के साथ की विमर्श बैठक गुणवत्ता शिक्षा में राजस्थान बने देश का पहला राज्य

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 24 जनवरी। शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने घोषणा की है कि 26 जनवरी से प्रदेश के विद्यालयों में प्रार्थना सभा में भारतीय संविधान की प्रस्तावना का भी वाचन करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्हम भारत के लोगश् से प्रारम्भ संविधान की प्रस्तावना भारत के सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतन्त्रात्मक गणराज्य के साथ ही न्याय, सभी धर्मों के सम्मान, एकता और अखंडता, व्यक्ति की गरिमा, परस्पर सद्भाव के भावों का प्रसार करती है। श्री डोटासरा ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना को विद्यालयों में प्रार्थना सभा के समय प्रतिदिन वाचन करने को लागू करने का उद्देश्य यही है कि देश की नई पीढ़ी, हमारे विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, सभी धर्मों के आदर की संविधान की भावना सदा कायम रहे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र में जिस तरह का माहौल बनाया जा

Read More
फतहनगर - सनवाड

गांव की सरकार के लिए नामांकन दाखिले में दिखा उत्साह

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। सोमवार को क्षेत्र में सरपंच एवं वार्ड पंचों के चुनाव को नामांकन दाखिले का काम चला। नामांकन दाखिले के लिए ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया। चंगेड़ी में नामांकन दाखिले के लिए मतदान केन्द्र परिसर में शाम तक भी लोगों का जमावड़ा लगा रहा। सरपंच के कुछ दावेदारों ने ढोल ढमाकों के साथ पहुंच कर शुभ मर्हूत में नामांकन दाखिल किया। मंगलवार को नाम वापसी के बाद चुनाव लड़ने वालों की तस्वीर साफ हो जाएगी।

Read More
फतहनगर - सनवाड

काॅलेज विद्यार्थियों ने प्राप्त किया प्रशिक्षण

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। महावीर अम्बेश गुरू पी.जी. काॅलेज में बी.एस.सी.तृतीय वर्ष विज्ञान संकाय के 30 छात्र-छात्राआंे ने दो दिन में यू.एस.अमीनों प्रा.लि.ए रिको एरिया लदाना में प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं ने एन्टीमलेरिया व निम्न रक्तचाप से संबन्धित औषधि व अन्य कई प्रकार की औषधि का प्रशिक्षण व अध्ययन किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने फार्मा से संबन्धित कई उपकरणों उपकरण का अध्ययन और प्रशिक्षण प्राप्त किया। विद्यार्थियांे को भावी जीवन में दवाइयों का उपयोग व रोजगार संबन्धित जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान उपाचार्य डाॅ. टीना सिंयाॅल व विज्ञान संकाय के प्राध्यापक राजकुमार जाट, रसायन विज्ञान व्याख्याता कैलाश चन्द्र सेन एवं प्राध्यापक मीनल सोनी, बद्रीलाल जाट,ललितसिंह राव आदि सदस्य मौजूद रहे। कम्पनी की तरफ से विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी प्रदान

Read More
फतहनगर - सनवाड

विद्यालय में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

https://www.fatehnagarnews.com मावली: राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय फलीचडा में डॉक्टर रेणु कोटिया एवं प्रियंका जोशी द्वारा विद्यालय की समस्त बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।श्रीमती बसंत कटारिया अध्यापिका द्वारा कार्यक्रम में सहयोग किया गया। संस्था प्रधान योगेश जैन द्वारा समस्त बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर रेफर कार्ड लिया गया। इस अवसर पर श्रीमती आशा पानेरी मोनिका एवं ध्रुवी गहलोत उपस्थित थी ।कुल 52 बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

Read More
फतहनगर - सनवाड

पंचायत चुनावों को लेकर गांव-गांव शुरू हुई हलचल

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। क्षेत्र में सरपंच एवं वार्ड पंचों के चुनाव को लेकर रविवार को रिटर्निंग अधिकारियों के पंचायत मुख्यालयों पर पहुंचने के साथ ही हलचल प्रारंभ हो गई है। सोमवार को रिटर्निंग अधिकारी नामांकन प्राप्त करेंगे। पंचायतों में सरपंच एवं वार्ड पंच बनने की चाह रखने वाले यों तो पहले से ही सक्रिय थे लेकिन रिटर्निंग अधिकारियों के पहुंचने के साथ ही वे अपने नामांकन दाखिले को लेकर तैयारी करने लगे हैं। सोमवार को दावेदार नामांकन दाखिल करेंगे तथा मंगलवार को नाम वापसी के साथ ही उम्मीद्वारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाऐंगे। चिन्ह आवंटन के बाद उम्मीद्वार प्रचार कार्य शुरू कर देंगे। मतदान तीसरे चरण में 29 जनवरी को होना है।

Read More
फतहनगर - सनवाड

प्रताप की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की,प्रताप चैराहा स्मारक पर किया आयोजन

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर रविवार को महाराणा प्रताप स्मारक प्रताप चैराहे पर महाराणा प्रताप छत्रिय संस्थान एवं कस्बे के गणमान्य नागरिकों,जनप्रतिनिधियों आदि द्वारा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा ली। इस दौरान भेरूसिंह चैहान, भगवतसिंह राठौड़, मुकेश खटीक, मनोहर खेरोदिया, जगदीश पुरोहित, अभयसिंह चैहान, भोमसिंह चुंडावत, पुरण सिंह,करणसिंह,बादलदेव सिंह,महेंद्रसिंह,प्रहलादसिंह,संजयसिंह,देवराजसिंह, देवेन्द्रसिंह गौेड, देवेन्द्र सिंह राणवत,विरेन्द्र सिंह राणावत,प्रभुलाल देवड़ा, मदन सोनी, गोरधन सोनी, दीपक बडगूर्जर,शैलेश मीणा, हनी वैष्णव,सुरेश जाट, सुरेश टेलर, राजमल बंजारा, गौरव पालीवाल, प्रकाश पालीवाल, राहुल पुरी गोस्वामी, गणपतसिंह चैहान, सुनिल सेठ, नाथूसिंह देवल, शिवपुरी,अशोकसिंह,मोतीलाल शर्मा ,नरपतसिं

Read More
फतहनगर - सनवाड

हवाई अड्डे का किया शैक्षिक भ्रमण

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। यहां के सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने शैक्षिक भ्रमण के तहत डबोक एयरपोर्ट का अवलोकन किया। हवाई अड्डा निदेशक कुलदीपसिंह के निर्देशानुसार एयर हाॅस्टेज श्वेता सिंह द्वारा सभी विद्यार्थियों को एयरपोर्ट का भ्रमण कराया गया तथा बच्चों को यात्री के यात्रा एवं सामान चैकिंग की सारी प्रक्रिया समझाई गई तथा इस हवाई अड्डे पर मिलने वाली हवाई सेवाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। बच्चों को एयरपोर्ट पर जोब को लेकर भी जानकारी दी गई। बच्चों ने स्कूली स्टाफ के साथ जानकारी ली। बच्चों के साथ श्रीमती सीमादेवी सोनी,सुनिल कोठारी व आशा आदि थे। शैक्षिक भ्रमण पर उपयोगी जानकारी मुहैया करवाने पर हवाई अड्डा प्रबंधन का आभार व्यक्त किया गया।

Read More
फतहनगर - सनवाड

चंगेड़ी में भामाशाह के सहयोग से किए स्वेटर वितरण

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। चंगेड़ी के बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय के बालक-बालिकाओं को स्वेटर वितरण किए गए। स्वेटर वितरण एक भामाशाह के सहयोग से किया गया। सर्दी से ठिठुरते बच्चों ने स्वेटर मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की। बच्चों ने मौके पर ही स्वेटर पहनकर भामाशाह का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था प्रधान अशोक कुमार पालीवाल, कुसुम शर्मा,नीलम विजयवर्गीय आदि भी उपस्थित थे।

Read More
फतहनगर - सनवाड

सर्द हवाओं ने धुजाया,दिन में भी कांप गए लोग

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। गुरूवार को मौसम काफी खराब रहा तथा रात तो रात दिन में भी लोग सर्दी के कारण कांप गए। ठिठुरन का आलम यह रहा कि घर के भीतर गलन थी तो बाहर सर्द हवाएं कंपा रही थी। सूर्य कुछ देर के लिए बादलों की ओट से बाहर निकला लेकिन वह भी राहत नहीं दे सका। शाम होते होते तो भीतर और बाहर गलन ही थी। स्कूलों में आज नन्हें बच्चों को ठिठुरते देखा गया। स्कूलों में सर्दी के कारण बच्चों की उपस्थिति भी कम रही।

Read More
फतहनगर - सनवाड

सनवाड़ में गौ शाला सहयोग के लिए निकले गौ भक्त

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। सनवाड़ में गौ भक्तों ने इस अवसर पर गौ शाला की गायों के लिए सहयोग राशि नगर भ्रमण कर एकत्र की। राशि एकत्रीकरण के दौरान महावीर गोपाल गौशाला के अध्यक्ष कुंदनमल सेठिया,नंद लाल सिंघवी,सत्यनारायण अग्रवाल,ओमप्रकाश बारबर,गोपाल सोनी, मांगीलाल बडालमिया, अशोक, जितेंद्र कुमार गडोलिया, माधवलाल जाट, रतनलाल प्रजापत, नीतिन सेठिया,जसवंत सुराणा,खुशवंत पुरोहित,देवेन्द्र जैन, बबलू,बंशीलाल तेली समेत अन्य लोग शामिल थे। इन लोगों ने घर-घर सम्पर्क किया तथा गौ शाला में सालाना स्वैच्छिक दान के लिए प्रेरित किया।

Read More
फतहनगर - सनवाड

मकर संक्रांति पर खूब हुआ दान पुण्य

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। मंगलवार को मकर सक्रांति के अवसर पर नगर समेत ग्रामीण इलाकों में लोगों ने खूब दान पुण्य किया। यहां की श्रीकृष्ण महावीर गौ शाला में गौ भक्तों द्वारा हरा चारा डाला गया तथा गायों के लिए लापसी भी बनी। इस अवसर पर गौ शाला कमेटी के पदाधिकारी एवं अन्य लोग भी मौजूद थे। इस अवसर पर वार्षिक सभा का आयोजन किया गया जिसमें कैलाशचन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता मे नई कार्यकारणी का गठन किया गया व वार्षिक आय व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया गया। नई कार्यकारणी में नरेश मंडोवरा को कोषाध्यक्ष, प्रहलादराय मंडोवरा व कैलाश खंडेलवाल को उपाध्यक्ष, मांगीलाल साखला व जगदीश मून्दड़ा को महामंत्री तथा घनश्याम अग्रवाल को सचिव मनोनीत किया गया। बैठक में भरत,हूकमसिह, निलेश शशिकान्त आदि भी उपस्थित थे।

Read More
फतहनगर - सनवाड

तालाब की ओर ध्यान देने का किया आग्रह

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। तालाब बचाओ संघर्ष समिति ने जनप्रतिनिधियों से नगर के तालाब की ओर ध्यान देने का आग्रह करते हुए कहा है कि 40 वर्षों से तालाब की जमीन अतिक्रमियों के कब्जे मे हैं। यह तालाब नगर का प्रमुख जलाशय है जहां वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है लेकिन इसके घाट दुर्दशा के शिकार हो रहे हैं। घाट के आस पास गंदगी का अंबार लगा है। तालाब क्षेत्र में लगी लाइटें आधी से अधिक बंद पड़ी है।

Read More
फतहनगर - सनवाड

सिक्ख समाज ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी का पर्व

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। मकर सक्रांति की पूर्व संध्या पर सोमवार की शाम आवरीमाता क्षेत्र स्थित नानक निवास पर लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। लोहड़ी के अवसर पर नानक निवास पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यहां सिक्ख समाज द्वारा सामूहिक अरदास के अलावा शबद् एवं कीर्तन किया गया। पंज प्यारों का रूप धारण कर उनका स्मरण किया गया। कार्यक्रम स्थल की आकर्षक सजावट की गई तथा शाम को लोहड़ी जलाई गई। लोहड़ी पर अग्नि में तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली चढ़ाई गई। लोहड़ी की सभी सिक्ख समाज के महिला एवं पुरूषों ने परिक्रमा की। लोहड़ी का पर्व वैसे तो पंजाब एवं हरियाणा में मनाया जाता है लेकिन इस दिन देश के विभिन्न भागों में निवासरत सिक्ख समाज के लोग लोहड़ी मनाकर अपनी प्रसन्नता का इजहार करते हैं। लोहड़ी की परिक्रमा के बाद लंगर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद कल्याण सिंह पोखरन

Read More
फतहनगर - सनवाड

सर्द हवाओं के कारण जन जीवन प्रभावित

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में सर्दी का जोर बढ़ गया है तथा सामान्य जन जीवन प्रभावित हो रहा है। दिन में हल्की धूप के कारण राहत तो है लेकिन नश्तर सी चुभती हवाएं जन जीवन को परेशान किए हुए हैं। ईंटाली क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सर्दी का कहर इतना अधिक है कि किसानों ने पाला पड़ने की संभावनाएं जताई है। मधुसूदन पारीक ने बताया कि सुबह धूप निकलने तक लोग रजाईयों में ही दुबके रहते हैं तो शाम को हवाएं ऐसी चुभती है कि घर से बाहर निकलने का मन नहीं करता। लोग सर्दी को दूर करने के लिए जगह-जगह अलाव जलाते देखे जा सकते हैं। फतहनगर के हालात भी कमोबेश ऐसे ही हैं। सुबह तक बाजारों में विरानी रहती है तथा दोपहर में धूप निकलने के साथ ही चहल पहल दिखती है। शाम होते-होते पुनः बाजार विरान हो जाते हैं।

Read More