https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। यहां के एक उपभाक्ता ने अपने घर के बीच से वायर हटाने को लेकर बिजली विभाग में पत्र दिया जिस पर विभाग ने 50 हजार का डिमांड नोटिस थमा दिया। प्रताप चैराहा के समीप वार्ड 12 में निवासरत कैलाश सोनी ने अपने घर के बीच लगा बिजली का वायर हटाने को लेकर बिजली विभाग को पंजीकृत पत्र लिखा लेकिन कार्यवाही नहीं होने पर उपभौक्ता ने नेशनल कंजूमर हैल्पलाइन पर इसकी शिकायत की। इसके बाद बिजली विभाग ने आनन फानन में उपभौक्ता को 49827 का डिमांड नोटिस भेज दिया। इस नोटिस में विभाग ने एलटी पोल शिफटींग बताकर उक्त राशि दर्शा दी जबकि उपभौक्ता ने महज वायर हटाने को लेकर पत्र दिया था।
Read MoreArchives
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने गुजरात में एलएंडटी बख्तरबंद प्रणाली परिसर से 51वीं के9 वज्र-टी गन को रवाना किया
https://www.fatehnagarnews.com DELHI रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने गुजरात में हजीरा स्थित लार्सन एंड टुब्रो (एल एंड टी) के बख्तरबंद प्रणाली परिसर से 51वीं के9 वज्र-टी गन को रवाना किया। इस अवसर पर एकत्र जनसमूह को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने रक्षा निर्माण में निजी क्षेत्र की सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने भारत को हथियार निर्माण का केन्द्र और वास्तविक रक्षा निर्यातक बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। हालांकि, श्री राजनाथ सिंह ने रक्षा उत्पादन में निजी उद्योग की बढ़ती भागीदारी को स्वीकार किया, उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत को एक वैश्विक रक्षा निर्यात केन्द्र बनाने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। रक्षा मंत्री ने कहा, 'हमारी सरकार नये विचारों का स्वागत करती है और रक्षा क्षेत्र में ऊर्जा, उद्यमिता की भावना तथा निजी उद्योग के उद्यम का इस्तेमाल करने
Read Moreऊर्जा के स्रोतों का उपयोग मितव्ययता के साथ करना होगा -खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री
https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 16 जनवरी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री रमेश चन्द मीना ने कहा कि वर्तमान में भारत विश्व में एक बडा ऊर्जा का उपभोक्ता है जो कि देश के विकास की प्रगति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के संरक्षण के लिए ऊर्जा का उपयोग करने वाले सभी घटकों को साथ लेकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम सबको उपलब्ध ऊर्जा के स्रोतों का उपयोग मितव्ययता के साथ करना होगा ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। श्री मीना गुरूवार को इन्द्र लोक सभागार, जैन नसिया जयपुर में आयोजित ’संरक्षण क्षमता महोत्सव सक्षम-2020’ के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विभिन्न प्रकार के प्रदूषण हो रहे हैं उनके निवारण एवं उपाय के लिए राज्य सरकार संवेदनशील है। राजस्थान पूरे देश में सौर एवं पवन ऊर्जा के उत
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 16 जनवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेश के सवाई मानसिंह चिकित्सालय में राजकीय क्षेत्र में पहले ट्रांसप्लांट होने पर चिकित्सकों को बधाई दी है तथा प्रदेशवासियों से अंग दान की मुहिम सफल बनाने की अपील की है । डॉ. शर्मा ने पहले हार्ट ट्रांसप्लांट करने वाली चिकित्सकों की टीम एवं अस्पताल प्रशासन को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि एसएमएस के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दिन रात मेहनत कर ट्रांसप्लांट को संभव बनाया है। उन्होंने विश्वास वयक्त किया कि एसएमएस हॉस्पिटल ट्रांसप्लांट की क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर इस क्षेत्र में अपना एक विशिष्ट स्थान बनायेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने अंगदान करने वाले परिवारों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अंग दान करने से जरूरत मंद व्यक्ति की जिंदगी बचायी जा सकती है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अंग
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। सर्दी है कि कम होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं स्कूली बच्चों के लिए क्षेत्र में रोजाना भामाशाह आगे आ रहे हैं। क्षेत्र के उंखलियों का खेड़ा प्राथमिक विद्यालय में भामाशाह प्रभूलाल पालीवाल द्वारा बच्चों को स्वेट का वितरण किया गया। नन्हें बच्चे स्वेटर पाकर खुश हुए। इस अवसर पर नरेन्द्र पालीवाल,श्रीमती भाग्यवंती,गायत्री,मिनाक्षी एवं ललिता आदि भी मौजूद रहे।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। गुरूवार को मौसम काफी खराब रहा तथा रात तो रात दिन में भी लोग सर्दी के कारण कांप गए। ठिठुरन का आलम यह रहा कि घर के भीतर गलन थी तो बाहर सर्द हवाएं कंपा रही थी। सूर्य कुछ देर के लिए बादलों की ओट से बाहर निकला लेकिन वह भी राहत नहीं दे सका। शाम होते होते तो भीतर और बाहर गलन ही थी। स्कूलों में आज नन्हें बच्चों को ठिठुरते देखा गया। स्कूलों में सर्दी के कारण बच्चों की उपस्थिति भी कम रही।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। नगर का एक युवा दम्पत्ति एक अनूठे अभियान के जरिए जरूरतमंद बच्चों के बीच पहुंच कर अपनी खुशी को शेयर कर रहा है। यह दम्पति नगर के प्रमुख व्यवसायी गणतललाल स्वर्णकार का पुत्र विकास सोनी एवं धर्मपत्नी सीमा सोनी है जो पिछले दो वर्ष से नगर के निचले तबके तथा गरीब व असहाय छोटे बच्चों को हर रविवार उनके जरूरत के सामान तथा खाने पीने की वस्तुयें मुहैया करा रहा है। यह शुरूआत दो वर्ष पहले मात्र 5 बच्चो से की तथा आज हर रविवार 200 बच्चो तक पहुंच गई है। बच्चों के बीच पहुंच कर यह दम्पति अपनी खुशी बांटता है। विकास सोनी ने बताया कि फतहनगर मे कही भी अगर कोई गरीब बालक-बालिकाओं को कोई जरूरत हो तो उनसे सम्पर्क किया जा सकता है। बुधवार को भी मकर सक्रांति के अवसर पर इस दम्पत्ति ने कंबल एवं स्वेटर वितरण किए। बच्चों को टाॅफियां बांटी तथा प्रफुल्लित बच्चों के साथ सेल्फी ली। सोनी की
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतह नगर। फलीचड़ा के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में भामाशाह श्री चुन्नीलाल सुरेश कुमार जी चोपड़ा की ओर से मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर विद्यालय की समस्त बालिकाओं को शूज एवं मिठाई वितरण की गई ।तथा विद्यालय परिसर में ही भव्य सरस्वती मां का मंदिर बनाने की घोषणा की। संस्था प्रधान श्री योगेश जैन ने भामाशाह का स्वागत, अभिनंदन किया ।इस अवसर पर बसंत कटारिया, मोनिका ,चंद्रभान ,अंकितआदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आशा पानेरी ने किया।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। चंगेड़ी पंचायत के राजपुरा प्राथमिक विद्यालय में संस्था प्रधान संगीता वर्मा की ओर से सभी बालक-बालिकाओं को शूज प्रदान किए गए। एक अभिभावक की ओर से बच्चों को मिठाई वितरण किया गया। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष भैरूलाल गायरी,सदस्य ममता देवी एवं शिक्षिका सुलेखा योगी आदि भी उपस्थित थे। इसी तरह से फतहनगर निवासी विकास स्वर्णकार ने सपत्नीक आज पालिका क्षेत्र की एक बस्ती में जरूरतमंदों को कंबल एवं स्वेटर वितरण किए। इसका फोटो गणपतलाल स्वर्णकार ने सोशल मिडिया पर शेयर किया है। लोगों ने जरूरतमंदों के लिए आगे आने की इस पहल का स्वागत किया है।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com चित्तौड़गढ़। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अपने चित्तौड़गढ़ प्रवास के दौरान क्षेत्र के नागरिकता संशोधन अधिनियम प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी के आवास पर मंत्री शेखावत ने पाकिस्तान से आये नागरिकों से भेंट के दौरान कहा कि भारत सरकार पड़ौसी देश से अल्पसंख्यक होने के नाते परेशान परिवारों के साथ है। यह कानून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के दृढ संकल्प का परिणाम है। उन्होंने अपनी पाकिस्तान यात्रा के संस्मरण भी सभी को सुनाये। मंत्री शेखावत ने सीमावर्ती क्षेत्र में किए सामाजिक कार्यों को याद किया। सांसद सी पी जोशी ने अपने आवास पर मंत्री शेखावत का स्वागत किया और स्मृति चिन्ह स्वरुप विजय स्तंभ की प्रतिकृति भेंट की। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने सी ए ए प्रभावित परिवारों से मुलाकात के लिए सांसद जोशी को धन्यवाद भी दिया।
Read Moreचित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान द्वारा मकर सक्रांति पर निशुल्क खिचड़ा वितरण एवं ऊनी वस्त्र संकलन और वितरण कार्यक्रम
https://www.fatehnagarnews.com चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान द्वारा मकर सक्रांति के उपलक्ष में निशुल्क खिचड़ा वितरण एवं ऊनी वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। संस्थान के सदस्य शांतिलाल भराडिया ने बताया कि 15 जनवरी को सुभाष चैक पर प्रातः 10.00 बजे से चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान द्वारा खिचड़ा एवं ऊनी वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी द्वारा ऊनी वस्त्र एवं खिचड़ा वितरण किया जाएगा, उसी दिन ऊनी वस्त्रों का संकलन भी किया जाएगा इस हेतु संस्थान के सदस्यों द्वारा परिवारों में संपर्क किया जा रहा है कि जो परिवार अपने पुराने उनी वस्त्र देना चाहंे वह संस्थान को जमा करा देगें, संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा वहीं पर आवश्यकता अनुसार वितरण किया जाएगा। जिसमें तैयारियों को लेकर चर्चा हुई एवं रूपरेखा बनाई गई बैठक में संस्थान के भरत माहेश
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। सनवाड़ में गौ भक्तों ने इस अवसर पर गौ शाला की गायों के लिए सहयोग राशि नगर भ्रमण कर एकत्र की। राशि एकत्रीकरण के दौरान महावीर गोपाल गौशाला के अध्यक्ष कुंदनमल सेठिया,नंद लाल सिंघवी,सत्यनारायण अग्रवाल,ओमप्रकाश बारबर,गोपाल सोनी, मांगीलाल बडालमिया, अशोक, जितेंद्र कुमार गडोलिया, माधवलाल जाट, रतनलाल प्रजापत, नीतिन सेठिया,जसवंत सुराणा,खुशवंत पुरोहित,देवेन्द्र जैन, बबलू,बंशीलाल तेली समेत अन्य लोग शामिल थे। इन लोगों ने घर-घर सम्पर्क किया तथा गौ शाला में सालाना स्वैच्छिक दान के लिए प्रेरित किया।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com DELHI स्वामी विवेकानंद हिन्दू संस्कृति के प्रतीक थे: उपराष्ट्रपति उपराष्ट्रपति ने युवाओं से शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने और भारत के सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक मूल्यों को बढ़ावा देने का संकल्प लेने को कहा उपराष्ट्रपति ने स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी उपराष्ट्रपति ने चेन्नई में ‘श्री रामकृष्ण विजयम’ के शताब्दी समारोह में भाग लिया उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने आज युवाओं से ऐसे भारत के निर्माण की दिशा में काम करने का आह्वान किया जो जाति, मजहब और लिंग के आधार पर भूख, भेदभाव और असमानताओं से मुक्त हो। उपराष्ट्रपति ने आज चेन्नई में रामकृष्ण मिशन की तमिल मासिक पत्रिका ‘श्री रामकृष्ण विजयम’ के शताब्दी समारोह में कहा कि भारत के प्रति पूरी दुनिया में नए सिरे से रुचि बढ़ी है क्योंकि देश 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा म
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। मंगलवार को मकर सक्रांति के अवसर पर नगर समेत ग्रामीण इलाकों में लोगों ने खूब दान पुण्य किया। यहां की श्रीकृष्ण महावीर गौ शाला में गौ भक्तों द्वारा हरा चारा डाला गया तथा गायों के लिए लापसी भी बनी। इस अवसर पर गौ शाला कमेटी के पदाधिकारी एवं अन्य लोग भी मौजूद थे। इस अवसर पर वार्षिक सभा का आयोजन किया गया जिसमें कैलाशचन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता मे नई कार्यकारणी का गठन किया गया व वार्षिक आय व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया गया। नई कार्यकारणी में नरेश मंडोवरा को कोषाध्यक्ष, प्रहलादराय मंडोवरा व कैलाश खंडेलवाल को उपाध्यक्ष, मांगीलाल साखला व जगदीश मून्दड़ा को महामंत्री तथा घनश्याम अग्रवाल को सचिव मनोनीत किया गया। बैठक में भरत,हूकमसिह, निलेश शशिकान्त आदि भी उपस्थित थे।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। तालाब बचाओ संघर्ष समिति ने जनप्रतिनिधियों से नगर के तालाब की ओर ध्यान देने का आग्रह करते हुए कहा है कि 40 वर्षों से तालाब की जमीन अतिक्रमियों के कब्जे मे हैं। यह तालाब नगर का प्रमुख जलाशय है जहां वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है लेकिन इसके घाट दुर्दशा के शिकार हो रहे हैं। घाट के आस पास गंदगी का अंबार लगा है। तालाब क्षेत्र में लगी लाइटें आधी से अधिक बंद पड़ी है।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com उदयपुर । विप्र फाउण्डेशन जोन1ए के अन्तर्गत विप्र चैम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज ’’मेवाड’’ चेप्टर द्वारा गढमगरी स्थित नवीन परिसर में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक मावली श्री धर्मनारायण जी जोशी व विशिष्ठ अतिथि श्री राधेश्याम सिखवाल, श्री विवेक वशिष्ठ थे व अध्यक्षता विप्र काॅलेज के निदेशक श्री आर.एस. व्यास थे । इस अवसर पर बैठक में श्री व्यास ने बताया कि आगामी शैक्षणिक सत्र से जो विप्र बच्चे 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करेगें उन्हें विप्र काॅलेज आगे की तकनिकी शिक्षा (जो उपलब्ध होगी) आर्थिक दृष्टि से कमजोर माता पिता के बच्चो को निःशुल्क शिक्षा मुहैया करायेगीं । उक्त काॅलेज में सर्वसमाज के प्रतिभावान बच्चो को प्रवेश दिया जायेगा एवं जिनकी परीक्षा पश्चात् 100 प्रतिशत रोजगार दिलाने का प्रयास रहेगा । इस अवसर विप्र चैम्बर आॅफ काॅमर्स के व
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। सेवा निवृत्त शिक्षक एवं स्थानीय वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के मंत्री जगदीशचन्द्र विश्लोत का आज निधन हो गया। विश्लोत को पिछले दिनों स्वास्थ्य कारणों के चलते उदयपुर ले जाया गया था। बाद में उनका अहमदाबाद में उपचार चल रहा था। आज जैसे ही विश्लोत के निधन का समाचार पहुंचा यहां शोक छा गया। दिवंगत विश्लोत की अंतिम यात्रा बुधवार को प्रातः 10 बजे उनके निवास स्थान चतुरबाग फतहनगर से प्रारंभ होगी।
Read Moreप्रथम चरण में सरपंच पद के लिए 17 हजार 242 और पंच पद के लिए 42 हजार 704 उम्मीदवार मैदान में
https://www.fatehnagarnews.com जयपुर। राज्य में 17 जनवरी को होने वाले प्रथम चरण के पंचायत आम चुनाव में सरपंच के पद के लिए 17 हजार 242 और पंच के पद के लिए 42 हजार 704 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे। प्रदेश भर में 36 सरपंच और 11035 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। आयोग के सचिव श्री श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रथम चरण में 2726 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों के लिए 28 हजार 797 उम्मीदवारों ने 28 हजार 865 नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद इनमें से 28 हजार 192 नामांकन वैद्य पाए गए। नाम वापसी की तिथि तक इनमें से 10 हजार 914 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए। प्रदेश के 31 जिलों में 36 सरपंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। इस तरह प्रथम चरण में सरपंच पद के लिए कुल 17 हजार 242 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे। श्री राजपुरोहित ने बताया कि इसी तरह पंच पद के लिए प्रदेश के
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com सहकारी संस्थाओं को 31 मार्च तक राज सहकार पोर्टल पर अपलोड़ करनी होगी सूचनाएं जीएसएस एवं केवीएसएस को मंडी यार्ड के रूप में किया जाएगा विकसित पीएम किसान के 5 प्रतिशत खातों का होगा भौतिक सत्यापन बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर एवं उदयपुर में सहकारी क्षेत्र में खुलेंगे रूफटॉफ रेस्टोरेन्ट जयपुर, 13 जनवरी। प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता, श्री नरेश पाल गंगवार ने कहा कि सहकारी बैंकों से फसली ऋण लेने वाले किसानों का 15 जनवरी तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रीमियम जमा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि रबी में फसली ऋण लेने वाले या जिनकी साख सीमा स्वीकृत हो चुकी है। ऎसे लगभग 10 लाख किसानाें का बीमा प्रीमियम संबंधित कंपनी को भेजा जाएगा। श्री गंगवार सोमवार को शासन सचिवालय में सहकारिता विभाग से जुड़े अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। उन्ह
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com नई प्रौद्योगिकीय उपकरण के साथ तालमेल कायम करने तथा समसामयिक उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए ईंधन की गुणवत्ता से संबंधित मानदंडों की समीक्षा करना भारतीय नौसेना के लिए उपलब्धि का एक प्रमुख क्षेत्र रहा है। पेट्रोलियम उद्योग में प्रौद्योगिकी तथा शोधन की तकनीकों के आगमन से अधिक विशेषताओं से युक्त ईंधन की बेहतर गुणवत्ता एक अनिवार्यता बन गई है। इसलिए डीजलों के लिए तकनीकी विशेषता में निरंतर सुधार लाना एक प्राथमिक क्षेत्र है। देश के पेट्रोलियम उद्योग के पास मौजूद लाभदायक प्रौद्योगिकी तथा उन्नत शोधन तकनीकों के बल पर, भारतीय नौसेना ने मेसर्स आईओसीएल के साथ सहयोगपूर्वक मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय नियमनों (आईएसओ, मारपोल, नाटो आदि) का व्यापक अध्ययन तथा तुलनात्मक मूल्यांकन किया। इसके परिणामस्वरूप, सीटैन नंबर, फ्लैश प्वाइंट, सल्फर कंटेंट, सेडिमेंट कंटेंट, ऑक्सीडेशन स्टेबलि
Read More