फतहनगर - सनवाड

शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने उपमुख्यमंत्री बैरवा को सौंपा ज्ञापन

फतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के प्रतिनिधि मंडल ने जयपुर में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डाॅ.प्रेमचंद बैरवा को ज्ञापन सौंपा।संघ के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने 11 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपते हुए तृतीय श्रेणी शिक्षकों का स्थानांतरण, थर्ड ग्रेड एवं सेकंड ग्रेड शिक्षकों की डीपीसी करने,ओपीएस लागू करने,आंगनबाड़ी कर्मचारी को स्थाई करने अथवा वेतन 25000 रुपए करने, टीएसपी से नॉन टीएसपी क्षेत्र में शिक्षकों को लगाने,शारीरिक शिक्षकों को टीएसपी से नॉन टीएसपी पुराने आदेश के अनुसार पुनः लगाने समेत अन्य मांगों से अवगत कराया। इस प्रतिनिधि मण्डल में मुकेश कुमार पीपल, विकास आर्शिवाल,अश्विन कुमार तुरानिया, नरेंद्र कुमार,महेंद्र वर्मा,सुभाष चन्द्र आदि शिक्षक सदस्य शामिल थे। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

ईंटाली में कल से जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का होगा आगाज,शताधिक टीमों के भाग लेने की संभावना

फतहनगर। 68वीं जिला स्तरीय बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता सोमवार से ईटाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुरू होगी।प्रतियोगिता संयोजक मनोज कुमार समदानी के अनुसार इस प्रतियोगिता में 14,17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाएं भाग लेगी। उद्घाटन सोमवार प्रातः 9 बजे होगा जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश जोशी होंगे जबकि अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मावली प्रमोद कुमार सुथार करेंगे। कार्यक्रम में उदयपुर जिला प्रमुख ममता कुँवर पंवार, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, विधायक प्रत्याशी एवं विधानसभा प्रभारी कृष्णगोपाल पालीवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी, पूर्व विधायक एवं भाजपा किसान मोर्चा देहात के जिलाध्यक्ष दलीचंद डांगी, भाजपा मावली मण्डल के पूर्व अध्यक्ष रोशनलाल सुथार, भाजपा मावली मण्डल...

Read More
फतहनगर - सनवाड

स्कूुली बच्चों के लिए अहिंसा वर्कशॉप का किया आयोजन,शाकाहार को बताया श्रेष्ठ

फतहनगर। फतेह अकादमी स्कूल में पहली से पांचवी के कुल 380 विद्यार्थियों ने अहिंसा वर्कशॉप में भाग लिया। द प्रोगेसिव नेशन एनजीओ के संस्थापक अभिषेक भंडारी ने बच्चों को चिड़ियाघर (जू) में बंद रहने वाले जानवरों की परेशानियों के बारे में बताया एवं को-फाउंडर पारूल भंडारी ने पैकेट फूड के ऊपर ग्रीन डॉट-रेड डॉट साइन के बारे में जानकारी देकर शाकाहार-मांसाहार फूड पैकेट की पहचान करना समझाया। वर्कशॉप में प्रथम स्थान मिजान हुसैन ने प्राप्त किया। कक्षा दसवीं के बच्चों ने नाटक के माध्यम से बलि प्रथा एवं मांसाहार से होने वाली क्रूरता के बारे में छोटे-छोटे बच्चों को संदेश दिया। लिखित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी राणावत, द्वितीय एवं तृतीय स्थान भारती एवं फईजा यासमीन ने प्राप्त किया। उत्कृष्ट स्थान में समृद्धि, खुशबू,लक्ष्मी, पलक, निशिका खटीक ने प्राप्त किया। संस्था के निदेशक अजय जैन ने सभी विजेता एवं न...

Read More
फतहनगर - सनवाड

प्रतियोगिताओं में किया श्रेष्ठ प्रदर्शन,वासनीमाफी की तीन बालिकाएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित,ईंटाली में होगी जिला खो-खो प्रतियोगिता

फतहनगर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलाना खुर्द के विद्यार्थियों ने 68वीं जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में तीन रजत पदक एवं एक कांस्य पदक जीत कर विद्यालय एवं पंचायत का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य प्रदीपसिंह नेगी के अनुसार गौरव जोशी पुत्र रमेश जोशी (रजत), ललित गायरी पुत्र पप्पू लाल गायरी (रजत) केसर गायरी पुत्री मांगीलाल गायरी (रजत), विकास गायरी पुत्र गणेश लाल गायरी (कांस्य) पदक प्राप्त किया। कोच चंद्रभान शर्मा का विद्यालय परिवार द्वारा तिलक-उपरणा द्वारा सम्मान किया गया। खिलाड़ी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच,माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया। बच्चों का भी विद्यालय में उपरने द्वारा स्वागत किया गया। इधर फतहनगर-सनवाड़ पालिका क्षेत्र के वासनी माफी स्थित महात्मा गांधी स्कूल की तीन बालिकाओं का राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में चयन किया गया है। हाल ही में घोड़ान कलां (बड़...

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर में निकली राम रेवाड़ी में उमड़ा जनसैलाब,कड़ाहे में करवाया ठाकुरजी को स्नान

फतहनगर। शनिवार को जलझूलनी एकादशी के अवसर नगर में धूमधाम से राम रेवाड़ी निकाली गयी। कार्यक्रम में ऐतिहासिक जनसैलाब उमड़ा। राम रेवाड़ी के आयोजन को लेकर नगरवासियों में खासा उत्साह देखा गया जिन्होने आज अपना व्यवसाय बंद रख कर इस आयोजन को सफल बनाने में कोई कोर कसर नहीं रखी। अखाड़ा मंदिर से महन्त शिवशंकरदास के सानिध्य में राम रेवाड़ी में सवार हो ठाकुरजी नगर भ्रमण के लिए रवाना हुए। बैंडबाजों के साथ सुसज्जित राम रेवाड़ी को बैलगाड़ी में स्थापित किया गया। युवा श्रद्धालुओं का टोला इस गाड़ी को खींच रहा था। प्रभुश्री के वेवाण के समक्ष बैठे महन्त शिवशंकरदास निरन्तर ठाकुरजी को चंवर डुलाकर सेवा अर्पित कर रहे थे। हिमाड़िया बावजी रोड़ होते हुए राम रेवाड़र द्वारिकाधीश मंदिर पहुंची जहां से द्वारिकाधीश मंदिर की राम रेवाड़ी के साथ प्रभु नगर भ्रमण को निकले। दोनांें ही मंदिरों की राम रेवाड़ियां नया बाजार होते हुए प्रताप च...

Read More
फतहनगर - सनवाड

कला प्रदर्शनी अस्तित्व का भव्य शुभारंभ,कलाप्रेमियों ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन

उदयपुर, 14 सितंबर। सूचना केंद्र स्थित कला दीर्घा में कला प्रदर्शनी अस्तित्व का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि कश्ती फाउंडेशन की श्रीमती श्रद्धा मुर्डिया ने ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशेष अतिथि कलाधर्मी सुनील एस. लड्ढा रहे। प्रदर्शनी की कलाकार, श्रीमती मोनिका शर्मा ने मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि और सभी उपस्थित कलाकारों को सम्मानित किया। इस दौरान श्रद्धा मुर्डिया और श्री सुनील एस. लड्ढा ने अस्तित्व के माध्यम से पक्षियों, प्रकृति और पहाड़ों के संरक्षण पर जोर देते हुए चित्रों की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में आयोजक कर्ता की ओर से सभी अतिथियों को पक्षियों के लिए दाना पात्र भेंट किया गया। प्रदर्शनी को लेकर कला प्रेमियों में उत्साह है। दिनभर कला दीर्घा में लोगों की आवाजाही रही। कला प्रेमियों, शोधार्थियेां तथा आमजन ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित चित्रों का अवलोकन कर कला ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता  में उदयपुर को मिला गौरव,उदयपुर की पुलिस अधिकारी चेतना भाटी को हिंदी काव्य रत्न सम्मान

उदयपुर, 14 सितंबर। हिन्दी दिवस के अवसर पर नेपाल की पवित्र भूमि लुंबिनी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट रचना के लिए उदयपुर की पुलिस अधिकारी श्रीमती चेतना भाटी को हिंदी काव्य रत्न मानद उपाधि सम्मान प्रदान किया गया। विभिन्न देशों से रही 6742 महिला पुरुष रचनाकारों की सहभागिता नेपाल भारत मैत्री सम्बंध मजबूत बनाने, देवनागरी लिपि के सरंक्षण, हिंदी भाषा को नेपाल भारत की मैत्री भाषा बनाने तथा हिंदी के रचनाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्वेश्य से प्रसिद्ध संस्था शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा ऑनलाइन आयोजित की गई। कविता में नेपाल, भारत, कनाडा, अमेरिका, आस्ट्रेलिया तथा तंजानिया से 6742 महिला पुरुष रचनाकारों की सहभागिता रही है। सहभागिता व्यक्त करने वालों में 16 बर्ष के बालकों से लेकर 75 बर्ष के वयोवृद्ध र...

Read More
फतहनगर - सनवाड

दो दिवसीय अखिल भारतीय काव्य समागम एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी,लेकसिटी में आज से बरसेगा काव्य और विचार अमृत

उदयपुर, 14 सितंबर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग, साहित्य विकास परिषद अहमदाबाद व अखिल भारतीय साहित्य परिषद चित्तौड़ प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में अखिल भारतीय काव्य समागम 2024 एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 15 व 16 सितंबर को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में होगा। कार्यक्रम के आयोजक कपिल पालीवाल ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन के तहत विभिन्न सत्रों में आयोजित काव्य गोष्ठी में देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिष्ठित कवि काव्य पाठ करेंगें। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजन का उद्घाटन सत्र 15 सितंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगा। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत होंगे। अध्यक्षता एमएलएसयू की कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा करेंगी जबकि विशिष्ट अतिथि समाजेसवी रविन्द्र श्रीमाली, कश्ती फाउण्डेशन की प्रमुख व समाजसेवी श्रीमती श्रद्धा मुर्डि...

Read More
फतहनगर - सनवाड

नवनियुक्त कार्मिकों का होगा सम्मान, मुख्यमंत्री करेंगे संवाद,एडीएम प्रशासन ने ली मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव की तैयारी बैठक

उदयपुर, 14 सितम्बर। राजकीय सेवाओं में नवनियुक्त कार्मिकों के सम्मान के लिए आगामी 17 सितम्बर को प्रस्तावित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव की तैयारी बैठक शनिवार को जिला कलक्टर के निर्देशन एवं एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में एडीएम चेम्बर में हुई। जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच सभागार में होगा। इसमें मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा नवनियुक्त कार्मिकों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे। बैठक में एडीएम प्रशासन श्री राठौड़ ने रोजगार उत्सव को लेकर विभाग वार नवनियुक्त कार्मिकों की जानकारी लेते हुए सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को रोजगार उत्सव में नवनियुक्त कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने संबंधित विभागों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने, कार्यक्रम के दौरान नव नियुक्त कार्मिकों का रजिस्टेªशन करने के लिए कार्मिकों की ड्यूटी लगाने...

Read More
फतहनगर - सनवाड

दी उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की वार्षिक साधारण सभा,सहकारिता की भावना से काम करते हुए आमजन को करें लाभान्वितः जिला कलक्टर

उदयपुर, 14 सितम्बर। दी उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की 66 वीं, 67वीं, 68वीं एवं 69वीं वार्षिक साधारण सभा शनिवार को राजस्थान कृषि महाविद्यालय सभागार में बैंक प्रशासक एवं जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में हुई। उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा तथा पर्यटन सहकारी समिति उदयपुर के अध्यक्ष प्रमोद सामर बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। आमसभा में बैंक कार्यक्षेत्र के जिला उदयपुर, राजसमन्द, सलूम्बर एवं प्रतापगढ जिले की धरियावद तहसील की 275 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्षगणों तथा अऋणी सहकारी समितियों के अध्यक्षगणों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर एव प्रशासन श्री पोसवाल ने कहा कि सहकारिता का मूल सिद्धान्त एक सबके लिए और सब एक के लिए है। समितियां सहकारिता के इस ध्येय को अंतर्मन में रखते हुए कार्य करें तथा आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं तथा ब...

Read More
फतहनगर - सनवाड

जल की बूंद-बूंद कीमती, जल संरक्षण सामूहिक उत्तरदायित्व,गोगुंदा के राणेराव तालाब पाल पर हुआ जिला स्तरीय जल महोत्सव

उदयपुर, 14 सितंबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार देवझूलनी एकादशी के पवित्र अवसर पर शनिवार को प्रदेशभर में राजस्थान जल महोत्सव मनाया गया। इसके तहत जलाशयों पर पूजा अर्चना करते हुए आमजन को जल का महत्व बताते हुए उसके संरक्षण का आह्वान किया। इसी क्रम में उदयपुर में जिला स्तरीय जल महोत्सव गोगुन्दा पंचायत समिति अंतर्गत राणेराव तालाब गोगुन्दा मंे आयोजित हुआ। इसमें अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों सहित आमजन ने सहभागिता निभाई। राणेराव तालाब पाल पर हुए कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी हेमेंद्र नागर सहित अन्य ने जल की विधिवत् पूजा अर्चना कर आरती की। मुख्य अतिथि उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली ने कहा कि जल की बूंद-बूंद कीमती है, हम सभी को जल के महत्व को समझना होगा और इसे सहेजना होगा। हम लोग ख...

Read More
फतहनगर - सनवाड

गुलाब ग्लोरी में गणेश महोत्सव एवं मूर्ति निर्माण प्रतियोगिता का किया आयोजन

फतहनगर। गुलाब ग्लोरी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फतेहनगर में गणेश चतुर्थी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। 10 दिनों तक चलने वाला यह त्यौहार 7 सितंबर को धूमधाम से शुरू हुआ है, जिसमें सभी छात्र और शिक्षक सक्रिय रूप से शामिल हैं। पूजा, आरती और 56 भोग का प्रसाद इस त्यौहार का हिस्सा है।आज कक्षा 5 से 8 तक के छात्रों ने स्कूल परिसर में मूर्ति बनाने की प्रतियोगिता में सक्रिय रूप से भाग लिया, जिसमें उन्होंने भगवान गणेश के प्रति अपनी रचनात्मकता, उत्साह और भक्ति दिखाई। यह एक भव्य आयोजन था, जहाँ शिक्षकों ने हर कदम पर निगरानी रखी। छात्रों ने रंगीन मिट्टी का इस्तेमाल किया और मूर्तियों को बनाने के लिए विभिन्न सामग्रियों का इस्तेमाल किया। युवा कारीगरों को अपनी रचनात्मकता का उपयोग करते हुए काम करते देखना एक अद्भुत नजारा था। गणेश मूर्ति प्रतियोगिता में कक्षा 7 व 8 में मोहित साहू प्रथम, दिव्या व ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतह एकेडमी के लक्ष्यराज का वाॅलीबाल में राज्य स्तर पर चयन,जिला स्तर पर टीम रही उपविजेता

फतहनगर। स्थानीय विद्यालय फतह एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय, फतहनगर की वॉलीबॉल टीम(14 वर्ष) 68वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उपविजेता रही। टीम को विधायक प्रतापलाल भील द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई। निदेशक अजय जैन ने बताया कि पहली बार फतह एकेडमी से जिला स्तर पर टीम भेजी गई व पहली ही बार में टीम ने फाइनल खेला। वेद प्रिया भटेवर टीम को शानदार टक्कर दी। 2-2 की बराबरी के बाद फाइनल सेट में 15-10 से भटेवर टीम विजेता रही। हर्ष का विषय यह रहा कि फतह एकेडमी के कक्षा 7 के विद्यार्थी लक्ष्यराज दमामी पुत्र टिंकल दमामी का चयन राज्य स्तर पर किया गया। लगभग 64 टीमों में से मात्र 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया। कोच गौरी शंकर कुमावत के शानदार मार्गदर्शन में टीम को तैयार किया गया था। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

सिंगल यूज प्लास्टिक छोड़ कपड़े की थैली अपनाए

फतहनगर। महावीर इंटरनेशनल दरीबा द्वारा उच्च प्राथमिक स्कूल लडपचा में स्कूल प्रांगण में प्रार्थना के पश्चात अध्यापक राजकुमार शर्मा एवं संस्था के संभागीय सचिव निर्मल सिंघवी ने बच्चो को समझाया कि किस तरह इस प्लास्टिक को धीरे धीरे अपने जीवन में कम करके पर्यावरण को शुद्ध किया जा सकता है।सिंगल यूज प्लास्टिक किस तरह मानव जीवन, पशुओं और पर्यावरण के लिए खतरा है। यह प्लास्टिक अपने जीवन को कैसे प्रभावित करता है। थैली गो माता खाती है तथा उसके पिताशय में जमा होकर मौत के मुंह तक पहुंच जाती है। धरती पर फेलने के कारण बारिश का पानी जमीन के अंदर नही पहुंच पाएगा तो कुए में पानी नही जा पायेगा जिससे फसल नही होगी और हमारे लिए पेयजल की समस्या हो जायेगी। इसको जलाने से जो धुआं निकलता है वो अपने सांस के साथ फेफड़ों को प्रभावित करता है और कैंसर तक पहुंचा सकती है। प्लास्टिक थैली में चाय लाकर चाय पीने में भी केंसर ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

दीपक पुष्करणा उदयपुर देहात युवा कांग्रेस जिला महासचिव नियुक्त

उदयपुर। राजस्थान यूथ कांग्रेस वरिष्ठ के राष्ट्रीय सचिव राजस्थान युवा कांग्रेस प्रभारी मोहम्मद शाहिद,सह प्रभारी अरुण महाजन, प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र मुंड,प्रभारी सतवीर चैधरी के निर्देशानुसार जिला प्रभारी अतुल सरगिया, जिलाध्यक्ष रौनक गर्ग,जिला कार्यकारी अध्यक्ष बालू भील ने उदयपुर देहात की कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए दीपक पुष्करणा को उदयपुर देहात युवा कांग्रेस का जिला महासचिव नियुक्त किया है। इस नियुक्ति पर पुष्करणा के मित्रों एवं शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रदेश पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

अतिक्रमण हटवाने अधिकारियों ने किया अवलोकन

फतहनगर। पालिका क्षेत्र में सनवाड़ छात्रावास से सनसिटी होते हुए हिरावास बाईपास चित्तौड़-उदयपुर नेशनल हाईवे तक व अम्बेश काॅलोनी व सोनीजी की बाडी एवं अन्य विभिन्न स्थानो पर अतिक्रमण हटवाने हेतु व सडको का निर्माण कार्य शुरू करवाने हेतु अधिकारियों द्वारा अवलोकन किया तथा सब्जी मंडी फतहनगर को अन्यत्र शिफ्ट करने पर विचार किया गया। मौका अवलोकन के दौरान अधिशासी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली, पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया,पूर्व पालिकाध्यक्ष व पार्षद सुनिल डांगी,पार्षद गजेन्द्रसिंह रावल, वरिष्ठ प्ररूपकार हेमन्त मालवीय,कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक भगवत सिंह चुण्डावत,रेवन्त सिंह झाला, आशिक हुसैन, दिनेश पालीवाल आदि पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

वासनीमाफी की बालिकाओं ने लगातार जीता वाॅलीबाल प्रतियोगिता का खिताब

फतहनगर। फतहनगर-सनवाड़ नगरपालिका क्षेत्र की वासनीमाफी स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की बालिकाओं ने लगातार चैथे वर्ष वाॅलीबाल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एवं टीम कोच प्रकाश जगरवाल तथा टीम इंचार्ज मंजु पालीवाल ने बताया कि घोड़ान कलां बड़गांव में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता में 14 वर्ष आयु वर्ग में विद्यालय की बालिकाओं ने संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में सीपीएस स्कूल उदयपुर को सीधे सेटों में 3-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। लगातार चैथे वर्ष इन बालिकाओं ने अपना खिताब बचाए रखा। बालिकाओं की इस उपलब्धि पर वासनीमाफी के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

चंगेड़ी में महर्षि दधीचि का जन्मोत्सव मनाया

फतहनगर। समीपवर्ती चंगेड़ी में महर्षि दधीचि आश्रम में महर्षि दधीचि का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमे दाधीच समाज के लोगों ने भाग लिया।इस आयोजन में दाधीच समाज के वृद्धजनों ने दधीचि के जीवन के बारे में विस्तार से बताया। समाज के महिला एवं पुरूष उपस्थित रहे जिन्होने पूजा अर्चना की एवं महाआरती के बाद भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फतहनगर थानाधिकारी दुर्गाप्रसाद दाधीच का आतिथ्य मिला। कार्यक्रम में व्यवस्थापक मनोहर शंकर गौड़ व कमला शंकर दाधीच रहे। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष अशोक जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त जानकारी अभिषेक दाधीच ने दी। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

व्याख्याताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

फतहनगर। रेसला प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर मावली ब्लाॅक के व्याख्याताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री एवं निदेशक के नाम का एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौंपा।इस ज्ञापन के जरिए व्याख्याताओं ने ओपीएस जारी रखने,शेष उप प्राचार्य का पदस्थापन शीघ्र करने,नव क्रमोन्नत विद्यालयों में व्याख्याता के नए पद सर्जित करने,वेतन कटौती को पुनः बहाल करने,द्वितीय श्रेणी से व्याख्याता पद पर डीपीसी करने एवं शिक्षकों को विभिन्न गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखे जाने की मांगे की। ज्ञापन देने वालों में ब्लाॅक अध्यक्ष पुष्करलाल लोहार,महामंत्री राजेन्द्रसिंह झाला,सीबीईओ कार्यालय मावली से संदर्भ व्यक्ति पंकज जोशी, सोहनलाल बुनकर,विमल जोशी सहित दो दर्जन से अधिक व्याख्याता उपस्थित थे। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

जेवाणा में बिजली की लाइन टूटी,चपेट में आई आधा दर्जन भैसों की मौत,पूर्व सरपंच ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

फतहनगर। फतहनगर थानान्तर्गत जेवाणा में गुरूवार को बिजली की लाइन के टूट जाने से उसकी चपेट में आकर आधा दर्जन भैंसों की मौत हो गयी।ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच देवकिशन लौहार ने बताया कि उसकी भैंसे खेत पर चर रही थी। अचानक पास के एक खंभे पर तार टूटा जिससे उसके खेत में से गुजर रही हाई वाल्टेज की लाइन के तार नीचे हो गए तथा दो भैंसों को वे तार छू गए जिससे दोनों भैंसों ने दम तोड़ दिया। इसी दरम्यान दूसरी चार भैंसे भी उनके नजदीक आकर इसकी चपेट में आ गयी तथा वे भी मौत का ग्रास बन गयी। खेत पर और भी भैंसे चर रही थी जिन्हें पत्थर फैंक कर दूर भगाया अन्यथा और भैंसे भी मर जाती। जेवाणा जी.एस.एस पर फोन किया लेकिन वहां कार्यरत व्यक्ति ने काॅल अटेंड नहीं किया। यदि समय रहते विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाती तो चार भैंसे बच सकती थी। पूर्व सरपंच ने आरोप लगाया कि लाइन पुरानी थी जिससे पिछले दिनों एक कनेक्शन किया गया। ...

Read More