यह जानकारी देते हुये उदयपुर के मावली तहसील स्थित एस.आर.एम. गु्रप के चेयरमेन रतन सिंह झाला ने बताया की वर्तमान समय में कोरोना वायरस से बनी परिस्थितियों का सामना करने तथा जरूरतमंदों की सहायता के लिये प्रधानमंत्री केयर्स फन्ड के लिये एस.आर.एम. गु्रप के द्वारा 25 लाख रू का चेक चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी के माध्यम से प्रधानमंत्री केयर्न फन्ड के लिये दिया गया। इसमें एसआरएम ग्रुप के कर्मचारियों के द्वारा 11 लाख की मदद की गयी तथा एस.आर.एम. ग्रुप के अपने नीजी खाते से 14 लाख की राशि का सहयोग किया है।
इसके साथ ही जरूरतमदो के लिये एस.आर.एम. ग्रुप चेयरमेन रतन सिंह झाला, प्रबन्ध निदेशक हिम्मत सिंह झाला के निर्देशन में खाद्य सामग्री एवं रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं के 2000 पैकेट को वितरण करने हेतु गाड़ीयों को सांसद जोशी एवं एस.आर.एम. प्रबन्धन के द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया, इसमें प्रत्येक पैकेट में 17.5 किलोग्राम खाद्य सामग्री समेत दैनिक आवश्यकता की वस्तुऐं हैं जिनको मावली तथा वल्लभनगर विधानसभा में वितरित किया जायेगा।
गौरतलब हैं की इससे पुर्व भी एस.आर.एम. ग्रुप के चेयरमेन रतन सिंह झाला, प्रबन्ध निदेशक हिम्मत सिंह झाला के नीजी खाते से 21 लाख रू की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिये दि गयी है। इसके साथ ही एस.आर.एम. गु्रप के द्वारा विगत 2 दिनों में 600 से अधिक खाद्य सामग्री एवं रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं के कीट मावली तथा वल्लभनगर विधानसभाआें में उपखण्ड अधिकारी के मार्फत वितरित किये जा चुके हैं, साथ ही जहॉ भी लोगों को ठहराया गया हैं ऐसे स्थल सिंघानिया विश्वविद्यालय एवं गीतांजली कॉलेज में सुबह शाम दुध की व्यवस्था भी एसआरएम ग्रुप के द्वारा की गयी है।
प्रधानमंत्री केयर्स फन्ड मे 25 लाख रू. के चेक देते समय व आवश्यक सामग्री के पैकेट की गाड़ी को झंडी दिखाते समय एसआरएम गु्रप चेयरमेन रतन सिंह झाला, एसआरएम स्कुल निदेशक उमेश शर्मा, जीवन सिंह राव तथा नरेन्द्र सिंह आसोलिया उपस्थित रहे।
—