देश प्रदेश

मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय :आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को मिली बड़ी राहत

जयपुर, 15 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने रोजगार के लिए आशान्वित अभ्यर्थियों के लिए राहत प्रदान की है। अब ऐसे अभ्यर्थी जो किन्हीं कारणों से आवेदन की अंतिम तिथि तक जारी प्रमाण-पत्र (ओबीसी/एमबीसी/ईडब्ल्यूएस) प्रस्तुत नहीं कर पाए उन्हें नौकरी से वंचित न किया जाकर एक शपथ-पत्र लिखवाकर नौकरी प्राप्त करने का अवसर दिया जाएगा। श्री गहलोत द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। राज्य सरकार द्वारा शिथिलन देते हुए निर्णय लिया गया है कि यदि अभ्यर्थी द्वारा अंतिम तिथि के पश्चात का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया जाता है तो इस आशय का एक शपथ-पत्र लिखवाया जाएगा तथा उसे प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से इस वर्ष हुई विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के अनेक अभ्यर्थी लाभान्वित होंगे। उल्लेखनीय है कि पूर्व में 20 जनवरी 2022 को जारी परिपत्र के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के प

Read More
देश प्रदेश

सहायक नगर नियोजक के 43 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी

10 अक्टूबर से 9 नवंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा मंगलवार को नगर नियोजन विभाग में सहायक नगर नियोजक के कुल 43 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। आयोग सचिव श्री एचएल अटल ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा 10 अक्टूबर से 9 नवंबर 2022 की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर आयोग द्वारा मूल्यांकन में स्केलिंग/मोडरेशन/ नॉर्मलाइजेशन पद्धति को अपनाया जा सकेगा। अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण एवं अन्य विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञापन का अवलोकन करें। ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन अभ्यर्थियों को आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https:@rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एस.एस.ओ पोर्टल के सिटीजन ऐप्स  में उपलब्ध रिक्रूटमें...

Read More
फतहनगर - सनवाड

आज सेलिब्रिटी नाइट तो कल होगा रावण दहन

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। पालिका प्रशासन के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय दशहरा महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को स्टार सेलिब्रिटी नाइट का आयोजन होगा। पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस महक चहल व निकिता रावल के अलावा विभिन्न ग्रुप के कार्यक्रमों की प्रस्तुती होगी। नाइट कार्यक्रम शाम सवा सात बजे शुरू हो जाएगा। महोत्सव के तीसरे एवं अंतिम दिन बुधवार को रावण, कंुभकरण एवं मेघनाद के पुतलों को आतिशी दहन होगा। शाम 4 बजे अखाड़ा मंदिर फतहनगर से स्कूल ग्राउण्ड तक राम, लक्ष्मण एवं हनुमान की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा के पहुंचने के बाद 6 बजे आतिशबाजी का कार्यक्रम होगा। आतिशबाजी समापन के बाद पुतलों को आग के हवाले किया जाएगा।

Read More
फतहनगर - सनवाड

चंगेडी ग्राम सभा: मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा की दी जानकारी

फतहनगर. गांधी जयंती के अवसर पर निकटवर्ती चंगेडी  में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा में मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना की ग्रामीणों को जानकारी दी गई. इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती सुमित्रा देवी जाट, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक ग्राम विकास अधिकारी हस्तीमल वडाला, एएनएम पुष्पा रेगर, सरपंच प्रतिनिधि भगवती लाल जाट, संपत लाल सोनी, पंचायत क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा ग्रामवासी उपस्थित थे.

Read More