http://www.fatehnagarnews.com उदयपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता,पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी ने मेवाड़ राजपरिवार के वरिष्ठतम् सदस्य अरविन्दसिंह मेवाड़ के देवलोकगमन पर शोक व्यक्त किया है। जोशी ने कहा है कि विभिन्न अवसरों पर आपका व आपके पिताश्री महाराणा भगवतसिंह जी का सानिध्य मिला। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक मा. लक्ष्मणसिंह जी शेखावत (भैय्याजी) के प्रयासों से महाराणा भगवतसिंह जी व संघ के द्वितीय सरसंघचालक श्री गुरुजी की भेंट हुई और और वे 1964 में विश्व हिन्द परिषद् में जुड़ गये और 1969 में विहिप के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। महाराणा भगवतसिंह जी विहिप व संघ की पद्धति में इतने समरस हो गये कि उन्होनें 1965 में अहमदाबाद में विश्व हिन्दू परिषद् के एक आयोजन में सामान्य व्यक्ति की तरह सादी दरी पट्टी पर बैठकर पंगत में पत्तल में भोजन किया। 1984 में जब महाराणा साहब भगवतसिंह जी का देवलोकगमन
Read MoreTag: Udaipur
उदयपुर। राज्य सहकारी चुनाव प्राधिकरण जयपुर के आदेश से उदयपुर सहकारी भूमि विकास बैंक के प्रतिनिधि निकाय के सदस्य के निर्वाचन के 58 वार्डो के नाम निर्देशन पत्र की प्राप्ति, जांच और नाम वापसी के पश्चात स्थिति स्पष्ट हो गई है । भूमि विकास बैंक उदयपुर, निर्वाचन अधिकारी, अनिमेष पुरोहित ने बताया कि 6 वार्डो में कोई नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं होने से ये वार्ड रिक्त रहेंगे. पुरोहित ने बताया कि 19 वार्डो से 21 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं (सूची ब) शेष 33 वार्डो के लिए वार्ड वार चुनाव दि 20 जून 2023 को निर्वाचन संबंधित मतदान केन्द्रों पर 9से 5बजे होगा एवं मतगणना दि 21-6-23को केन्द्रीय सहकारी बैंक प्रताप नगर प्रधान कार्यालय पर होगी । ------- ...
Read Moreउदयपुर 3 अक्टूबर। उदयपुर जिले में गोवंश को लंपी वायरस से बचाने के लिए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के मार्गदर्शन में विशेष अभियान जारी है। इसी कड़ी में जिला कलेक्टर की पहल पर आयुर्वेद विभाग ने जात्यादी तेल तैयार किया है। विभागीय अधिकारियों ने सोमवार को जात्यादी तेल का एक केन जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को सौंपते हुए इसके निशुल्क वितरण की शुरुआत की। जिला कलक्टर मीणा ने कहा कि नवरात्रि के समय गाय की सेवा पुण्य का कार्य हैं। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को स्वप्रेरणा से जनसहभागिता, स्वयं सेवी संस्थाओं, समाजसेवकों, गौ सेवकों से अभियान से जुड़ने की अपील की। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी वैद्य शोभालाल औदीच्य की देखरेख में राजस्थान गौ सेवा समिति के कैलाश राजपुरोहित, चंद्रप्रकाश सुराणा व अन्य सदस्यों तथा आयुर्वेद विभाग की टीम ने जात्यादि तेल का निर्म
Read Moreनगर निगम हर बार गायों को सम्भाल नही सकती है। तो मरवाने का काम क्यो कर रही है उदयपुर/पवन जैन पदमावत । नगर निगम उदयपुर की घोर लापरवाही से काइन हाउस से केवड़े की नाल में छोड़े गए 250 गो वंश के मामले में अंतराष्ट्रीय गो सेवा के जिला अध्यक्ष शुरवीर कोटडा, महामंत्री दिनेश औदिच्य ने तितरडी अम्बा माता गाटी काईन हाउस जाकर मौके की जानकारी ली साथ ही उच्च अधिकारियों से बात की, अगर बार बार इस प्रकार की लापरवाही सामने आ रही है तो वहां के कर्मचारियों को अतिशीघ्र हटा देना चाइये ओर नए कर्मचारियों को लगा देना चाइये देश मे कोविड के चलते काफी लोग बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं और ये इनकी मर्जी से गो सेवा समिति चला रहे हैं तो बहुत गलत है, रही बात चारे की तो नगर निगम एक महीने में 8 से 10 लाख का चारा गास आखिर खिला किसको रहे हैं पशू आहार दवाइयों आदि के नाम की लूट मचा रखी है, गो माता के लिए पूरा देश आज सेवा कार्य
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। आज सुबह अचानक यहां का मौसम बिगड़ गया है। आसमान में बादल छा गए तथा देखते ही देखते बिजलियां कड़कने लगी और सर्द हवाओं के साथ बारिश की बौछारें गिरने लगी। इन बौछारों से सड़के तर हो गई। इसके बाद मौसम सर्द हो गया।
Read Moreमावली.आज उपखंड अधिकारी रमेश सिरवी की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय सभी विभागों की मीटिंग हुई जिसमें कोरोना को लेकर दिशा निर्देश प्रदान किए गए. संबंधित पीईईओ मुख्यालय पर ही रहते हुए कोरोनावायरस महामारी के संक्रमण के बचाव के अभियान का नेतृत्व करें तथा पंचायत स्तर पर निगरानी दल से समन्वय बनाकर सुनिश्चित करें कि जो व्यक्ति क्वॉरेंटाइन में है उसकी कड़ी निगरानी हो. वह घर पर ही रहे. अगर वह सहयोग नहीं करता है तो उसकी सूचना देवें । निगरानी दल की जिम्मेदारी है कि जिन परिवारों को खाद्यान्न की जरूरत है उसकी सूचना ग्राम विकास अधिकारी एवं पीइइओ को देवें ताकि खाद्यान्न की पूर्ति हो सके. इसके लिए कोई अलग से दल नहीं लगाया जावे । लोक डाउन की पूर्ण पालना करे। खाद्यान्न एवं सब्जी की दुकानें प्रातः 7:00 से 12:00 बजे तक ही संचालित हो यदि ड्यूटी पर कोई साथी शिक्षक गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं उसे ड्यूटी से शिथिलता ...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर .संपूर्ण विश्व में कोरोना महामारी के चलते मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है .अब तक वर्ल्ड रिपोर्ट के अनुसार 23000 से भी अधिक मौतें कोरोना से हो चुकी है इतना ही नहीं संक्रमित लोगों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है अब तक 500000 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं .संक्रमण दुनिया के 198 देशों में फैल चुका है .इटली में एक ही दिन में 712 लोग मारे गए हैं. जबकि स्पेन में 498 लोगों की मौत हुई है. इटली में क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर जेल की घोषणा की गई है. पोप फ्रांसिस का करीबी भी कोरोना संक्रमित पाया गया है .ब्रिटिश राजनयिक की हंगरी में कोरोना से मौत हो गई. भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में भी निरंतर इजाफा देखने में आया है अब तक 719 लोग संक्रमित पाए गए हैं वही 16 लोगों की इस से मौत हो गई है. आज 62 नए मामले सामने आए .राहत की खबर यह है कि इन लोगो
Read More